Google Pixel Watch 3: आए दिन गूगल कई स्मार्टफोन और प्रीमियम वॉच लॉन्च करते रहता है जो कि लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं हाल ही में गूगल ने एक बड़ी घोषणा की है गूगल अपनी नई स्मार्ट वॉच को लॉन्च करने जा रहा है जिसके कई लीक्स सामने आ रहे हैं। अगर आप भी कोई स्मार्ट वॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो बने रहिएगा आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में।
तो आज के इस दमदार आर्टिकल में हम बात करेंगे Google Pixel Watch 3 के फीचर्स, लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशंस के बारे में साथ ही लास्ट में यह भी देखेंगे कि इस स्मार्ट वॉच को गूगल कितनी कीमत के साथ लॉन्च करेगा।
शुरुआत करते हैं इस स्मार्टवॉच के फीचर्स के साथ इस ब्रांड न्यू स्मार्ट वॉच में कंपनी ने 1.2 इंच का अमोलेड टचस्क्रीन दिया है साथ ही 450 * 450 px का इमेज रेजोल्यूशन, 320 ppi की पिक्सल डेंसिटी भी मिलने वाला है साथ ही सुरक्षा के लिहाज से इस स्मार्ट वॉच में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है वही 1000 नीड्स का तगड़ा ब्राइटनेस भी देखने को मिल जाता है।
वही गूगल की इस स्मार्ट वॉच की डिस्प्ले को एक्टिव रखने के लिए इस घड़ी में 294 mah का लिथियम पॉलीमर बैटरी दि गई है साथ ही इस बैटरी को चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग भी दिया जाएगा।
Google Pixel Watch 3
गूगल की इस नई स्मार्ट वॉच में वाईफाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.8, ब्लूटूथ कॉलिंग साथ ही जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम भी मिलने वाला है।
गूगल की इस घड़ी में हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्लिप मॉनिटर, पीडोमीटर, Spo2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, केलौरी काउंट, स्टेप काउंट जैसे ठीक-ठाक पिक्चर्स देखने को मिल जाते है।
गूगल इस नई स्मार्ट वॉच में 2GB रैम और 32GB तक का इंटरनल स्टोरेज देने वाला है तो चलो देखते हैं इस नई घड़ी के स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डेट.
Google Pixel Watch 3 Launch Date.
अगर बात करें इस नए स्मार्ट वॉच के लॉन्च डेट की तो इस स्मार्ट वॉच के लॉन्च के बारे में गूगल ने अभी तक कोई भी जानकारी साझा नहीं की है जबकि हर दिन इस स्मार्ट वॉच के लीक्स सामने आ रहे हैं अगर कुछ गूगल की फेमस टेक्निकल वेबसाइट्स की माने तो इस घड़ी को भारत में 10 मई 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।
Google Pixel Watch 3
Google Pixel Watch 3 Specifications.
इस घड़ी को गूगल ने lp68 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ बनाया है साथ ही इस घड़ी में Exynos 9110 ऑक्टा कोर का तगड़ा प्रोसेसर भी देखने को मिल जाता है गूगल इस स्मार्ट वॉच को तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च करने वाला है जिसमें ब्लैक, ग्रे और व्हाइट यानी सफेद कलर भी शामिल होगा, वही कंपनी इस स्मार्ट वॉच में 2GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज देने वाली है साथ ही इस स्मार्ट वॉच में काफी फिचर्स भी शामिल होंगे जैसे spo2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम, हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे साथ ही गूगल असिस्टेंट की सुविधा भी मिलेगी, अगर बात की जाए स्मार्ट वॉच की कीमत की तो यह घड़ी 43, 990 रुपए की रेंज से शुरू होगी।
Disclaimer: आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हमने बात की गूगल की नई स्मार्ट वॉच गूगल पिक्सल वॉच 3 की जिसमें हमने इस घड़ी की लॉन्च डेट, कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की हालांकि अभी तक गूगल ने इस आगामी घड़ी के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है यह सभी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और गूगल से ही ली गई है।