आ गई तगड़े इंजन, माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ Royal Enfield Scram 411.

Royal Enfield Scram 411: वैसे तो आए दिन कई गाड़ियां भारतीय बाजारों में दस्तक देती रहती है जैसे की कोई मूवी फ्लॉप या हिट होती है वैसे ही सभी बाइक्स में फ्लॉप-हिट का तगड़ा कंपटीशन रहता है हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक लॉन्च की थी, जिसका नाम Royal Enfield Scram 411 है। जिसके लिए लोगों द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला, इस बाइक को भारतीय बाजारों में 7 बेहतरीन कलर ऑप्शंस के साथ लाॅन्च किया गया है वहीं यह बाइक तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में आती है।

तो आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम बात करेंगे रॉयल एनफील्ड की नई चमचमाती बाइक रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के इंजन, दमदार माइलेज, सोकर या कहे सस्पेंशन और साथ ही लास्ट में इस बाइक के फीचर्स और कीमत की भी बात करेंगे। तो बने रहिएगा हमारे इस बेहतरीन आर्टिकल में शुरू से लेकर अंत तक।

 

Royal Enfield Scram 411: धाकड़ सुविधाएँ.

अगर बात की जाए इस धाकड़ बाइक के फिचर्स की तो इस बाइक में सामने की तरफ डिजिटल ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर देखने को मिल जाता है साथ ही एयर फिल्टर एलिमेंट, डिजिटल टेकोमीटर और वही सामने की तरफ ब्राइट हैलोजन हेडलाइट और पीछे की तरफ टेल लाइट, बल्ब टर्न सिंगल लैंप जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाती है साथ ही इस बाइक का कुल वजन 185 किलोग्राम है और इस नई बाइक की सीट की ऊंचाई 788 मिली मीटर तक है। यह बाइक देखने में काफी शानदार है लेकिन इस बाइक में कोई भी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट नहीं दिया गया है।

Royal Enfield Scram 411

 

Royal Enfield Scram 411: धाकड़ इंजन.

वैसे तो इसमें कोई शक नहीं की रॉयल एनफील्ड की हर बाइक दमदार इंजन और माइलेज के साथ आती है इस बाइक में कंपनी की तरफ से फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 24.31 ps की ताकत और 6500 आरपीएम की ज्यादा से ज्यादा पावर जेनरेट कर सकता है। साथ ही यह इंजन 32nm का टॉक और 4250 प्लस माइनस 250 आरपीएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है।

royal enfield scram 411 engine and speed

 

वही इस बाइक में कंपनी की तरफ से 15 लीटर का बिग साइज फ्यूल टैंक दिया गया है जो की एक बार फुल होने पर कई मील तक बाइक को दौड़ा सकता है इस बाइक में पांच स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिल जाते हैं वही साथ ही यह बाइक 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सड़कों पर भाग सकती हैं, इस बाइक में काफी अच्छी हाइट देखने को मिल जाती है जिससे आप इस बाइक से ऑफ रोडिंग भी कर सकते हैं।

 

Royal Enfield Scram 411: Brakes & Suspensions.

इस बाइक में कंपनी ने काफी अच्छे ब्रेक्स और सस्पेंशन दिये है इस बाइक में सामने और पीछे की तरफ डुएल चैनल एप्स के डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं वहीं अगर बात की जाए इस बाइक के सस्पेंशन की तो इस बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक लीकेंड का सस्पेंशन दिया गया है।

 

Royal Enfield Scram 411: Mileage.

तो फाइनली अगर बात की जाए इस बाइक के तगड़े माइलेज की तो यह बाइक 33.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो कि एक बेहतरीन माइलेज माना जा सकता हैं, शायद ही इस रेंज में ऐसा माइलेज किसी दूसरी बाइक में देखने को मिल सकता है।

 

Royal Enfield Scram 411: कीमत.

तो अब वह वक्त आ चुका है जिसका आप बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो अब बात करते हैं इस बाइक की कीमत के बारे में तो इस बाइक को कंपनी की तरफ से तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया हैं जिसमें से पहले लो वेरिएंट की कीमत 2,06,234 रूपए हैं वहीं दूसरे मिडिल रेंज वेरिएंट की कीमत ₹2,8,257 रुपए हैं और अगर बात की जाए सबसे टॉप वैरियंट की कीमत की तो यह बाइक आपको 2,11,984 रुपए में देखने को मिल जाती है।

 

Royal Enfield Scram 411: FAQ (कुछ सवाल जवाब)

Q. क्या Royal Enfield Scram 411 एक छोटे राइडर के लिए बढ़िया है?

इसका जवाब काफी सिंपल है यह बाइक सोर्ट राइडर के लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती है क्योकि इस बाइक की सीट हाइट काफी छोटी है, जिससे इस बाइक को छोटी हाइट वाला आदमी भी चला सकता है। इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस काफी कम है एज कंपेयर्ड तू हिमालीयन

Q. Royal Enfield Scram 411 कीक स्टार्ट ऑप्शन है या सेल्फ स्टार ऑप्शन?

स्क्रेम 411 में कंपनी की तरफ से सेल्फ स्टार्ट और कीक स्टार्ट दोनों ही ऑप्शन मिलते हैं, किक स्टार्ट ऑप्शन होना भी एक बढ़िया बात है क्योंकि जब सेल्फ स्टार्ट काम ना करे तब यह काम आता है।

Q. रॉयल एनफील्ड स्क्रेम 411 की टॉप स्पीड क्या है?

कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में काफी बढ़िया ग्रीपी टायर्स और सस्पेंशन मिलते हैं जिससे यह गाड़ी 85 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सड़कों पर दौड़ सकती है।

 

Disclaimer: तो आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में बस इतना ही आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हमने बात की रॉयल एनफील्ड स्क्रेम 411 के इंजन, दमदार माइलेज, प्राइस, ब्रेक्स एंड सस्पेंशन और साथ ही इसके कई फीचर्स भी डिस्कस किए

Read More: जिम्नी और थार की हड्डियां चटकने आ रही फोर्स की Force Gurkha 5 Door, फिचर्स होंगे धासु चलो देख क्या-क्या होगा खास.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top