Motorola edge 50 fusion: मोटोरोला ने लाॅन्च किया एक और फाडु फोन, ₹20,000 में मिलेगा 50 MP का कैमरा और 256 GB का स्टोरेज.

Motorola edge 50 fusion: मोटरोला एक ऐसी कंपनी है जिसका मार्केट 2015-16 में आसमान छू रहा था लेकिन उसके बाद मोटरोला डूबता गया और धीरे-धीरे मार्केट बहुत नीचे उतर गया लेकिन अब मार्केट में मोटोरोला काफी तेजी से कम बैक कर रहा है। कंपनी एक पर एक नए और बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है पहले मोटो g34, मोटो g64, मोटो edge 50 प्रो और अब Motorola edge 50 fusion, इस फोन का ऑलरेडी यूट्यूब पर कई सारे युटयुबर्स अनबॉक्सिंग कर चुके हैं जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं पहले मोटरोला के लुक को देखकर कोई नहीं खरीदा करता था लेकिन अब बात कुछ और है कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा, स्नैपड्रेगन है 7 जेनरेशन 2 का प्रोसेसर और 256 जीबी का तगड़ा स्टोरेज दे रही है।

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे मोटरोला के Motorola edge 50 fusion के बारे में, जिसमें हम इस फोन के नए फीचर्स, गजब प्रोसेसर, पावरफुल बैटरी और चार्जर, फुल एचडी डिस्प्ले और फीचर्स के बारे में बात करेंगे, साथ ही इसकी कीमत भी देखेंगे तो चलिए शुरू करते हैं आज के इस टैक रिव्यू आर्टिकल को।

 

Motorola edge 50 fusion: Design (तड़पता भड़कता)

इस फोन को कोई भी हाथ में लेता है तो सभी का यही कहना है कि यह फोन सुपर लाइटवेट है यह फोन केवल 177 ग्राम का है। इस फोन को कंपनी ने तीन यूनिक कलर्स में लॉन्च किया है फॉरेस्ट ब्लू, हॉट पिंक और मार्शमैलो ब्लू, इन सभी कलर में यह स्मार्टफोन काफी बढ़िया लगता है। इस फोन में ड्यूल सिम पोर्ट, यूएसबी टाइप के चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर मिल जाता है साथ ही फोन की बैक पर डबल कैमरा सेटअप और फ्लैशलाइट भी देखने को मिल जाती है ओवरऔल इस फोन का लुक काफी जबरदस्त है।

Motorola edge 50 fusion
Motorola edge 50 fusion#1

 

Motorola edge 50 fusion: Display (फुल एचडी स्क्रीन)

अगर गौर किया जाए इस फोन की डिस्प्ले पर तो कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का 3D कार्ड डिस्प्ले देती है जिस पर अल्ट्रा एचडी वीडियो क्वालिटी का मजा ले सकते हैं साथ ही 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिल जाता है। जिससे फोन की डिस्प्ले विजिबिलिटी आउटडोर में भी काफी बढ़िया निकलकर आती है इस फोन का फिंगरप्रिंट डिस्प्ले के अंदर ही मिलता है साथ ही ip68 की रेटिंग, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटक्शन, 720 hz डिमिंग और 2400×1080 पिक्सल्स का डिस्प्ले रिजोल्यूशन भी दिया गया है इस फोन में आप थियेटर मूवी देखने का एक्सपीरियंस ले सकते हैं क्योंकि फोन की स्क्रीन पर bezels काफी कम देखने को मिलते हैं।

Motorola edge 50 fusion
Motorola edge 50 fusion #2

 

Motorola edge 50 fusion: Specifications (क्विक रिव्यू)

  • Comes with Forest Blue, Hot Pink, Marshmallow Blue colour options.
  • 177 Gram weight. • 6.7 inch 3D Curved Display.
  • 144Hz Refresh rate & 1600 Nits Brightness.
  • Processor: Qualcomm Snapdragon7 Gen.2.
  • Supports 2g, 3g, 4g, 5g Network.
  • Storage: 8gb/128gb & high variant 12gb/256gb.
  • 50 MP Primary Camera & 32 MP Selfie Camera.
  • 5000mah Battery & 68w super fast charger.

