लुक और फीचर्स के दीवाने हो जाओगे Royal Enfield Continental Gt 650 है इतनी धाँसू, चलो देखे क्या है खास।

Royal Enfield Continental Gt 650: भारतीय बाजारों में धूम मचा रही रॉयल एनफील्ड की यह नई बाइक, यह बाइक हालही में काफी चर्चा में है इस बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 है जिसके लुक्स की वजह से इसे काफी पसंद किया जा रहा है इस बाइक को भारतीय बाजारो में चार डिफरेंट वेरिएंट और 7 बेहतरीन कलर ऑप्शंस के साथ लाॅन्च किया गया है। यह बाइक युवाओ के बीच काफी चर्चित हो चुकी है।

तो आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम बात करेंगे रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के स्पेसिफिकेशंस, इंजन, प्राइस, EMI प्लांस, सस्पेंशन और ब्रेक्स आदि के बारे में, तो साथ बनाए रखिएगा आज के इस आर्टिकल में।

 

Royal Enfield Continental Gt 650 Price in india.

अगर सबसे पहले बात की जाए इस बाइक के प्राइस की इस बाइक को कंपनी ने तीन अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ लाॅन्च किया है जिसमें से पहले सबसे लोअर वेरिएंट की कीमत है 3,66,555 रुपए है वहीं अगर बात की जाए इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत की तो दूसरा वेरिएंट 3,77,449 रूपये में मिल जाता है। वही अगर देखा जाए सबसे टॉप वैरियंट की प्राइस की है तो यह वेरिएंट 3,94,880 रुपए की ठीक-ठाक कीमत में देखने को मिल जाता है।

 

Royal Enfield Continental Gt 650: दमदार फीचर्स.

यह बाइक रेसिंग बाइक्स की कैटेगरी में आती है अगर बात की जाए इस बाइक के फीचर्स की लिस्ट की तो इस बाइक में सामने की तरफ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राउंड एलइडी लाइट्स पीछे की तरफ स्क्वायर टेल लाइट देखने को मिल जाती है साथ ही इस बाइक की सीट हाइट 804 mm है वही यह बाइक 211 किलो वजनी है।

Royal Enfield Continental Gt 65
Royal Enfield Continental Gt 65 features

 

Royal Enfield Continental Gt 650: दमदार इंजन और माइलेज.

इस बाइक के इंजन और माइलेज को देखा जाए तो यह बाइक 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है वही साथ ही 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है इस बाइक में कंपनी की तरफ से 648 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 47.4 ps और 7250 आरपीएम की पावर जेनरेट कर सकता है वही इस बाइक की टॉप स्पीड 161 किलोमीटर प्रति घंटा है।

 

Royal Enfield Continental Gt 650: Brakes & Suspensions.

अगर एक नजर इस बाइक के ब्रेक्स पर डाली जाए तो यह बाइक सिंगल चैनल ऐप्स प्लस दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ आती है वही इस बाइक में सामने की तरफ टेलीस्कोप फॉर सस्पेंशन और पीछे की तरफ ट्विन गैस चार्ज शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं, जो की सड़कों पर लगने वाले जटको को काफी हद तक कम कर देगें।

Royal Enfield Continental Gt 65
Royal Enfield Continental Gt 65 bike

 

Royal Enfield Continental Gt 650: EMI Plans.

अगर इतना सब कुछ देखने के बाद आप भी इस रेसिंग बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस बाइक को आप 18,328 रुपए की डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं इससे अगले तीन सालो तक 10% कि ब्याज दर यानी आपको हर महीने 12,575 रूपये की किस्त भरनी होगी।

 

Royal Enfield Continental Gt 650: FAQ (लोगो द्वारा पुछे जाने वाले कुछ सवाल)

Q. रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का माइलेज कितना है?

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के सभी वेरिएंट्स का माइलेज एकसमान है इन सभी वेरिएंट्स का माइलेज 27 kmpl है यानी 27 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Q. रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में टोटल कितने कलर्स दिए गए हैं और कौन सा बेस्ट है?

कंपनी ने इस बाइक में टोटल 7 डिफरेंट कलर्स दिए हैं जिनमें Rocker Red, Dux Deluxe, British Racing Green, Slipstream Blue, Ventura Storm, Mr Clean, Apex Grey, शामिल हैं, इन सभी कलर्स में से ब्रीटीस रेसिंग ग्रीन और रॉकेट रेड लोगो के सबसे पसंदीदा कलर है।

Q. रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 किक स्टार्ट है या सेल्फ स्टार्ट?

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में कहीं भी कीक देखने को नहीं मिलती यह एक सेल्फ स्टार्ट बाइक है।

Q. रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 मोटरसाइकिल कितनी वजनी है?

रॉयल एनफील्ड की यह मोटरसाइकिल 211 किलोग्राम वजनी है साथ ही इस बाइक मे 12.5 लीटर का फ्यूल टेंक मिलता है।

Q. क्या एक पतला आदमी रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को चला सकता है?

इसका जवाब हां भी हो सकता है और ना भी, अगर आपके पैर इस बाइक पर बैठने के बाद जमीन को पूरी तरह से छूते हैं और आप इसके वेट और हाइट के हिसाब से कंफर्टेबल है, तो आप इसको चलाने के लिए एकदम तैयार है।

 

Disclaimer: डिस्क्लेमर यह सभी जानकारी गूगल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ली गई है साथ ही इस आर्टिकल में कुछ एक्सपर्ट वेबसाइट का भी योगदान है, तो आज के इस आर्टिकल में हमने बात की रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के फीचर्स, EMI प्लांस, इंजन, प्राइस, सस्पेंशन और ब्रिक्स आदि के बारे में, यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद.

Read More: बाजारों में धूम मचा रही सुजुकी की यह एडवेंचर बाइक, Suzuki V Strom 800DE, चलो देखें फीचर्स और कीमत.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top