Poco f6: शायद ही कोई ऐसा होगा जो पोको के स्मार्टफोन को न जानता हो चाहे महंगे से महंगा हो या सस्ते से सस्ता 5G स्मार्टफोन पोको का नाम हर जगह देखने को मिल जाएगा। हाल ही में पोको अपने नए स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम पोको F सीरीज है जो पहले कई देशों में लॉन्च हो चुकी है वहीं इस सीरीज में पोको अपने पहले स्मार्टफोन पोको f6 को भारत में लॉन्च करने वाला है। जिसे बाहरी देशों में काफी पसंद किया जा रहा है इस नए स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं।
आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम बात करेंगे पोको F सीरीज के पाको f6 स्मार्टफोन के फीचर्स, डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, स्टोरेज और वही लास्ट में इस ब्रांड न्यू फोन की कीमत और लॉन्च डेट को देखेंगे तो बने रहिएगा हमारे इस बेहतरीन आर्टिकल में शुरू से लेकर अंत तक।
Poco f6 Display: दमदार स्क्रीन.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में काफी शानदार डिस्प्ले का यूज किया है इस आने वाले स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.72 इंच का फुल साइज अमोल्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है जिसमें डिस्प्ले के अंदर ही फिंगरप्रिंट शामिल है साथ ही 1080 * 2400 पिक्सल्स का इमेज रेजोल्यूशन भी मिल जाता है साथ ही 395 ppi का पिक्सल डेंसिटी और 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाएगा। वही साथ ही 1500 nits का तगड़ा ब्राइटनेस भी मिल रहा है साथ ही मजबूती के हिसाब से इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास पंच हॉल सुविधा भी मिलने वाली है।

Poco f6 Camera.
अगर बात की जाए आने वाले इस नए स्मार्टफोन के कैमरा की तो इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमें से पहला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है साथ ही अगर बात की जाए इस नए स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन में टाइम लेफ्ट, स्लो मोशन, पैनोरमा, एचडीआर, कंटीन्यूअस शूटिंग जैसे कई कैमरा फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, वही सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है साथ ही इस स्मार्टफोन के रियर और फ्रंट कैमरा से 4K.@30fps की UHD रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।

Poco f6 5g Smartphone: Specifications.
- 1500 Nits max Display Brightness.
- 6.72 inch Amoled Display with 144 Hz refresh rate.
- Gorilla Glass Safety.
- 50 MP main primary Camera, 32MP front camera.
- Qualcomm Snapdragon 8s+ Gen3 Processor.
- 128w fast charger, Type-c Cable and 5000 mah Battery.
- Launch Date 29 May 2024
Poco f6 Processor.
अगर बात की जाए इस पोको f6 स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8s जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की एक दमदार प्रोसेसर माना जाता है साथ ही यह नया स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
Poco f6 Battery & Charger.
पोको के इस फोन में 5000 mah की लिथियम पॉलीमर बैटरी देखने को मिल जाती है जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने 128w का फास्ट चार्जिंग Type-c केबल के साथ देने वाली है कंपनी का मानना है कि इस फोन को 0% से 100% तक चार्ज होने में मात्र 18 मिनट का समय लगेगा।
Poco f6 Storage: कितना रहेगा स्पेस.
अगर बात की जाए इस आगामी फोन के रैम और स्टोरेज की तो इस फोन में कंपनी की तरफ से 8GB रैम और 128/256gb का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलने वाला है, हां पर इस स्मार्टफोन में कोई भी मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया जाएगा।
Poco f6 Price & Launch Date.
अगर बात की जाए इस आगामी स्मार्टफोन की कीमत की तो यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिसकी शुरुआती कीमत 39,990 रुपए रहेगी वहीं इसके लॉन्च की अभी तक कंपनी ने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ फेमस वेबसाइट के मुताबिक यह फोन 23 मई 2024 को लॉन्च हो सकता है।