 

Motorola edge 50 fusion: Processor & Storage. (दमदार चिपसेट)

अगर बात की जाए मोटरोला के इस नए फोन के प्रोसेसर की तो कंपनी इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 2 का सॉलिड प्रोसेसर देती है जो की बतौर एक बढ़िया प्रोसेसर के रूप में देखा जाता है यह फोन 2G, 3G, 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है जिससे इस फोन में आप भारत के फास्टेस्ट नेटवर्क का भी मजा ले सकते हैं। वही अगर देखा जाए इस फोन के स्टोरेज को तो कंपनी इस फोन में काफी बढ़िया स्पेस देती है इस फोन में दो स्पेस वेरिएंट है जिसमें से पहले वेरिएंट में 8GB रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 12gb रैम और 256 जीबी का बढ़िया स्पेस मिलता है। इन दोनों वेरिएंट्स में स्टोरेज के साथ साथ कई और फीचर्स और कीमत का भी फर्क है।

 

Motorola edge 50 fusion: Camera (बढ़िया फोटोज)

मोटरोला इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप देती है जो कि इस फोन के लुक में अपना पूरा योगदान देता है फोन का पिछला प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सोनी lyt- 700 सेंसर है वही दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है अगर देखा जाए इस 5G स्मार्टफोन के अगले कैमरा को तो यह 32 मेगापिक्सल का मेंन सेल्फी कैमरा है जो कि स्क्रीन के ऊपर बीच में दिया गया है इस फोन के सेल्फी कैमरा से काफी बढ़िया फोटोस क्लिक की जा सकती है वही फ्रंट और बैक कैमरा 4K.@30fps की एचडी रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

Motorola edge 50 fusion
Motorola edge 50 fusion #3

 

Motorola edge 50 fusion: Battery & Charger.

मोटरोला इस नए प्रीमियम फोन में 5000 mah की दमदार बैटरी और 68 वोट का फास्ट चार्जिंग सिस्टम देती है यह चार्जर टर्बो तकनीक पर काम करता है कुछ युटयुबर्स द्वारा चार्जिंग टेस्ट करने पर पाया गया, इस फोन को जीरो से 100% तक चार्ज होने में फिक्स 1 घंटे का समय लगता है जो की बहुत ज्यादा साबित होता है वही चार्ज होते समय कुछ-कुछ फोन में हीटिंग की समस्या भी देखने को मिलती है।

 

Motorola edge 50 fusion: Price ( कितनी है कीमत)

इस फोन को मोटरोला ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जिसमें से 8GB रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रूपये है और दूसरे वेरिएंट 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रूपये है इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस और बजट देखने के बाद अब आप चाहे तो इस फोन को फ्लिपकार्ट या अमेजॉन जैसी वेबसाइट से खरीद सकते हैं या फिर से किसी नजदीकी मोबाइल शोप से भी ले सकते हैं।

 

Motorola edge 50 fusion related FAQ?

 

Q. मोटरोला एज 50 फ्यूजन की बैटरी कितने mah की है?

मोटरोला का यह फोन 5000 mah की बैटरी के साथ पेश किया गया है।

Q. मोटरोला एज 50 फ्यूजन की हिटिंग प्रॉब्लम कैसे ठीक करें?

कई चार्जिंग टेस्ट में पता चला है कि मोटोरोला एज 50 फ्यूजन चार्जिंग के समय हिट करता है इसे ठीक करने के लिए फोन को डायरेक्ट सन लाइट में बिल्कुल नहीं रखना है और साथ ही कई सेटिंग्स भी है जिसे आप यूट्यूब वीडियो के माध्यम से जान सकते हैं।

Q. मोटोरोला एज 50 फ्यूजन का अंतूतू स्कोर क्या है?

इस फोन का अंतूतू बेंडमार्क स्कोर 558439 है वही अंतूतू सीपीयू स्कोर 179595 है।

Q. मोटोरोला एज 50 फ्यूजन भारत में कब लॉन्च होगा?

आपको बता दे यह फोन भारत में 22 मई 2024 को भारत में लाॅन्च कर दिया गया है।

Raed More: Xiomi 14 Civi: 512GB स्टोरेज और स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ 12 जून को लाॅन्च होने जा रहा है ये 5G स्मार्टफोन, चलो देखे डीटेल्स.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top