Oneplus Nord 3 5G: धीरे-धीरे भारत के हर कोने में इंटरनेट की सुविधा मिलने लगी है इसी चीज को देखते हुए कंपनी अपने एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च कर रही है वहीं 4G की जगह भी अब 5G नेटवर्क लेने लगा है जिस वजह से अब सभी कंपनियां 5G स्मार्टफोन की तैयारी कर रही है इसी को देखते हुए वनप्लस ने अपना वनप्लस नोट 3 5G लाॅन्च किया था। जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया, स्मार्टफोन में कंपनी ने काफी अच्छे फीचर्स और कीमत दी है।
तो आज के इस बेहतरीन लेख में हम बात करेंगे वनप्लस नॉर्ड 3 5G के स्पेसिफिकेशंस, कैमरा, स्टोरेज, प्रोसेसर और साथ ही बैटरी और चार्जर को भी देखेंगे वही आप इस आर्टिकल के अंत तक यह भी डिसाइड कर पाएंगे कि आपको यह फोन खरीदना चाहिए या नहीं, तो बने रहिएगा हमारे इस बेहतरीन आर्टिकल में।
Oneplus Nord 3 5G: Design & Display.
अगर इस फोन के लुक्स और डिस्प्ले को देखा जाए तो कंपनी ने फोन में काफी बढ़िया डिजाइन दिया है कंपनी ने इस फोन की सेफ्टी के लिए फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और पीछे की तरफ स्मूथ स्क्रैच प्रूफ बेक दिया है साथ ही यह फोन प्लास्टिक बॉडी बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है, वही इस फोन में केवल एक ही स्पीकर देखने को मिलता है जो काफी अच्छी साउंड निकाल कर देता है अगर बात की जाए स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो कंपनी ने इस फोन में 6.7 इंच का फुल साइज अमोलेड डिस्पले दिया है जो की एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट करता है 1240 * 2772 पिक्सल का डिस्पले रेजोल्यूशन, 451 ppi का पिक्सल डेंसिटी और 1450 nits का आप एक ब्राइटनेस भी देखने को मिल जाता है।

Oneplus Nord 3 5g: Specifications (क्या क्या मिलेगा).
- Smooth Scrach Proof Back.
- 1450 Nits heightest Brightness.
- 6.7 inch full size Amoled Display.
- Processor: Mediatek Diamensity 9080.
- 5g Internet Connection.
- 50 MP Primary rear Camera.
- 16 MP front selfie Camera.
- 80w charger and 5000 mah Battery.
- Charge in almost 50 minutes.
Oneplus Nord 3 5G: Processor.
अगर बात की जाए इस वनप्लस के स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो कंपनी ने इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9080 का तगड़ा प्रोसेसर दिया है जो किसी भी स्मार्टफोन को घोड़े की रफ्तार दे सकता है वही यह फोन 5G इंटरनेट के सुविधा के साथ आता है।
Oneplus Nord 3 5G: तगड़ा कैमरा.
इस फोन के फोटोस देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है वही पहला मेंन कैमरा 50 मेगापिक्सल का सोनी टीएमएक्स 890 सेंसर है और दूसरा आठ मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस भी दिया गया है वही सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है जो की काफी अच्छी तस्वीर खींच कर देता है वहीं इसमें कोई हैरानी की बात नहीं कि यह फोन 4K.@60fps की अल्ट्रा एचडी रिकॉर्डिंग कर सकता है।

Oneplus Nord 3 5G: Battery & Charger.
अगर बात की जाए वनप्लस के शानदार फोन की बैटरी और चार्जर के बारे में तो वनप्लस कंपनी ने इस फोन में 5000 mah की बैटरी का यूज किया है जो की एक बार फुल चार्ज करने पर किसी भी सिचुएशन में 7 घंटे का बैकअप आराम से दे सकती है वही यह बैटरी 80 वोट के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, इस फोन को जीरो से हंड्रेड परसेंट तक चार्ज होने में लगभग 50 मिनट का समय लगता है।
Oneplus Nord 3 5G Price.
अगर लास्ट में बात की जाए स्मार्टफोन के स्टोरेज और कीमत की तो यह फोन 8GB रैम और 128 जीबी के तगड़े स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत कंपनी ने 33,999 रूपये है। वहीं दूसरे टॉप वैरियंट में 8GB रैम और 256 जीबी का तगड़ा स्टोरेज दिया गया है हां पर इसकी कीमत भी थोड़ी महंगी है यह टॉप वैरियंट आप 37,999 में खरीद सकते हैं।
Oneplus Nord 3 5G: FAQ (सवाल-जवाब)
Q. वनप्लस नॉर्ड 3 5G स्मार्टफोन में टोटल कितने कलर्स मिलते हैं?
इस फोन को कंपनी ने 2 कलर्स में लॉन्च किया है मिस्टी ग्रीन और टेंपेस्ट ग्रे.
Q. क्या वनप्लस नोट 3 5G में हीटिंग इश्यू देखने को मिलता है?
जी हां वनप्लस नोट 3 5G में हीटिंग इश्यू आता है जब आप 20 से 25 मिनट की लगातार गेमिंग करते हैं।
Q. वनप्लस नोट 3 5G को चार्ज होने में कितना समय लगता है?
नोट 3 5G में कंपनी की तरफ से 5000 माह की बैटरी और 80 वोट का सुपर वॉक का फास्ट चार्जिंग मिलता है जिससे यह फोन है लगभग आधे घंटे में जीरो से हंड्रेड परसेंट तक चार्ज हो जाता है।
Q. क्या वनप्लस नोट 3 5G में curved डिस्प्ले मिलती है?
कंपनी की तरफ से इस फोन में सुपर फ्लुएड 6.7 इंच का एमोलेड फ्लैट डिस्प्ले मिलता है।
Valuable information 👌 👍