Best Animated Movies in Hindi: हर किसी को एनीमेशन मूवीज देखनी है आज आप भले ही बच्चे हो या जवान, मूवीज ऐसी है कि देखे बिना रह नहीं पाओगे जिसमें कोई जाता है समुद्र पार तो किसी को बचाना है कुमंद्रा, किसी को अपनी विश पूरी करनी है तो किसी को ढूंढना है ड्रैगन। अगर आप भी यह सोचते हैं कि एनीमेशन मूवीज केवल बच्चों के लिए होती है तो आज मैं आपका यह वहम भी तोड़ने वाला हूं आज आज मैं आपके लिए 5 सबसे शानदार और मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा मूवीज लेकर आया हू।
यह मूवीज इतनी लाजवाब और एडवेंचर एक्शन से भरी हुई है कि देखे बिना रह नहीं पाओगे, तो सभी तैयार हो जाओ पांच सबसे बढ़िया एनीमेटेड मूवी देखने के लिए जिन्हें बच्चे तो क्या बूढ़े भी देखेंगे, आज के इस जानदार और धमाकेदार आर्टिकल में हम बात करेंगे मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा और शानदार मूवीज की और हां लास्ट वाली तो बिल्कुल भी मिस मत करना, चलो शुरू करते हैं।
Best Animated Movies in Hindi: Raya And The last Dragon.
यह मेरी वन ऑफ द मोस्ट फेवरेट एनीमेटेड एडवेंचर मूवी है जो की हिंदी में अवेलेबल है। राया जब छोटी होती है। तब उसके राज्य में कुछ ऐसा होता है जिससे उसका पूरा राज्य यानी कूमंद्रा पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है इसे ठीक करने के लिए राया 6 साल से एक चीज ढूंढ रही है एक शिशु ड्रैगन लेकिन उसे होशियार रहना होगा ड्रैगन मिलने से पहले, क्योंकि कोई और भी निकला है उसे ढूंढने के लिए, उसकी पास्ट की खास मित्र और सबसे खतरनाक दुश्मन नमारी, जिसकी वजह से यह सब हुआ था नमारी राया की सबसे खास दोस्त थी पर अब वह सबसे खास दुश्मन है

अब राया ड्रैगन को बहुत मुश्किलो का सामना करते हुए ढूंढ भी लेती है लेकिन कुमंद्रा को फिर से जोड़ने के लिए और अपने पापा को वापस लाने के लिए ड्रैगन आशु के पांच टुकड़ों को ढूंढना होगा जो की पांच अलग-अलग खतरनाक राज्यों में है। अब कहानी काफी एडवेंचर से भरी हुई है लेकिन कॉमेडी भी फूट-फूट कर भरी है तो बिल्कुल भी मिस मत करना।
Best Animated Movies in Hindi: Wish Dragon.
यह फिल्म भी सोना है सोना कहानी एक लड़के की है जो की एक लड़की से प्यार कर बैठता है जो कि बहुत अमीर है और हां यह उसके बचपन की फ्रेंड भी है लेकिन उसे लगता है कि वह बहुत अमीर है उसे भूल चुकी होगी और उस जैसे फटीचर से प्यार नहीं करेगी। जो की सही भी है। लेकिन अनजाने में उसे मिल जाता है उसे एक विश ड्रैगन जो कि उसकी तीन विश पूरी कर सकता है कि भाई तु चाहे जो मांग ले,
(Best Animated Movies in Hindi) अब वह लड़का क्या-क्या विश मांगता है और उन विश से क्या-क्या हंगामा होता है वह तुम्हें मूवी में ही देखना चाहिए यह मूवी भी काफी बढ़िया है देखना जरूर.

Best Animated Movies in Hindi: Super Mario Bros.
देखो 2023 में कई मूवीज रिलीज हुई मतलब कई, चाहे वो हॉलीवुड की हो या बॉलीवुड की लेकिन सुपर मारियो ब्रॉस 2023 की एक एनिमेटेड मूवी होते हुए भी कमाई के मामले में पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर थी कोई सोच भी नहीं सकता कि एक एनिमेशन मूवी इतनी तगड़ी हो सकती है ऐसा कोई भी नहीं होगा जिसने बचपन में सुपर मारियो गेम नहीं खेल हो यह मूवी इस गेम पर ही बनी है।

जिसमें मारियो का भाई किसी अजीब तरीके से गायब हो जाता है जिसे ढूंढने मारियो एक एडवेंचर पर निकलता है जिसमें मारियो की लड़ाई होती है अब तक के सबसे खतरनाक बॉस से जो कि पूरे मारियो वर्ल्ड कर पर राज करता है यह मूवी कितनी खतरनाक है यह तो आपको देखकर ही पता लग जाएगा.
Best Animated Movies in Hindi: Moana.
भाई पर्सनली बताऊं तो यह मूवी भी काफी शानदार है इस मूवी की स्टोरी बहुत ही क्रेजी है इसमें मुहाना एक लड़की है जिसका कबीला एक हरे भरे टापू यानी आईलैंड पर रहता है लेकिन किसी वजह से यह टापू धीरे-धीरे काला पड़ता जाता है जिसे ठीक करने के लिए मुहाना पहली बार समुद्र में उतरती है जहां उसे मावी को ढूंढना होगा जो कि जल और वायु का देवता है उसे ढूंढकर के टेफिती का दिल लौटना होगा जो कि मावी ने टेफिती से चोरी किया था। मावी इस फिल्म का एक बहुत ही खतरनाक कैरेक्टर है जो कि किसी का भी रूप ले सकता है।

Best Animated Movies in Hindi: Push in Boots The last wish.
यह फिल्म भी काफी काफी जबरदस्त है इसमें एक बिल्ला होता है इस फिल्म की दुनिया में बिल्ले की बहुत ज्यादा हाइप होती है कि यह बहुत ज्यादा मास्टर है किंग है बहुत हवाबाजी है क्योंकि इसे कोई मार नहीं सकता, इसके पीछे 9 कारण हैं क्योंकि इसके पास 9 जिंदगियां है मतलब यह नौ बार मरकर जिंदा हो सकता है लेकिन बिल्ला अपनी हवा बाजी के चक्कर में 8 जिंदगीयां गवा चुका है।

अब इसके पास 1 और आखिरी जिंदगी बची होती है जिसे इस मूवी का सबसे खतरनाक विलेन है डेथ लेने आ जाता है जो की एक भेड़िया है जब जब भी वह आता है तब तब ऐसा सीन क्रिएट होता है कि गूसबंप्स आ जाते हैं। इस पूरी मूवी में बिल्ला डेथ से बचने के लिए भागता रहता है जिसे डेथ हर जगह ढूंढ लेता है फिर जो होता है वह आपको इस मूवी में ही देखना चाहिए भाई सबसे पहले वाली मूवी राया एंड द लॉस्ट ड्रैगन तो बिल्कुल भी मिस मत करना। #Best Animated Movies in Hindi