New Hyundai i20 Sports Car: अगर आप भी स्पोर्ट्स कारों के दीवाने हैं तो आज का यह आर्टिकल आपका पसंदीदा होने वाला है क्योंकि आज हम बात करेंगे हुंडई की एक नई स्पोर्ट्स कार के बारे में जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है और धनाधन खरीद रहे है। हुंडई ने कुछ महीनो पहले ही हेलो नमस्ते करने अपनी एक नई स्पोर्ट्स कार भारत में लाॅन्च की थी, जिसका नाम कंपनी ने Hyundai i20 N line रखा है। यह कार एक स्पोर्ट्स कार है, इसके पीछे दो साइलेंसर मिलते है जिसकी आवाज धमाकेदार है।
यह कार ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के साथ आती है, इस कार में 7 स्पीकर्स, 60 से ज्यादा कनेक्ट डिजिटल फीचर्स और न जाने क्या-क्या मौजूद है। यह देखने में तो एक नॉर्मल गाड़ी की तरह की दिखाई देती है, लेकिन इसके पास जाने पर पता चलता है कि यह एक स्पोर्ट कार है इस कार में 37 लीटर का फ्यूल टैंक, दमदार माइलेज, पाॅवरफुल इंजन और काफी सारे फीचर्स मिलते हैं।
हुंडई i20 N line इतनी कम कीमत में आने वाली एक बेहतरीन गाड़ी है आज के इस धमाकेदार कार रिव्यू आर्टिकल में हम इस कार की बारीक से बारीक जानकारी शेयर करेंगे भले डिजाइन हो या इंजन, माइलेज हो या टॉप स्पीड, फीचर्स हो या कीमत, आपको इस स्पोर्टस गाड़ी की सभी जानकारियां मिलने वाली है तो बने रहिएगा हमारे साथ इस बढ़िया आर्टिकल में.
New Hyundai i20 Sports Car: जबरदस्त डिजाइन.
अगर बात की जाए इस कार की डिजाइन की तो इस गाड़ी के डिजाइन के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, इस कार की डिजाइन आप नीचे दिए गए फोटोज में सकते हैं। यह कार डुएल टोन कलर्स और 170 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है साथ ही 6 एयरबैग्स और 8 वेरिएंट्स भी देखने को मिलते है। इस कार को देखने पर कुछ-कुछ टाटा पंच की याद दिलाती है, इस कार में टोटल 6 कलर्स दिए गए है- थंडर ब्लू, एबिस ब्लैक, Titan Gray, Thunder Blue with Abyss Black roof, एटलस वाइट, स्टारी नाईट, एबिस ब्लैक with एटलस वाइट.

New Hyundai i20 Sports Car: फीचर्स है जबरदस्त.
कंपनी अपनी इस नई स्पोर्ट्स कार में 60 से ज्यादा कनेक्ट फीचर्स देती है साथ ही 16 इंच के बड़े टायर्स भी मिलते हैं जिससे देखने में यह कार किसी रेसिंग कार की तरह दिखाई देती है, इंटीरियर फीचर्स के रूप में एडवांस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 3 स्पोक लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील, 7 प्रीमियम स्पीकर्स, हिल एसिस्ट कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैंप, डिस्क ब्रेक्स, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, मैन्युअल ट्रांसमिशन, automatic mirror close system जैसे और भी कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
New Hyundai i20 Sports Car: इंजन और माइलेज.
हुंडई i20 N Line स्पोर्ट्स कार में कंपनी की तरफ से 1 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो की 118 बीएचपी की ताकत और 172 nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स कनेक्टेड आते है इस इंजन के साथ यह कार 230 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ लगा सकती है वही इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में महज 6.2 सेकंड्स का समय लगता है। कंपनी के मुताबिक यह कार 20 से 20.25 kmpl का माइलेज देती है यह डिपेंड करता है कि आप इसे किस मोड़ पर ड्राइव कर रहे हैं।
New Hyundai i20 Sports Car: भारत में कीमत
अगर बात की जाए इस स्पोर्ट्स कार की कीमत की, तो जैसा कि हमने बताया कि यह कार कंपनी की तरफ से 8 अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जिसमें से इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रूपये से शुरू होकर टॉप वैरियंट की कीमत 12.52 लाख रूपये तक जाती है। अगर आप इस कार की और भी गहराई से जानकारी लेना चाहते हैं तो आप कुछ यूट्यूब वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
तो अब समय आ चुका है इस आर्टिकल को यहीं विराम देने का, यहां तक हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद. #New Hyundai i20 Sports Car