New Mahindra XUV 700 Ax5: महिंद्रा एक ऐसी कंपनी है जो हर टाइम लोगो को अपनी महंगी-सस्ती गाड़ियों से चौंकाती रहती है। यह कंपनी अपनी कारों से दर्शकों का दिल जीत लेती है, इसी बीच कार लवर्स के लिए एक खुशखबरी निकल कर सामने आई है हाल ही में महिंद्रा ने महिंद्रा xuv700 का एक नया सलेक्टेड वर्जन लॉन्च किया है, जिसका नाम महेंद्र ने महिंद्र एक्सयूवी 700 AX5 रखा है। इस गाड़ी ने लोगो को दीवाना कर रखा हैं जिससे लोग इसे खरीद भी रहे हैं। इस नई एसयूवी में कंपनी 75 से ज्यादा कनेक्ट फीचर्स देती है वही 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और यह एक 7 सीटर कार है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
तो आज चलो देखें ऐसा भी क्या खास है इस नए वेरिएंट में, इस आर्टिकल को अंत तक पढने पर आपको इस कार के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी, भले वह फीचर्स हो या कीमत, इंजन हो या डिजाइन, टॉप स्पीड हो या सेफ्टी फीचर्स, माइलेज हो या ग्राउंड क्लीयरेंस, ऐसे ही एक-एक करके हम सभी जानकारी आपके साथ शेयर कयेंगे, तो बने रहिएगा हमारे साथ लास्ट तक.
New Mahindra XUV 700 Ax5: डिजाइन
महिंद्रा की यह नई एसयूवी एक 7 सीटर कार है जिसमें 7 रंग विकल्प मिलते है जैसे की इलेक्ट्रिक ब्लू, मिडनाइट ब्लैक, नपोली ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट, रेड रेज, Burent Seinna और डैजलिंग सिल्वर, यह सभी कलर्स काफी प्यारे हैं।

New Mahindra XUV 700 Ax5: फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स.
इस कार में डीजल और पेट्रोल दोनों ही विकल्प मिलते है वही देखा जाए फीचर्स और इंटीरियर को तो अंदर की साइड 10.25 इंच की बिग साइज स्क्रीन, वायरलेस कारप्ले, एप्पल ऑटो, अमेजॉन अलेक्सा, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, स्काईरूफ, क्रूज कंट्रोल, फुल साइज व्हील कवर, ब्राइट एलइडी डीआरएल, चार्जिंग पोर्ट जैसे और भी न जाने कई फीचर्स शामिल है। इस कार में टोटल 75 से ज्यादा कनेक्ट फीचर्स मिलते हैं
अगर देखा जाए सेफ्टी फीचर्स को तो 4 ऐयर वैग्स (ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर और दो खिड़कियों पर), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक्स फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट, टायर प्रेशर मोनिटरींग सिस्टम, सीबेल्ट वॉरनींग जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं।
New Mahindra XUV 700 Ax5: इंजन, माइलेज और टॉप स्पीड
जैसा कि हमने बताया कि यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प के साथ मिलती हैं, साथ ही इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1999 सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो की 197 bhp की मैक्सिमम ताकत है जनरेट कर सकता है यह इंजन पेट्रोल पर चलता है वही डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 182 bhp की पाॅवर और 420 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है, दोनों ही इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल गियर सिस्टम इनबिल्ट मिलता है।

वहीं अगर बात की जाए माइलेज की तो कंपनी के दावे के मुताबिक है यह कार 15 किलोमीटर प्रती घंटा का माइलेज देती है। यह कार 200 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है जो की केवल एक नंबर नहीं इंजन की पावर को दर्शाता है, वही इस XUV में ग्राउंड क्लीयरेंस XUV 700 के समान ही मिलता है।
New Mahindra XUV 700 Ax5: भारतीय कीमत
इस कार की सभी जानकारियां देखने के बाद अगर बात की जाए महिंद्रा xuv700 AX5 की कीमतों के बारे में तो इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.89 लाख रूपये है वहीं इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपए हैं। यह सभी देखने के बाद अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप महिंद्रा के शोरूम से बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं।
तो फाइनली अब वक्त आ चुका है इस आर्टिकल को यहीं खत्म करने का आज के इस आर्टिकल में हमने बात की महिंद्र एक्सयूवी 700 के नए सिलेक्टेड वेरिएंट के बारे में, जिसमें हमने इस कार की सभी डिटेल्स के बारे में बात की, यहां तक बने रहने के लिए धन्यवाद.
Wow