MG Comet ev: कम बजट में भारत में हुई लॉन्च, बन गई है सबकी चहेती, चलो देखे क्या है खास.

MG Comet Ev: अगर आप भी एक कार की तलाश में है खासकर इलेक्ट्रिक तो आप सही आर्टिकल पर आए हैं। क्योंकि आज हम आपको दिखाएंगे एक ऐसी कार जो दिखने में तो बहुत छोटी है लेकिन इसकी रेंज हर किसी को चौंका देती है, यह कार दिखने में छोटी, सुंदर और कम दाम में मिल जाती है। शायद इसी वजह से लोगो द्वारा इसे काफी प्यार जताया जा रहा है, इस कार को ब्रिटिश कंपनी MG की तरफ से पेश किया गया है जिसे अब भारत में 26 अप्रैल 2024 को यानी कुछ महीनो पहले ही लॉन्च किया गया है। इस छोटी सी दिखने वाली कार का नाम MG Comet है। इस कार की साइज भले ही छोटी हो लेकिन इसकी अहमियत ट्रैफिक में पता चलती है।

अब जब यह कार भारत में भी लॉन्च हो चुकी है तो क्यों ना इसका शोर्ट रिव्यु देखा जाए, आज के इस ऑटोमोबाइल आर्टिकल में हम देखेंगे एमजी कॉमेट ईवी के सभी फीचर्स, डिजाइन, रेंज, बैटरी बैकअप, चार्जिंग टाइम, इंटीरियर, एक्सटीरियर, टॉप स्पीड और लास्ट में यह भी देखेंगे कि यह कार आप कितनी कीमत पर घर ले जा सकते हैं, तो आपको बस इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है।

 

MG Comet Ev: Degisn & interior (मस्त डिजाइन और इंटीरियर)

यह कार स्पेशली उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है जिनकी फैमिली ज्यादा बड़ी नहीं हुआ करती और उन लोगों के लिए भी जिनका काम ज्यादातर सिटी में ही रहता है। जिसे ट्रैफिक में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। एमजी कॉमेट एक 4 सीटर कार है जिसमें 3 डोर देखने को मिलते हैं 2 साइड में और एक पीछे की तरफ मिलता है। इस कार में छह अलग-अलग रंग दिए गए हैं– एप्पल ग्रीन, स्टरी ब्लैक, कैंडी व्हाइट, अरोरा सिल्वर, ग्रीन ब्लैक डुएल टोन, इन सभी कलर्स में से आप कोई भी मन पसंदीदा कलर ले सकते हैं।

Mg comet ev car
Mg comet ev #1

अगर बात की जाए इस छोटकू सी कार के इंटीरियर की तो यह कार बाहर से जितनी देखने में खूबसूरत है उससे भी डबल अंदर से है जिसे आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं।

 

MG Comet Ev: features & Top Speed (रफ्तार है बेमिसाल)

एमजी कॉमेट की बुकिंग 15 मई से शुरू हो चुकी है, इस छोटी सी कार में कंपनी ने कई खास फीचर्स दिए हैं जैसे एलईडी हेडलाइट, एलइडी टैल लाइट्स कार के अंदर की साइड कनेक्ट एलइडी डीआरएल, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीकर, 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, ड्यूल थीम इंटीरियर, ऑटो ट्रांसमिशन, जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही अगर बात की जाए इस कार के सेफ्टी फीचर्स की तो इस कार में कंपनी ने रिवर्स पार्किंग कैमरा, एयरबैग, 3 पॉइंट सीटबेल्ट, एबीएस, आईसोफिक्स चाइल्ड इनकरेज जैसे और भी कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए हैं यह कार काफी सैफ और मस्त है।
इस कार की टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह कार 101 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है, वही Eco मोड में 81 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है।

 

MG Comet Ev: Battery Pack & Range (कितनी है रेंज)

इस कार को कम कीमत में आने वाली सबसे बढ़िया कर माना जाता है, सबसे पहले अगर देखा जाए इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज को तो यह 230 किलोमीटर की रेंज आराम से दे सकती है। क्योंकि यह कार एक बैटरी पर चलती है तो इसे चार्ज करने के लिए एक पावरफुल चार्जर भी मिलता है, कंपनी ने इस कार में 17.3 किलो वाट की बैटरी का इस्तेमाल किया है। वहीं इसे चार्ज करने के लिए दो चार्जिंग ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें से पहला है 3.3 किलोवाॅट चार्जर और दूसरा है 7.4 किलोवाॅट का फास्ट चार्जर जो कि इस कार को 8 से भी कम घंटे में चार्ज कर देता है।

Mg comet ev
Mg comet ev #2

एमजी कॉमेट में तीन ड्राइवर मोड Eco, Normal और Sports मोड देखने को मिलते हैं, यह गाड़ी हर जगह चलने में काफी स्मूद है।

 

MG Comet: Price in India. (भारत में कितनी है कीमत)

अगर बात की जाए इस छुटकू सी दिखने वाली इलेक्ट्रिक कार की कीमत की, तो इस कार की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपए से लेकर 9.40 लाख रुपए तक जाती है यह इलेक्ट्रिक कार अब भारत में भी अवेलेबल है।

Mg comet ev
Mg comet ev #3

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी फेमस ऑटोमोबाइल वेबसाइट से और कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ली गई है। लेकिन फिर भी किसी भी जानकारी पर विश्वास करने से पहले आप एक बार क्रॉस चेक जरूर करें, आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर इस आर्टिकल से रिलेटेड या हमारी वेबसाइट के किसी अन्य आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी प्रशन्न हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, आज के लिए बस इतना ही मिलता है किसी और भी शानदार आर्टिकल में धन्यवाद।

 

Read More: Bajaj Freedom 125 CNG: बजाज ने लॉन्च की दुनियां पहली CNG बाइक, फीचर्स और माइलेज है जबरदस्त.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top