Asus zenfone 10 india: इस क्रेजी फोन के बारे में आप क्या कहेंगे ये है Asus का जेनफोन 10 जिसे लॉन्च हुए काफी समय हो चुका है लेकिन अभी तक इस फोन को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। यह फोन कुछ कुछ एसुस के पिछले स्मार्टफोन की तरह दिखाई देता है इस फोन को एक बार देखने पर नजर हटाना मुश्किल हो जाता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का धांसु कैमरा और 128 जीबी का तगड़ा स्टोरेज देती है साथ ही 30 वोट का चार्जर और 15 वोट का वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है तो चलिए देखते हैं इस फोन की पूरी डिटेल्स।
आज के इस दमदार आर्टिकल में हम बात करेंगे 2022 में रिलीज हुए एसुस zenfone 10 की जो कि अभी तक धमाल मचा रहा है इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे जेनफोन 10 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, कैमरा, प्रोसेसर, स्टोरेज, बैटरी चार्जर और साथ लास्ट में बात करेंगे इस फोन के वायरलेस चार्जर और कीमतों की, तो बने रहिएगा fresh scot के इस नए और बेहतरीन आर्टिकल में.
Asus zenfone 10 india: Design (मस्त लुक)
सबसे पहले बात की जाए अगर जेनफोन 10 की डिजाइन की तो यह फोन जैसा दिखाई दे रहा है उससे थोड़ा छोटा है यह फोन दिखने में छोटा और काफी खूबसूरत है इस फोन की बैक को यूनिक मैट टाइप फिनिशिंग के साथ बनाया गया है जो की प्लास्टिक है। इस फोन की बैक को रगड़ने पर काफी बढ़िया साउंड आती है साथ ही इस फोन को पांच कलर ऑप्शंस के साथ लाॅन्च किया गया है मिडनाइट ब्लैक, कॉमेट व्हाइट, ऑरोरा ग्रीन, इक्लिप्स रेड और स्टोरी ब्लू साथ ही इस फोन के ऊपर में एक इयरफोन जैक, नीचे चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर मिल जाता है वही इस फोन की बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है ओवरओल इस फोन का लुक काफी मस्त है।

Asus zenfone 10 india: Display & Brightness.
Zenfone10 में एसुस ने 5.9 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले का यूज किया है जो की एक अमोलेड और पंच होल डिस्प्ले है। साथ ही 1080 × 2400 का डिस्प्ले रेजोल्यूशन, 445 ppi का पिक्सल डेंसिटी और 144 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। वहीं अगर बात की जाए इस फोन की पिक ब्राइटनेस की तो यह फोन 1100 नीट्स के बढ़िया ब्राइटनेस के साथ आता है जिससे इस फोन को आप दिन और रात दोनों में आसानी से यूज़ कर सकते हैं।

Asus zenfone 10 india: Specs (सारी जानकारी)
- Colours: Aurora Green, Midnight Black, Eclipse Red, Starry Blue, Comet White.
- 5.9 inch HD+ Display with 1080×2400 Display Resolution.
- 144Hz Refresh rate and 1100 Nits Brightness.
- 50 MP Primary Camera and 32 MP front camera.
- Comes with Qualcomm Snapdragon8 generation 2 processor.
- Storage: Low variant 8GB/128GB & high variant with 8GB/256GB.
- 4,300 mah Battery, 30w charger and 15w wireless charger.
- IP69 Rating and have side fingerprint.
- Price: Low variant 71,400 rupees & high variant 75,900 rupees.
Asus Zenfone 10 India: Camera (डुअल सेटअप)
तो अब बात करते हैं इस फोन के कैमरा की, इस फोन के बैक पर दो बटन से दिखने वाले कैमरा सेट किए गए हैं जो कि इसकी खूबसूरती में पूरा योगदान करते हैं। इन क्यूट से बटन से दिखने वाले कैमरास में से प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है वही सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह दोनों कैमरास काफी बढ़िया फोटोस क्लिक कर सकते हैं वहीं अगर बात की जाए इस फोन के फ्रंट सेल्फी कैमरा की तो इस फोन में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया है। इस कैमरा से आप वीडियो कॉलिंग और सेल्फि का मजा ले सकते हैं। साथ ही इस फोन के पीछे और आगे के कैमरे से 4K. @60fps की एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है, Asus Zanfone 10 से खींचे गए फोटोज आप नीचे देख सकते है।
Asus zenfone 10 india: Processor & Storage (कितना मिलेगा स्पेस)
अब बढ़ते हैं इस फोन के प्रोसेसर और स्टोरेज की तरफ, एसुस इस फोन में 8GB रैम और 128 जीबी का तगड़ा स्टोरेज देता है वहीं इसका अपर वेरिएंट 8GB रैम और 256gb के स्टोरेज के साथ आता है इन दोनों वेरिएंट्स में केवल 4,500 रुपए की कीमत का फर्क है। वहीं अगर बात की जाए इस फोन की कनेक्टिविटी की तो यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है इस फोन में एसुस ने स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है यह फोन 2022 में लॉन्च हुआ था जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 का पावरफुल प्रोसेसर यूज किया गया है जबकि 2024 के स्मार्टफोन में भी यह प्रोसेसर बहुत कम देखने को मिलता है जिससे इस प्रोसेसर की पाॅवर का अंदाजा लगा सकते हैं।
Asus zenfone 10 india: Price & Battery – Charger.
तो फाइनली इस आर्टिकल के लास्ट में हम बात करते हैं जेनफोन 10 की प्राइस और बैटरी चार्जर की, एसुस कंपनी इस फोन में 4300 mah की नॉन रिमूवेबल बैटरी और 30 वोट चार्जर टाइप सी केबल के साथ देती है। वही 15 वोट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाता है यह फोन ip68 रेटिंग और साइड फिंगरप्रिंट के साथ आता है तो अब बात करते हैं इस 5G स्मार्टफोन की कीमतो की, यह फोन कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जिसमें से 8GB/128 जीबी वेरिएंट की कीमत है लगभग 71,400 रूपए है वह वही इस फोन के हाई वेरिएंट की कीमत है 75,900 रूपए है इन दोनों वेरिएंट्स को आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं या ऑफलाइन भी किसी मोबाइल शॉप से खरीद सकते हैं।