Bajaj Chetak electric scooter: मार्केट में धुम मचाने आ गया बजाज का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज में चलेगा 126km.

Bajaj Chetak electric scooter: बाइक्स के साथ-साथ स्कूटर का मार्केट भी उछाल में है, लोग हर दिन जानने के लिए इच्छुक रहते हैं कि आज कौन से स्कूटर लॉन्च होंगे और क्या-क्या फीचर्स रहेंगे। हर दिन कंपनी अपने स्कूटर में नए-नए बदलाव करती रहती है जिससे स्कूटर को और भी बढ़िया बनाया जा सके, अगर आपको भी बजाज का चेतक स्कूटर याद है तो आपको बता दे की इस स्कूटर को अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी लॉन्च कर दिया गया है जो की अब भारत में भी उपलब्ध हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और भारी मात्रा में खरीद भी रहे है। जिससे पता चलता है की यह कंपनी की एक और सफलता भरी कोशिश है, यह नया चेतक स्कूटर देखने में पुराने वेरिएंट के जैसा ही है पर बेहतर, क्योकि यह अब पैट्रोल से नही बिजली से दौड़ता है।

इस स्कूटर को कंपनी ने कितने कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, कैसा डिजाइन है, क्या फिचर्स मिलेंगे, कितने समय में चार्ज होगा, कितना बैकअप देगा और कितनी क़ीमत में खरीद सकेंगे सभी जानेंगे आज के इस आर्टिकल में तो बने रहिएगा शुरू से लेकर अंत
तक।

 

Bajaj Chetak electric scooter: Design (कैसा है डिजाइन).

कंपनी ने इस स्कूटर को रेट्रो मोर्डन डिजाइन दिया है, पहली बार में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में थोड़ा अलग लग सकता है लेकिन आपको बता दें कि इसे आप बजाज चेतक पेट्रोल वेरिएंट का ही एक विकसित रूप कह सकते हैं। इस नए वेरिएंट में भी पुराने वेरिएंट की तरह ही राउंड लाइट्स देखने को मिल जाती है जो इसको काफी प्यारा लुक देती है कंपनी ने इस स्कूटर का नाम ” Bajaj Chetak Scooter 2901” रखा है।

Bajaj Chetak electric scooter
Bajaj Chetak electric scooter #1

ग्राहक इस स्कूटर को कई सारे कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं जैसे ग्रे, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट, वहीं इसी का प्रीमियम वेरिएंट ब्लैक, हेज़लनट और ब्लू कलर ऑप्शन में देखने को मिल जाता है, स्कूटर का टोटल वजन 134 किलोग्राम है जिससे इसे कोई भी आसानी से संभाल सकता है साथ ही इसमें कई डिजिटल कनेक्टिविटी और फीचर्स भी उपलब्ध है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे, वही स्कूटर को फुल चार्ज होने में लगभग 5 से 6 घंटे का समय लगता है।

 

Bajaj Chetak electric scooter: Features (विशेषताएँ)

अगर बात की जाए स्कूटर के फीचर्स यानी विशेषताओं की तो स्कूटर में सामने की तरफ उपर हैंडल पर गोल स्क्रीन दी गई है जिस पर स्कूटर का चार्जिंग, स्पीड मीटर और ड्राइविंग मोड्स दिखते है साथ ही कुछ छोटी-छोटी डिटेल्स भी देखने को मिलती है। वहीं अगर बात की जाए इस स्कूटर में कितनी जगह पर सामान रखा जा सकता है तो कंपनी ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में हैंडल के नीचे एक छोटा बूट स्पेस दिया है जिसमें USB चार्जिंग पोर्ट, टूल किट और फर्स्ट एड कीट मिल जाता है वही इसमे छोटा-मोटा सामान भी रखा जा सकता है।

Bajaj Chetak electric scooter
Bajaj Chetak electric scooter #2

अगर देखा जाए स्कूटर के मेंन बूट स्पेस को तो यहां आपको थोड़ा कम स्पेस दिया गया है। इस बूट स्पेस में एक छोटी लाइट दी गई है जिससे अंदर रखे सामान को रात में भी देखा जा सकता है। जो कि ग्राहकों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है, साथ ही इस स्कूटर के बूट स्पेस को खोलने के लिए हैंडल में एक बटन दिया गया है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 स्पीड मोड के साथ आता है, इकॉनोमी मोड और स्पोर्टस मोड साथ ही रिवर्स का ऑप्शन भी मिल जाता हैं, वही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक, कॉल, ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी और फॉलो मी लाइट्स के ऑप्शन भी दिए गए हैं।

 

Bajaj Chetak electric scooter: Battery & Backup (कितने चार्ज में कितना दोड़ेगा)

अब बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी और रेंज की तो कंपनी ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.2 kwh की बैटरी का उपयोग किया है जिसे जीरो से हंड्रेड परसेंट तक चार्ज होने में लगभग 5 से 6 घंटे का समय लगता है वही एक बार फुल चार्ज होने पर यह 123 किलोमीटर तक बिना रुके दौड़ सकता है। ऐसा कंपनी का कहना है, अगर देखा जाए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड को यह स्कूटर 73 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है।

एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए लगभग तीन यूनिट बिजली का खर्च आता है और अगर एक यूनिट बिजली की कीमत 6 से 7 रुपए मानी जाए तो यह स्कूटर लगभग 20 रूपए में 80 किलोमीटर तक आराम से चलाया जा सकता है, यह स्कूटर देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही किफायती भी है।

 

Bajaj Chetak electric scooter: Price (भारतीय कीमत)

बजाज का यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो 15 कलर ऑप्शंस और 7 वेरिएंट्स में भारतीय बाजारों में अवेलेबल है। अगर आप भी स्कूटर के सभी फीचर्स और डिजाइन के दीवाने हो गए हैं और खरीदने की सोच रहे हैं तो इस स्कूटर कि एक्स शोरूम प्राइस भारत में लगभग 95,998 रुपए हैं, जो कि आपको ऑन रोड ₹1 लाख की कीमत में पड़ जाता है, वहीं अगर बात की जाए इसके दूसरे वेरिएंट “बजाज चेतक अर्बन” की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.23 लाख रूपये की कीमत के साथ और “बजाज चेतक प्रीमियम” 1.47 लाख रुपए की कीमत में पड़ जाता है।

Read More: लुक और फीचर्स के दीवाने हो जाओगे Royal Enfield Continental Gt 650 है इतनी धाँसू, चलो देखे क्या है खास।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top