Bajaj Freedom 125 CNG: आज तक आपने पेट्रोल से चलने वाली बाइक देखी होगी, बिजली से चलने वाली बाइक देखी होगी, शायद डीजल से भी चलने वाली बाइक देखी हो, लेकिन आज जो बाइक आप देखने वाले हो वो इन सब से हटके है। कई कंपनियां बहुत समय से CNG मोटर बाइक्स के प्रोजेक्ट पर वर्क कर रही थी। लेकिन बजाज मोटर्स ने यह सबसे पहले कर दिखाया है।
बजाज मोटर्स जो हमारे भारत की ही एक उच्चतर कंपनी है उनकी कई बाइक्स और कारे लोगों के बीच फेमस है और लोग खरीदना भी पसंद करते है। लेकिन हाल ही में बजाज मोटर्स ने एक इतिहास रच दिया है, बजाज की तरफ से एक नई बाइक लॉन्च की गई है जो सीएनजी पर दौड़ती है। जी हां पेट्रो या डीजल नहीं सीएनजी, इस बाइक में कंपनी की तरफ से दो फ्यूल टैंक दिए गए हैं। जिसमें से एक पेट्रोल टेंक है तो दूसरा सीएनजी, यह दुनिया की पहली सीएनजी बाइक होने वाली है इस बाइक के फोटोस आप नीचे में देख सकते हो, यह दुनिया की पहली सीएनजी प्लस पेट्रोल बाइक है।
इस बाइक का लुक, फीचर्स, माइलेज, इंजन सभी काफी जबरदस्त है तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे बजाज की इस नई बाइक बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी के बारे में, जिसमें हम इस बाइक के सीएनजी टैंक कैपेसिटी, पेट्रोल टैंक कैपेसिटी, फीचर्स, इंजन, माइलेज, कीमत और कब से इसकी बिक्री शुरू होगी सभी के बारे में बात करेंगे। तो शायद ही आपको यह आर्टिकल बीच में छोड़ना चाहिए बने रहिएगा अंत तक।
Bajaj Freedom 125 CNG: Design (शानदार लुक, बढिया रंग)
इस बाइक के टोटल भारत में तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं इन सभी वेरिएंट में 5 से 10 हजार रूपए की कीमत का फर्क है, वहीं अगर देखा जाए इस बाइक के डिजाइन को तो इस बाइक में सामने की तरफ गोल एलईडी हैडलेंप देखने को मिल जाता है वही इस सेगमेंट की सबसे लंबी सीट और सीट के नीचे एक 2Kg का सीएनजी फ्यूल टैंक मिलता है, साथ ही आगे की तरफ एक दो लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है।
इन दोनों को मिलाकर इस बाइक की रेंज काफी बढ़िया निकल कर आती है। इस बाइक को ऑन करने पर एक नॉर्मल बाइक की तरह ही साउंड आती है। कंपनी ने इस बाइक को पांच डिफरेंट कलर्स के साथ लाॅन्च किया है- ईबोनी ब्लैक, साइबर व्हाइट, रेसिंग रेड, प्यूटर ग्रे और कैरेबियन ब्लू.
Bajaj Freedom 125 CNG: Feature & Top Speed (विशेषताएं)
कंपनी ने बजाज फ्रीडम 125 cng बाइक में सामने की तरफ पर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक्स दिए हैं। वहीं अगर बात की जाए सस्पेंशन की तो आगे की तरफ टेलिस्कॉपीक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है साथ ही 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन, जो 9.4 bhp का मैक्स पावर और 9.7 nm का मैक्स टॉर्क जनरेट कर सकता है। वही इस इंजन को X गियर बॉक्स के साथ पेश किया गया है।
सामने की तरफ एलइडी हेडलैंप, वेरिएंट की सबसे लंबी सीट, रॉबस्ट टेल फ्रेम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई अन्य फीचर्स मिल जाते हैं इस बाइक को मॉडर्न और रेट्रो डिजाइन को मिक्स करके बनाया गया है वही 7 डुएल टोन कलर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलसीडी कंसोल भी मिल जाता है। इस सीएनजी बाइक पर बजाज ने 10 से 11 बार हैवी ट्रक को चढ़ाकर सब को बताया कि इस बाइक मे इस्तेमाल किए जाने वाला सीएनजी टैंक बिल्कुल भी हानिकारक नहीं है यह मुश्किल से मुश्किल कंडिशन में नही फटते, जिससे यह बाइक एक सेफ बाइक भी साबित हुई।
Bajaj Freedom 125 CNG: Tank Capacity (CNG + PETROL), Range.
जैसे कि हमने ऊपर बताया कि इस बाइक में डुअल फ्यूल टैंक मिलने वाले हैं जिसमें से पहला सीएनजी तो दूसरा पेट्रोल टैंक है। सीएनजी टैंक की कैपेसिटी 2Kg है वही पेट्रोल टेंक की कैपेसिटी 2 लीटर है, जिसको राइडर हैंडल में दिए गए बटन के थ्रू स्विच कर सकता है। इन दोनों फ्यूल टैंक्स को मिलाकर इस बाइक की रेंज को 330 किलोमीटर निकल कर आती है, इस बाइक की बिक्री शुरू हो गई है इसे सबसे पहले गुजरात और महाराष्ट्र राज्यो में डिलीवर किया जा रहा है।

Bajaj Freedom 125 CNG: Price & Launch Date.
तो लास्ट में अब बात करते हैं इस बाइक की कीमत की अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यह बाइक तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में आती है। इस बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत 95,000 रूपये वही बीच के वेरिएंट की कीमत 1 लाख 5 हजार रूपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपए तय की गई है, इस बाइक की बिक्री शुरू हो गई है और धीरे-धीरे सभी राज्यो के लोग इस बाइक को खरीद पाएंगे।
Bajaj freedom 125: FaQ
Q दुनियां की पहली CNG बाईक कौन सी है?
— Bajaj Freedom 125 दुनियां की पहली CNG पर चलने वाली बाईक है
Read More: Mahindra XUV 400: आ गई महिन्द्रा की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी, एक चार्ज में चलेगी 456 km.