Force Gurkha 5 Door: जिम्नी और थार को टक्कर देने आ रही गूरखा 5 डोर, फोर्स कंपनी की इस गाड़ी के पहले भी बहुत से लिक्स सामने आए हैं और कई बार पेपर से लिपटी छलावे के साथ इस कार को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है लेकिन अब फाइनली गुरखा फाइव डोर का टीचर कंपनी ने रिलीज कर दिया है जो कि उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है यह गाड़ी बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च हो जाएगी, टीचर के बाद इसके लुक और फिचर्स को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम बात करेंगे फोर्स गुरखा 5 डोर के बारे में जिसमें हम इस गाड़ी के फीचर्स, डिजाइन, इंटीरियर, स्पेसिफिकेशंस, इंजन और कीमत के बारे में बात करेंगे तो बने रहिएगा आज के इस शानदार तड़पते भड़कते आर्टिकल में शुरू से लेकर अंत तक।
Force Gurkha 5 Door Design.
अगर नजर डाली जाए इस गाड़ी की डिजाइन पर तो कंपनी ने इस गाड़ी को काफी शानदार और अट्रैक्टिव लुक दिया है इस कार में नया एलइडी प्रोजेक्टर हैडलाइट, एलइडी डीआरएल देखने को मिल जाता है साथ ही एकदम स्मूथ फिनिशिंग के साथ साइड प्रोफाइल में 18 इंच के एलॉय व्हिल दिए गए हैं वही इस गाड़ी में पांच डोर और कंपनी ने इस कार को इस तरह डिजाइन किया है यह गाड़ी रोड के साथ-साथ उबड़ खाबड़ रास्तो पर भी बड़ी आसानी से चलाई जा सकती है साथ ही पीछे की तरफ एक स्पेयर व्हील भी देखने को मिलने की उम्मीद है।

Force Gurkha 5 Door: इंटीरियर और धाकड़ फिचर्स.
कंपनी की यह कार पिछली गुरखा 3 डोर का ही एक विकसित रूप है यह गाड़ी 7 सीटर है जिसमें कोई भी फैमिली मजे के साथ ट्रावेल कर सकती है इस कार में तीन सीट्स रो है, जिसमें से सेकंड रो में एक बेंच सीट और आर्म रेस्ट देखने को मिल जाते हैं वहीं तीसरी रो में एक कैप्टन सीट दी जाएगी साथ ही यह गाड़ी कई शानदार पिक्चर्स के साथ लाॅन्च होगी जैसे डिजिटल कलर्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सामने की तरफ पावर विंडो, डुएल कलर इंटीरियर थीम, बड़ी टच स्क्रीन, मैन्युअल हैंड ब्रेक्स, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और गीयर लिवल के पीछे क्युबी हॉल जैसे पिक्चर्स देखने को मिल जाते है।

Force Gurkha 5 Door Engine.
वहीं अगर बात की जाए इस गाड़ी के इंजन की तो कंपनी ने इस गाड़ी में 2.6 लीटर का डीजल इंजन दिया है जो की 90 bhp की ताकत और 250 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है वही इस गाड़ी से आप कड़ी से कड़ी ऑफ रोडिंग भी करवा सकते हैं यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा और साथ ही कंपनी 4WD के साथ लो रेंज ट्रांसफर भी देने वाली है इस गाड़ी को युवाओं द्वारा आपको पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी भारी रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। अगर बात की जाए इस शानदार गाड़ी के माइलेज की तो यह कार 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने के कैपेबल है।
Force Gurkha 5 Door Price & Launch Date.
गुरखा 5 डोर 2024 की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन कुछ एक्सपर्ट वेबसाइट्स के मुताबिक इस कार के लाॅन्च होने के बाद आप लगभग इसे 16 लाख की कीमत में खरीद पाएंगे इस कार को 15 अगस्त 2024 तक लाॅन्च करने की आशा जताई जा रही है।
Force Gurkha 5 Door: FAQ (लोगो के कुछ सवाल )
Q. फोर्स गुरखा 5 डोर में कितने एयरबैग दिए जाते हैं?
कंपनी की तरफ से फोर्स गुरखा 5 डोर के टॉप मॉडल में टोटल 2 एयरबेग्स दिए जाते हैं पैसेंजर और ड्राइवर के लिए.
Q. Force Gurkha 5 Door टॉप स्पीड और माइलेज कितना है?
फोर्स कंपनी की यह कार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है साथ ही यह गाड़ी 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Q. क्या फोर्स गुरखा 5 डोर में 4×4 मोड मिलता है?
फोर्स गुरखा 5 डोर में डीजल इंजन के रूप में 2596 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जिसके साथ 5 स्पीड मैन्युअल गियर सिस्टम और 4×4 ड्राइव ऑप्शन भी दिया गया है।
Q. फोर्स गुरखा 5 डोर भारत में कब लाॅन्च होगी और कीमत कितनी रहेगी?
आपको बता दे की यह ऑफरोडिंग एसयूवी भारत में कंपनी की तरफ से 2 मई को लॉन्च की जा चुकी है इसकी भारत में कीमत 18 लाख रुपए हैं।