Oppo A79 5G: अगर आप भी एक 5G स्मार्टफोन की तलाश में है तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज हम OPPO के ओप्पो A79 5G स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे। इसके फीचर्स, परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन ने लोगों को दीवाना कर रखा है इस स्मार्टफोन को ओप्पो कंपनी द्वारा सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था, जिसका क्रेज अभी भी बना हुआ है। इस फोन में कंपनी काफी अच्छा कैमरा और प्रोसेसर दे रही है जो कि फोन के दो मुख्य अंग होते हैं।
तो आज के इस लाजवाब आर्टिकल में हम बात करेंगे Oppo के इसमें स्टाइलिश और धाँसू स्मार्टफोन के फीचर्स, स्टोरेज, कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी और चार्जर के बारे में साथ ही लास्ट में इस स्मार्टफोन की कीमत को भी देखेंगे वही यह भी देखेंगे कि आप इस स्मार्टफोन को कहां से सबसे सस्ते दामों में खरीद सकते हैं तो बने रहिएगा आज के आर्टिकल में शुरुआत से अंत तक।
Oppo A79 5G Design & Display.
इस फोन को कंपनी ने काफी प्रीमियम डिजाइन दिया है ओप्पो A79 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ काफी स्मूद फिनिशिंग देखने को मिल जाती है साथ ही यह फोन दो कलर ऑप्शंस के साथ आता है ग्लोइंग ग्रीन और मिस्ट्री ब्लेक, इस फोन का कुल वजन 193 ग्राम है जो की एक लाइटवेट फोन है। कंपनी ने इस फोन में 6.72 इंच का बिग साइज एचडी प्लस डिस्पले दिया है साथ ही 600 nits का तगड़ा ब्राइटनेस और 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाता है जिससे तेज धूप मे भी आप इसे आसानी से चला पाएंगे, वहीं 1080 * 2400 पिक्सल्स का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 391 ppi का पिक्सल डेंसिटी भी दिया जाएगा
वहीं कंपनी ने इस फोन में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है।

OPPO A79 5G: Specifications (Short Review).
- 50 MP isocell Jni sensor & 2 MP Depth camera.
- 8 MP Selfie Camera.
- 5000mah Powerfull Battery & 33w charger.
- Processor: Mediatek Diamensity 6020, Android 13 ColoursOs 13.1 Operating system.
Oppo A79 5G Processor & Storage.
अगर बात की जाए स्मार्टफोन के प्रोसेसर और स्टोरेज की तो कंपनी द्वारा इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है वहीं अगर बात की जाए इस फोन की रैम और स्टोरेज की तो इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128 जीबी का तगड़ा स्टोरेज देखने को मिल जाता है साथ ही 8GB तक का बढ़िया वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है जो की बहुत से लग्जरी स्मार्टफोन में भी नहीं दिया जाता, A79 5G में एंड्रॉयड 13 colourOs13.1 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने में मिल जाता है जो की कंपनी का एक दमदार स्क्रीन है जिससे यूजर्स कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन और फीचर्स मिलने वाले हैं।
Oppo A79 5G Camera.
वही इस फोन के मेंन पार्ट कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें से प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का isocell jni सेंसर है वही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी देखने को मिल जाता है स्मार्टफोन में कई सारे कैमरा मोड्स और सामने की तरफ का 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे आप अच्छे से फोटोस क्लिक कर सकते हैं।

Oppo A79 5G Battery & Charger.
ओप्पो A79 5G में कंपनी की तरफ से 5000 mah की बैटरी देखने को मिल जाती है वही साथ ही इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 33 वोट का Supervoc चार्जिंग टाइप सी केबल के साथ दिया गया है अगर बात की जाए इस फोन के चार्जिंग टाइम की तो यह स्मार्टफोन जीरो से 50% तक केवल 30 मिनट में चार्ज हो जाता है वहीं इसे फुल चार्ज होने में 1 घंटे का समय लगता है।
Oppo A79 5G Price.
इस फोन को कंपनी में दो कलर वेरिएंट्स के साथ लाॅन्च किया है जिसमें से मिस्ट्री ब्लैक वेरिएंट की कीमत 15,640 रुपए है वही ग्लोइंग ग्रीन कलर की कीमत थोड़ी महंगी है इस कलर वेरिएंट की कीमत 17,499 रूपए है।