Mahindra XUV 400: धीरे-धीरे जमाना पेट्रोल डीजल को छोड़कर अब इलेक्ट्रिसिटी की तरफ बढ़ रहा है, हांलाकि अभी भी पेट्रोल-डीजल से चलने वाली बहुत सी कारें आपको सड़को पर चलती दौड़ती दिख जाएगी। लेकिन धीरे-धीरे इनका दौर खत्म हो जाएगा और जो अभी नहीं दिख रही है वह आगे दिखने वाली है जैसे कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां, अभी 2024 चल रहा है जहां इलेक्ट्रिक कारे और बाइक दिखना थोड़ी आम बात हो गई है, लोग इलेक्ट्रिक कारें और बाइक्स खरीदने में अब इच्छा जताने लगे। क्योंकि इनमें आने वाला खर्च पेट्रोल डीजल की गाड़ियों से आधा आता है।
भारत में आज के समय में सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन है जिसे कड़ी टक्कर देने के लिए महिंद्रा ने भी इस मार्केट में कदम रखा था जिसमें महिंद्र ने Mahindra XUV 400 लाॅन्च की थी। इस कार को लाॅन्च हुए अभी 1 साल पूरा हो गया है लेकिन अभी भी लोग इसे बहोत ज्यादा पसंद करते हैं यह एसयूवी दिखने में तो खूबसूरत है ही पर इसकी रेंज भी काफी बढ़िया है।
आज के इस ऑटोमोबाइल्स के आर्टिकल में हम बात करेंगे महिंद्र एक्सयूवी 400 की रेंज, माइलेज, बैटरी बैकअप, फीचर्स, चार्जिंग समय, कीमत और कितने यूनिट का खर्च आता है। तो लास्ट तक पढना आज के इस आर्टिकल को, यह कार भी टॉप टेन इलेक्ट्रिक कारो में से एक है, तो चलो देखते हैं आखिर क्या है खास.
Mahindra XUV 400: Design (फाड़ू लुक)
महिंद्रा की इस एसयूवी का लुक लगभग इसकी पिछली वर्जन XUV 300 के समान है, यह कार कंपनी की तरफ से ट्विन फिक्स लोगों के साथ आती है, जो की महिंद्रा का अपडेटेड नया लोगो है। अगर बात की जाए डिजाइन की तो कंपनी ने इस एसयूवी को काफी बढ़िया लुक दिया है यह कार डुएल कलर थीम और 9 अलग अलग वेरिएंट्स के साथ भारत में लाॅन्च की गई है जो दिखने में काफी प्यार और सुंदर लगता है। साथ ही कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 11 अलग-अलग कलर्स में पेश किया गया है जैसे- everest व्हाइट dualtone, नापोली ब्लैक ड्यूल टोन थीम, everest व्हाइट, infinity ब्लू ड्यूलटोन, गैलेक्सी ग्रे, ऐसे ही और भी कलर शामिल है। जिनमें से इस गाड़ी का everest व्हाइट dualtone मुझे काफी पसंद आया जिसे आप निचे दी गई फोटोस में देख सकते है।

Mahindra XUV 400: Features & Top Speed (रफ्तार है बेमिसाल)
महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक 5 सीटर कार है जिसमें पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं। वही देखा जाए इसकी टॉप स्पीड को तो यह गाड़ी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़कों पर दौड़ लगा सकती हैं, इस इलेक्ट्रिक कार को जीरो से हंड्रेड किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में मात्र 8.3 सेकंड का समय लगता है।
अगर देखा जाए इस कार के फीचर्स को, तो यह गाड़ी 50 से ज्यादा फीचर्स से लैस है जैसे इस एसयूवी के प्रो रेंज मॉडल में 10.25 इंच का टच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मॉडर्न डिजाइन वाला खूबसूरत डैशबोर्ड, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल जॉन ऐसी, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं। साथ ही सेफ्टी फीचर्स के रूप में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, बैक पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल हॉल असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं, जिससे यह कार एक बेहतरीन का साबित होती है।
Mahindra XUV 400: Battery & Mileage (परफार्मेंस)
अगर बात की जाए महिंद्रा की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के बैटरी और माइलेज की, तो कंपनी ने इस कार में दो बैटरी विकल्प दिए हैं साथ ही बैटरी को चार्ज करने के लिए 3.3 Kwh का चार्जर मिलता है जिससे इस गाड़ी को पूरा चार्ज होने में लगभग 13 घंटो का समय लगता है वही दूसरा चार्जर विकल्प 7.2 Kwh का है जिससे यह गाड़ी जीरो से हंड्रेड परसेंट तक मात्र 6.5 घंटो में चार्ज हो जाती है। इस गाड़ी को एक बार चार्ज करने पर यह एसयूवी 375 किलोमीटर से लेकर 456 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है, जो कि डिपेंड करता है इसके अलग-अलग वेरिएंट्स पर, इस कार को एक बार फुल चार्ज करने में लगभग 137.8 रुपए का खर्च आता है।

Mahindra XUV 400: Price in India (कितनी है कीमत)
महिंद्र एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक कार को कंपनी द्वारा 16 जनवरी 2023 को लाॅन्च किया गया था, जिसके बाद से ही इस कार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने इस कार को कई सारे वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, वहीं इसकी शुरुआती कीमत 15.49 लाख रूपये और इसके टॉप वैरियंट की कीमत लगभग 17.49 लाख रुपए है। अगर आप भी इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप भी इस कार को महिंद्रा के किसी भी नजदीकी शोरूम से खरीद सकते हैं।
Disclaime: इस आर्टिकल में दि गई सभी जानकारी हमारे हिसाब से सही है फिर भी आप हमारी दी गई इस जानकारी को क्रोस चेक कर सकते है। यह जानकारी गूगल की कुछ फेमस ऑटोमोबाइल वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ली गई है, इस आर्टिकल से रिलेटेड किसी भी प्रश्न को आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बे झिझक पूछ सकते हैं। आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं किसी और भी शानदार आर्टिकल में, धन्यवाद.
Read More: फाइनली लॉन्च हुई महिन्द्रा की नई कार Mahindra xuv 3xo लुक और फीचर्स है देख दिवाने हो जाओगे