BYD Seagull: भारत में बहोत जल्द लॉन्च होगी यह इलेक्ट्रिक कार, एक चार्ज में चलेगी 400 Km, चलो देखे फीचर्स.

BYD Seagull: भारतीय मार्केट में बहुत जल्द BYD अपनी नई इलेक्ट्रिक कार सीगल लॉन्च कर सकती है। जैसे-जैसे ऑटोमोबाइल्स का मार्केट आगे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे मार्केट में कई नई कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स लॉन्च कर रही है, जिसमें से एक है BYD जो कि अपनी खास ब्लेड बैटरी और डुएल मॉड हाइब्रिड पाॅवर टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है, यहां तक की इस कंपनी की बैटरी टेस्ला, फोर्ड, होंडा, किया, जैसी कई बड़ी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों में इस्तेमाल करती है। लेकिन बीवाइडी अब खुद अपनी कारो पर काम कर रही है, इनकी सभी कारो के नाम वाइल्ड एनिमल्स के नाम पर रखे जाते है। उन्हीं में से एक है BYD Seagull, यह एक इलेक्ट्रिक कार है जो दिखने में तो टाटा टियागो से हल्की और छोटी है लेकिन काफी बेहतर है। यह कार अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन अगर लॉन्च होती है तो इसमें क्या-क्या देखने को मिलेगा आज के इस आर्टिकल में जानेंगे।

तो आईये बात करते हैं बीवाईडी कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार सीगल के बारे में, इस आर्टिकल में हम इस कार की रेंज, बैटरी, डिजाइन, टॉप स्पीड, इंटीरियर, एक्सटीरियर, लॉन्च डेट और साथ ही लास्ट में बात करेंगे है इस कार की कीमत के बारे में, तो हमारी अच्छी ऑडियंस की तरह आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है, आशा है यह आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आए।

 

BYD Seagull: Design (डिजाइन है मस्त)

अभी तक BYD ने भारत में अपनी दो से तीन कारे लॉन्च कर दी है जैसे BYD Seal, BYD Atro 3 ev, वहीं अगर Seagull भारत में लॉन्च होती है तो इसका डिजाइन सभी को काफी पसंद आने वाला है इस कार को कंपनी द्वारा काफी यूनिक डिजाइन दिया गया है। इस कार को 2 वेरिएंट्स और दो डिफरेंट कलर्स में लॉन्च किया गया है जिसमें से पहले व्हाइट और दूसरा है पैरेट ग्रीन, जिसमें यह कार काफी खूबसूरत लगती है।

BYD Seagull
BYD Seagull electric car #1

इस कार के पीछे एक स्पॉयलर बनाया गया है जो इसे एक स्पोर्टी कार का लुक देता है। वही सामने की तरफ फ्रंट एलईडी डीआरएलएस और पीछे की तरफ कनेक्ट लॉन्ग एलइडी तैल लाइट्स मिलती है, साथ ही सामने की तरफ BYD का सिग्नेचर और पीछे 205 लीटर का बूटस्पेस मिल जाता है, अगर आप भी टाटा नैनो ईवी का वेट कर रहे हैं तो यह गाड़ी आपको जरूर पसंद आने वाली है।

 

BYD Seagull: Features & Top Speed (क्या क्या मिलेगा)

अगर BYD सीगल के फीचर्स को देखा जाए तो इसमें काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे स्मूथ फिनिशिंग स्टीयरिंग, बीवाईडी सिग्नेचर, 5 इंच डिजिटल क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग पेड, रोटेटेबल टच स्क्रीन, Key चार्जिंग स्पेस साथ ही अगर ड्राइविंग मोड्स की बात की जाए तो रिवर्स, ड्राइविंग, पार्किंग, ड्राइव मोड्स, टेरेन मोड्स, ऑटो ऑन ऑफ फंक्शन, ऐसी कंट्रोल्स, जैसे और भी कई फीचर्स मिल जाते हैं। वही “टाइप ए” चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल सीट्स, 6 स्पीकर्स, 4 एसी वेंट्स और रियर पार्किंग कैमरा भी मिल जाता है।

BYD Seagull
BYD Seagull electric car #2

ओवरऑल कंपनी ने सीगल में काफी बढ़िया फीचर्स दिए है लेकिन हां इसमें टाइप सी केबल चार्जिंग पोर्ट नहीं दिया गया है जो की एक कमी की तरह देखा जा सकता है क्योंकि हर एक फोन वायरलेस चार्जिंग सिस्टम के साथ नहीं आता, इस कार में टोटल 6 एयरबैग देखने को मिलते हैं, वही सीगल की टॉप स्पीड 130Km प्रती घंटा और 0 से 50km की रफ्तार मात्र 5 सेकंड में अचीव कर लेती है।

 

BYD Seagull: Battery, Charger & Range (कितनी है रेंज)

तो अब बात करते हैं इस कार की बैटरी, चार्जर और रेंज की, इस कार के चीन में दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिसमें से पहले वेरिएंट में 30 किलोवाट की बैटरी और दूसरे टॉप वैरियंट में 38.8 किलोवाट की बैटरी मिलती है। वही इस कार को चार्ज करने के लिए फास्ट डीसी चार्जर मिलता है जिससे कार की बैटरी को जीरो से 80% तक केवल 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं अगर बात की जाए इस कार की रेंज की तो सीगल का लो वेरिएंट 300 kms की रेंज देता है वही टॉप वैरियंट 405 kms की रेंज देता है, इस कार में लिथियम आयन ब्लेड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसके लिए यह कंपनी फेमस है।

 

BYD Seagull: Price & Launch Date in india (कीमत और लॉन्च डेट)

अगर लास्ट में बात की जाए इस कार की कीमत और लॉन्च डेट की, तो इस कार के भारत में लाॅन्च होने की अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन BYD ने इस कार के अलावा भी अभी तक दो से तीन कारे भारत में लॉन्च कर दी है। अगर बात की जाए BYD सीगल के प्राइस की तो, अगर यह भारत में लॉन्च होती है तो इसकी कीमत 8 से 10 लाख रुपए के बीच रहेगी, जिससे यह कम बजट में आने वाली सबसे बेहतर कारों की लिस्ट में शामिल होगी।

BYD Seagull
BYD Seagull electric car #3

 

Disclaimer: इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए है बहुत-बहुत धन्यवाद, आज के इस आर्टिकल में हमने बात की बीवाईडी कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार सीगल की, जिसमें हमने इस कार के सभी फीचर्स, रेंज, स्पेसिफिकेशंस, इंटीरियर, एक्सटीरियर, डिजाइन, लॉन्च डेट और कीमत की बात की, यह सभी जानकारी हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और कुछ ऑटोमोबाइल वेबसाइट्स के माध्यम से हासिल की है। अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न रख सकते हैं। आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज के लिए बस इतना है धन्यवाद।

 

Read More: Vespa 946 Dragon: सबके छके छुड़ा देगा वेस्पा का यह ड्रैगन एडिशन, इतने में आ जाएगी सुपर बाइक्स.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top