Fukra Insaan Net Worth: 26 की उम्र में करोड़ों की कारे, बाइक्स, महंगे घर, आखिर कितनी है फुकरा इंसान की नेटवर्थ.

Fukra Insaan Net Worth: फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हान नाम नहीं ब्रांड है ब्रांड, यह डायलॉग इन पर काफी सूट करता है शायद ही कोई ऐसा होगा जो इन्हें न जानता हो अभिषेक बड़े युटयुबर्स में से आते हैं इनके चैनल का नाम फुकरा इंसान है जिस पर एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है लेकिन इसके साथ ही हाल ही में यह बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में दिखाई दिए थे। जिसमें टॉप टू में भी शामिल हुए थे, लेकिन बदकिस्मती से जीत नहीं सके, इनकी उम्र अभी 27 वर्ष है और यकीन नहीं होगा इनके पास इतनी कम उम्र में क्या-क्या है।

आज के इस शानदार आर्टिकल में हम देखेंगे अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान की कुल संपत्ति यानी नेटवर्क जिसमें घर, बंगला, गाड़ी, बिग बॉस की कमाई, यूट्यूब की कमाई सब शामिल होगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फुकरा इंसान की फैमिली यानी (भाई, मम्मी, पापा, बहन) भारत की यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फैमिली है (Fukra Insaan Net Worth) इनके घर में सबसे पहले अभिषेक के भाई यानी ट्रिगर्ड इंसान ने यूट्यूब पर कदम रखा था जिसके बाद अभिषेक मल्हान और पूरे फैमिली मेंबर्स के यूट्यूब चैनल बने, तो चलो शुरू करते हैं आज के इस बेहतरीन आर्टिकल को.

 

Fukra Insaan Net Worth: कौन है फुकरा इंसान

फुकरा इंसान एक फेमस यूट्यूबर है जिनके यूट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है इनका असली नाम अभिषेक मल्हान है अभिषेक का जन्म दिल्ली में 26 मई 1997 को हुआ था इनका एक बड़ा भाई भी है जिन्हें सब लोग ट्रिगर्ड इंसान के नाम से जानते हैं यह एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं वहीं पैसों की प्रॉब्लम्स, बड़े सपने। इनके घर में सबसे पहले ट्रिगर्ड इंसान ने यूट्यूब पर महारत हासिल की थी। धीरे-धीरे अभिषेक यानी फुकरा इंसान भी यूट्यूब पर आए उनके भाई के सपोर्ट और प्यार की वजह से चैनल अच्छा चलने लगा और आज उनके चैनल पर मिलियंस में सब्सक्राइबर्स है फुकरा इंसान अपने चैनल पर कॉमेडी और क्रेजी वीडियो अपलोड करते हैं जिन्हें देखना लोगों को खूब पसंद है।

Fukra Insaan Net Worth
Fukra Insaan Net Worth

 

Fukra Insaan Net Worth 2024: करोड़ों की संपत्ति

वैसे तो फुकरा इंसान के करियर की शुरुआत यूट्यूब से हुई थी जहां से उन्हें लोगों का खूब सपोर्ट और प्यार मिला लेकिन फिर उन्हें बिग बॉस में जाने का मौका मिला जहां से सबको हराकर टॉप 2 में भी शामिल हुए थे अगर बात की जाए फुकरा इंसान के कुल नेटवर्थ की तो इनकी कुल संपत्ति 8 से 10 करोड़ के बीच हैं। जिसमें इनका घर, कारे सभी शामिल है हां लेकिन इसके अलावा इनके अकाउंट में कम से कम दो खोका तो होगा ही, जिस हिसाब से कुल नेटवर्थ 12 करोड़ के लगभग मानी जा सकती है।

  • Approx 12 lakh net worth.
  • Age 27 years.
  • YouTube : More than 1cr Subscribers.
  • Instagram: 9 million followers.
Fukra Insaan Net Worth
Fukra Insaan Net Worth

इनके अकेले घर की कीमत 25 करोड़ के लगभग है जिसको बनाने के लिए उनके भाई ट्रिगर्ड इंसान और पापा की कमाई भी शामिल है। साथ ही फुकरा के पास कई लग्जरी कारे भी है जिनमें से कुछ जैसे Jaguar f Pace, Maruti Suzuki Siaz Hybrid, Tata Harrier जैसी कारें हैं जिनमें से Jaguar f Pace की कीमत भारत में 72.90 लाख रुपए से शुरू होती है जो की एक पावरफुल और धाकड़ लुक वाली 5 सीटर एसयूवी है।

 

Fukra Insaan Net Worth: कहां-कहां से कमाते हैं.

फुकरा इंसान यूट्यूब के बाद कई तरह से कमाते हैं जिसमें उनके कई बिजनेस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी शामिल है जहां से वह हर महीने लाखों की कमाई करते हैं कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक हर महीने 50 लाख से ज्यादा की कमाई करते हैं जबकि अभी तक उनकी उम्र केवल 27 वर्ष है।

  • Big Boss. वैसे तो बिग बॉस शो में किसी भी कंटेस्टेंट को केवल एक ही बार लिया जाता है जिसमें फुकरा इंसान का नाम भी शामिल हुआ था, फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक फुकरा बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के घर में रुकने के लिए हर दिन लगभग ₹30,000 रूपये तक चार्ज करते थे, यानी बिग बॉस में हर सप्ताह अभिषेक को 2.1 लाख रुपए दिए जाते थे। जो कि उनके यूट्यूब के आगे तो कुछ भी नहीं है लेकिन बिग बॉस से यह नए लोगों तक पहुंच पाए जिससे उनके यूट्यूब पर रातों-रात सब्सक्राइबर्स बढ़ गए #Fukra Insaan Net Worth 2024

 

  • YouTube. तो अब बात करते हैं फुकरा इंसान की यूट्यूब की कमाई के बारे में इनके यूट्यूब चैनल का नाम फुकरा इंसान है जिससे इन्हें सभी फुकरा इंसान के नाम से जानते हैं हां पर इनका असली नाम अभिषेक मल्हान है यह उनके चैनल पर चैलेंज और क्रेजी वीडियो अपलोड करते हैं उनके हर वीडियो पर लाखों में लाइक्स और मिलियंस में व्यूज होते हैं वहीं उनके यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। अगर बात की जाए उनके यूट्यूब की कमाई की तो हर महीने यूट्यूब से यह लगभग 15 से 25 लाख की कमाई करते हैं।

 

  • Brands, Sponsorship And Instagram. यूट्यूब के अलावा भी अभिषेक कई तरीके से कमाई करते हैं जैसे कि उनके इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है जहां वह ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप से लाखों छापते हैं, फुकरा इंसान ने पेप्सी, ओप्पो और मिंत्रा जैसे कई बड़े ब्रांड के साथ कोलैबोरेट किया हुआ है (Fukra Insaan Net Worth)जो की प्रमोशन के लाखों रुपए देते है जिनमें खासकर योगदान शर्ट, हूडी और फोन प्रमोशन का होता है।

Read More: लोगों को खूब पसंद आ रहा सैमसंग का Samsung Galaxy a14 5G स्मार्टफोन, चलो देख क्या क्या है खास.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top