Panchayat 3 release date: फुलेरा गांव में फिर मचेगी खलबली फिर होगी लड़ाइयां फिर जताएंगे प्यार क्योंकि आ रहा है पंचायत का सीजन 3 जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है पंचायत के पहले दो सीजन रिलीज हो चुके हैं जिन्हें देखकर दर्शक खूब लोटपोट हुए। अगर आप इस वेब सीरीज के बारे में अभी तक कुछ भी नहीं जानते तो आपको इसे एक बार जरूर देखना चाहिए यह एक ग्रामीण क्षेत्र पर बनी कॉमेडी वेब सीरीज है जो कि आजकल खूब चर्चा में है और इसे लोगों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है।
इस वेब सीरीज के पहले एपिसोड को 2020 में सबके सामने पेश किया गया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया, पंचायत वेब सीरीज की कहानी फुलेरा जिले के आसपास घूमती हैं जिसमें रहने वाले लोग एक दूसरे के साथ फिट होने के लिए परेशानियों का सामना करते हैं इस सीरीज के सीजन 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
Panchayat 3 की रिलीज डेट आज सामने आ गई है वही साथ ही इससे पहले एक ट्रेलर रिलीज होने वाला है जिससे लोगों का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है। आज के इस एंटरटेनिंग आर्टिकल में हम बात करेंगे पंचायत के सीजन 3 के रिलीज डेट और साथ ही इसके ट्रेलर की भी बात करेंगे जो कि महज कुछ ही दिनों बाद रिलीज होने वाला है (panchayat 3 release date) वही लास्ट में यह भी देखेंगे कि इस वेब सिरीज़ के सीजन 3 में कितने एपिसोड होगें, वही कब और कहां देख सकेंगे यह भी बताएंगे, तो बने रहिएगा शुरू से लेकर अंत तक आज के इस दमदार आर्टिकल में.
Panchayat 3 release date: कब आ रहा है ट्रेलर.
पंचायत 3 के ट्रेलर से पहले इस वेब सीरीज का एक पोस्टर रिलीज किया जाना है जिसे देखकर आप खुद समझ जाएंगे सीजन 3 में दर्शकों के कितने मजे होने वाले हैं। इस पोस्ट को खुद अमेजॉन प्राइम वीडियो ने पेश किया है जिसमें दो ग्रुप बंटे हुए दिख रहे हैं दोनों ग्रुपों के हाथ में लाठियां और बंदूके हैं पहले ग्रुप में जितेंद्र यादव, मंजू देवी, प्रधानमंत्री रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, सिन्विका और चंदन राॅय अपने हाथों में डंडे और बंदूके ताने खड़े हैं, वहीं दूसरी तरफ दुर्गेश कुमार, पंकज झा और बाकी स्टार्स दिखाई दे रहे हैं।

जिसे देख यह तो पता चल रहा है इस बार फुलेरा गांव में फूल हंगामा होने वाला है पोस्टर के साथ ट्रेलर और सीजन 3 की रिलीज डेट और प्लेटफार्म का भी खुलासा कर दिया गया है। पंचायत सीजन 3 का ट्रेलर 17 मई को रिलीज किया जाएगा। जिसे देख आपको सीजन 3 का अंदाजा लग जाएगा, यह ट्रेलर यूट्यूब पर अवेलेबल होगा.
Panchayat 3 release date: कब और कहां देख सकेंगे
पंचायत के पहले दोनों सीजन सफल रहे लोगों ने भी इस वेब सीरीज को खूब पसंद किया साथ ही मेर्क्स ने भी दबा के कमाई की और दो सफलताओं के बाद अब सीजन 3 को रिलीज किया जाना है जिसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है (panchayat 3 release date) अब बस सामने आना बाकी है पंचायत सीजन 3 को 28 मई 2024 को यानी आने वाले कुछ दिनों बाद रिलीज किया जाना है वहीं साथ ही सीजन 3 का बजट भी मार्क्स ने खुलकर बताया है पंचायत सीजन 3 को बनाने में लगभग 80 करोड रुपए का खर्च आया है यह वेब सीरीज सभी दर्शक अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे.

- Panchayat 3 release with 80 crore Budget.
- Release Date 28 May 2024.
- Trailer released on 17 May 2024.
Panchayat 3 Cast: फुलेरा में फिर होगी मस्ती देंगे.
मेर्क्स ने पिछले दो सीजन में जान डाल दी थी हर एपिसोड अगले एपिसोड के लिए सस्पेंस बनाए रखता है लेकिन इस बार कहानी नया मोड़ लेगी हालांकि मस्ती और दंगे जारी रहेंगे, सीजन 3 की कहानी को चंदन कुमार द्वारा लिखा गया है वही यह सीरीज दीपक कुमार मिश्रा के निर्देशन में बनाई गई है इस बार फुलेरा के दंगों में नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, जितेंद्र कुमार, चंदन राॅय, फैसल मलिक, संन्विका और कई स्टारिंग कलाकार शामिल होंगे।
अब बस इंतजार है तो इस वेब सीरीज के सीजन 3 के रिलीज होने का, जो की 28 मई को 80 करोड़ के भारी भरकम बजट के साथ रिलीज होने वाला है वहीं अगर बात की जाए इस वेब सीरीज के टोटल एपिसोड्स की तो इस सीजन में कुल 8 एपिसोड होने वाले हैं तो टीवी या मोबाइल को हाथ में लेकर एक पॉपकॉर्न का पैक साथ रखना। आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में बस इतना ही मिलते हैं किसी और दमदार आर्टिकल में तब तक के लिए अलविदा और लास्ट तक बने रहने के लिए धन्यवाद. #panchayat 3 release date