Poco C65 Smartphone: 10,000 से भी कम बजट में आने वाला यह फोन बन गया है सबकी पहली पसंद, चलो देखे फीचर्स.

Poco C65 Smartphone: इस गुजरते हुए 5G स्मार्टफोंस के जमाने में अभी भी कुछ ऐसे 4G फोन है जो 5G फोन से भी काफी बेहतर है जैसे कि पोको C65, भले ही पोको एक चाइनीज कंपनी है। लेकिन हर चाइनीज चीज वैसी नहीं होती, पोको c65 4G स्मार्टफोन एक कम बजट में आने वाला काफी बढ़िया स्मार्टफोन है यह फोन इतना सस्ता है कि इसे कोई भी खरीद सकता है। इस फोन में काफी बढ़िया कैमरा क्वालिटी, बैटरी और प्रोसेसर दिया गया है जो कि हर किसी का मन मोह लेता है।

आज के इस तड़कते भड़कते आर्टिकल में हम बात करेंगे पोको C65 स्मार्टफोन के बारे में जिसमें इस फोन के सभी फीचर्स, डिजाइन, कैमरा क्वालिटी, बैटरी बैकअप, चार्जिंग टाइम, कीमत और यह फोन कब लाॅन्च हुआ था यह सभी देखेंगे, साथ ही लास्ट में यह भी देखेंगे कि इस फोन को आप कहां से सबसे सस्ते दाम में खरीद सकते हैं, तो बने रहिएगा आज के हमारे इस बेहतरीन टेक रिव्यू आर्टिकल में।

 

Poco C65 Smartphone: Design (धाकड़ लुक)

यह फोन 10,000 रूपये से भी कम बजट में आने वाला एक 4G स्मार्टफोन है जिसको कंपनी के डिजाइनर्स द्वारा काफी बढ़िया लुक दिया गया है इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है वही बड़ी बैटरी और बड़ा डिस्प्ले भी दिया गया है। स्मार्टफोन को कंपनी ने 2 बेहतरीन कलर्स के साथ लाॅन्च किया है।

Poco C65 Smartphone
Poco C65 Smartphone #1

पेस्टल ब्लू और मैट ब्लैक, इस फोन के दांयी ओर वॉल्यूम बटन और पाॅवर ऑफ-ओन बटन मिलता है। वही स्मार्टफोन के पाॅवर बटन में ही एक टच फिंगरप्रिंट दिया गया है जो कि इतने कम बजट में काफी बढ़िया फीचर है इस फोन में लेफ्ट साइड में सिम ट्रे मिलती है जिसमें ड्यूल सिम और माइक्रो यूएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है।

 

Poco C65 Smartphone: Processor & Display (बेमिसाल परफोर्मेंस)

ओवरऑल यह फोन इस बजट में आने वाला एक बेहतरीन स्मार्टफोन है, अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलिओ g85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जिससे आप ठीक-ठाक गेमिंग और अच्छी परफॉर्मेंस का मजा ले सकते हैं वही यह स्मार्टफोन 6.74 इंच की बड़ी डिस्प्ले और थीन बेजल्स के साथ आता है।

 

Poco C65 Smartphone: Camera (ट्रिपल सेटअप)

इस फोन का बैक काफी शानदार लुकिंग है क्योंकि इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें से प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है वहीं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर है, फ्रंट सेल्फी कैमरा के रूप में 8 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है जिससे ठीक-ठाक डीसेंट सी सेल्फी और वीडियो का मजा ले सकते हैं।

Poco C65 Smartphone
Poco C65 Smartphone #2

 

Poco C65 Smartphone: Storage (कितनी है कैपेसीटी)

कंपनी ने स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें से इसका पहला वेरिएंट 4GB रैम और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है। वही दूसरा वेरिएंट 6GB रैम/128 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है वहीं तीसरा और टॉप वैरियंट 8GB रैम और 256 जीबी के दमदार स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, इन तीनों वेरिएंट्स की कीमत 10,000 रूपए के अंदर है।

 

Poco C65 Smartphone: Battery & Charger (अच्छा बैकअप और चार्जिंग टाइम)

पोको कंपनी का यह फोन इस बजट में फिट होता दिखता है इस 4G फोन में 5000 mah की बैटरी और 18 वाॅट का अच्छा खासा फास्ट चार्जर दिया गया है इस फोन को चार्ज होने में लगभग 1 घंटा और 30 मिनट का समय लगता है वहीं इसका बैटरी बैकअप लगभग 23 घंटो का बताया जाता है।

 

Poco C65 Smartphone: Price (कितनी है कीमत?)

जैसा कि हमने बताया इस फोन को तीन डिफरेंट वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें से पहले लॉ वेरिएंट की कीमत 6,999 रूपये है, मिडिल वेरिएंट की कीमत 7999 और टॉप वैरियंट की कीमत 8,999 रूपये है। इस फोन को आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी वेबसाइट से इसी कीमत में खरीद सकते हैं।

ReadMore: Vivo V30 Pro 5G: 50 MP के तीन तीन कैमरों और ऑरोरा लाइट के साथ लॉन्च हुआ Vivo का यह जबरदस्त फोन, चलो देखे फीचर्स.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top