आ गया सैमसंग का Samsung Galaxy f15 5G क्रेज़ी लुक और दमदार फीचर्स के साथ मिल रहे 50MP के धांसु कैमरे.

Samsung Galaxy f15 5G: भारतीय बाजारों में अपने क्रेजी लुक और दमदार कैमरे के साथ धूम मचा रहा सैमसंग का सैमसंग गैलेक्सी f15 5G, मिलेंगे 50 मेगापिक्सल के दो कैमराज, साथ ही कंपनी कई नए फीचर्स और तगड़ा स्टोरेज भी दे रही है इस प्रीमियम फोन के लुक ने लोगों को दीवाना बना रखा है वहीं अगर आप भी एक नए और बेहतर फोन की तलाश में है तो बने रहिएगा हमारे इस रिव्यु में, सभी डिटेल्स देखने के बाद लास्ट तक आप भी यह डिसाइड कर पाएंगे कि आपके बजट के हिसाब से यह फोन सही है या नहीं।

आज के इस दमदार तड़पते भड़कते आर्टिकल में हम बात करेंगे सैमसंग गैलेक्सी f15 5G स्मार्टफोन की सभी डिटेल्स के बारे में जैसे इस फोन के कैमरा, स्टोरेज, प्रोसेसर, डिस्प्ले और वही लास्ट में स्मार्टफोन की कीमत को भी देखेंगे जिससे यह फोन आपके बजट में है या नहीं यह भी पता चल जाएगा।

 

Samsung Galaxy f15 5G: तड़कता भड़कता कैमरा.

वैसे तो सैमसंग के हर फोन काफी शानदार कैमरास के साथ आते हैं कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें से इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस है जो की काफी अच्छे फोटोस और वीडियो क्लिक कर सकता है वही सेल्फी के लिए इस फोन में फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का अच्छा खासा कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy f15 5G
Samsung Galaxy f15 5G features and camera.

 

Samsung galaxy f15 5g: Specification ( छोटा रिव्यू ).

  • 50 MP + 50 MP Primary Camera.
  • 2 MP micro lens.
  • 13 MP front selfie Camera.
  • 6.5 inch Super Amoled Display, 1080×2340 Display Resolution.
  • 800 Nits Peak Brightness.
  • 6000 mah Battery and 25w Charger.

 

Samsung Galaxy f15 5G: डिस्प्ले है धांसु और स्टोरेज दमदार.

अगर बात की जाए इस मोबाइल की डिस्प्ले और स्टोरेज की तो कंपनी इस फोन में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन दे रही है साथ ही 1080 * 2340 पिक्सल्स का इमेज रेजोल्यूशन और 390 पीपीआई का पिक्सल डेंसिटी भी दिया जा रहा है जिससे स्क्रीन पर एकदम स्मूथ टच महसूस होगा वही साथ ही 800 नीड्स का तगड़ा ब्राइटनेस भी देखने को मिल जाता है।

डिजाइन के हिसाब से यह फोन बड़ी डिस्प्ले, बेक लाइन अरेंज्ड कैमराज और राउंड कॉर्नर के साथ आता है। वही बात की जाए इस फोन के स्टोरेज की तो इस फोन में सैमसंग ने 6GB रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है जो की एक स्मार्टफोन के लिए काफी होता है।

Samsung Galaxy f15 5G
Samsung Galaxy f15 5G storage

 

Samsung Galaxy f15 5G: बैटरी और चार्जर.

वैसे तो हर बार सैमसंग इंप्रेसिव बैटरी और चार्जर अपने हर फोन में देता है इसी तरह कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी f15 में 6000 mah की पावरफुल बैटरी दे रहा है जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी 25 वाॅट का सुपर फास्ट चार्जिंग Type-c केबल के साथ देने वाली है वही कंपनी का मानना है इस फोन को 1 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है वही इस फोन को 0 से 50% तक चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगता है।

कंपनी का मानना है इस फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर 2 दिन तक आराम से चलाया जा सकता है हां पर यह समय कम या ज्यादा भी हो सकता है यह मैटर करता है कि आप इस फोन को नॉर्मली चला रहे हैं या गेमिंग कर रहे हैं।

 

Samsung Galaxy f15 5G Price in india.

लास्ट में अगर बात की जाए इस फोन की प्राइस की तो यह फोन 14,499 रुपए के साथ आप किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट या किसी भी नजदीकी मोबाइल शॉप से खरीद सकते हैं जो कि इतनी कम प्राइस में इतने गजब के फीचर्स देता है, यह लो बजट फोन एक प्रीमियम फोन माना जाएगा।

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद, आज के इस लेख में हमने सैमसंग गैलेक्सी f15 की स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात की जिसमें हमने इस फोन के कैमरा, स्टोरेज, प्रोसेसर और सभी स्पेसिफिकेशंस को दिखा, वही लास्ट में इस फोन की कीमतों पर भी नजर डाली।

 

Jeep wrangler Facelift: FAQ (पुछे जाने वाले प्रश्न)

 

Q. सैमसंग का सबसे अच्छा 5G स्मार्टफोन कौन सा है?

वैसे तो सैमसंग के सभी स्मार्टफोन काफी अच्छे हैं लेकिन अगर बात की जाए सबसे बेस्ट स्मार्टफोन की तो यह डिपेंड करता है कि आपका बजट कितना है, अगर आपका बजट 15000 के बजट का 5g स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो सैमसंग गैलेक्सी f15 5G इस बजट में आने वाला सेमसंग का एक बेहतर 5G स्मार्टफोन है।

Q. सैमसंग गैलेक्सी f15 5G स्मार्टफोन में कितने 5G बैंड्स है?

सैमसंग का यह फोन एक 5G स्मार्टफोन है जिसमें कुल 13 5G बैंड्स मिलते हैं।

Q. सैमसंग गैलेक्सी f15 5G में कितने साल तक अपडेट्स मिलते हैं?

सैमसंग f15 5G में 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट्स और 5 साल तक सिक्योरिटी पेच अपडेट्स मिलते हैं।

Q. क्या सैमसंग f15 5G स्मार्टफोन वाटरप्रूफ है?

इसका सीधा जवाब है नहीं f15 5G स्मार्टफोन वाटरप्रूफ नहीं है इसलिए इसे पानी से हमेशा दूर रखें।

 

Read More: सभी फोन का बाप है Oneplus Nord 3 5G, फीचर्स और लुक देखकर हिल जाएंगे चलो देखें कीमत.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top