Realme C35 6 128: पहले के समय गिने चुने या अमीर लोगों के पास ही फोन हुआ करते थे। उस समय घर में एक स्मार्टफोन होना भी अमीरों की निशानी थी, लेकिन अब बात कुछ और है आज के समय में हर घर में तो छोड़ो बच्चों के पास भी फोन देखने को मिल जाता है रियलमी ने कुछ समय पहले अपना नया 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिससे लोगों ने खूब पसंद किया। यह फोन इसलिए भी पॉपुलर है क्योंकि कंपनी इतने सस्ते फोन में बढ़िया-बढ़िया फीचर्स दे रही हैं इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा और 128 जीबी का तगड़ा स्टोरेज मिल जाता है वही साथ ही यह फोन दिखने में फ्लैट और खूबसूरत है। तो चलो देखते हैं यह फोन कैसा है।
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे रियलमी c35 4G स्मार्टफोन की जिसमें हम इस फोन की कीमत, कैमरा, प्रोसेसर, डिस्प्ले, स्टोरेज को देखेंगे और वही यह भी देखेंगे कि इस फोन को सबसे सस्ते दाम में आप कहां से खरीद सकते है। तो चलो इस फोन का रिव्यू स्टेप बाय स्टेप देखते हैं, इस रिव्यू में हम इस फोन की सभी चीजों के बारे में बात करेंगे तो बने रहिएगा हमारे इस बेहतरीन आर्टिकल में लास्ट तक।
Realme C35 6 128: Design (धाकड़ लुक)
सबसे पहले बात करते हैं इस फोन के डिजाइन की इस फोन को हाथ में लेने पर काफी हल्का और आईफोन वाली फिल आती है क्योंकि यह फ्लैट प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। इस फोन की बैक काफी शाइनी है जिससे यह दिखने में लुक वाइस काफी बढ़िया फिल देता है यह फोन कंपनी ने दो कलर ऑप्शंस के साथ लाॅन्च किया है ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक, इस फोन मैं पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप, नीचे एक हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर मिल जाता है साथ ही राइट साइड में पाॅवर बटन विद फिंगरप्रिंट और लेफ्ट साइड में वॉल्यूम बटन देखने को मिल जाता है।

Realme C35 6 128: Camera (कैसा है कैमरा)
रियलमी ने इस शानदार पावरफुल फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जो की लुक वाइस काफी प्रीमियम लगता है जिसमें से पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है वही दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मिनी कैमरा लेंस है वही इस सेटअप के साथ एक एलईडी फ्लैशलाइट भी मिल जाती है।

इस फोन के रियर और फ्रंट कैमरा से 1080p की फुल एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है जो कि फोन की कीमत के हिसाब से बहुत बढ़िया है वही इस फोन की कैमरा क्वालिटी आप नीचे दिए गए फोटोस में देख सकते हैं। अगर बात की जाए इस फोन के सेल्फी कैमरा की तो इसमें 8 मेगापिक्सल का डीसेंट सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है जिससे आप ठीक-ठाक फोटोस क्लिक कर सकते हैं।
Realme c35 6 128: Specs (क्या क्या मिलेगा)
- Glowing Green & Glowing black colours.
- Flat & shiny Back.
- 50 MP Primary Camera & 8 MP Desent Front Selfie Camera.
- 6.6 inch HD+ Display with 600 Nits Brightness.
- Unisoc Tiger T616 Processor.
- 6GB/ 128 GB Storage & Can be expendable to 256 GB by Storage chip.
- Support 4g internet Connectivity.
- 18w charger, Usb type-c cable & 5000mah Battery.
- Price – 13,490 Indian rupees.
Realme C35 6 128: Display (ब्राइट स्क्रीन)
अगर बात की जाए इस फोन की डिस्प्ले की तो रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की एचडी स्क्रीन मिल जाती है साथ ही 2408 ×1080 का डिस्प्ले रेजोल्यूशन और 60 Hz का ठीक-ठाक रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है इस फोन की डिस्प्ले तिरछी नापने पर 16.7 सेंटीमीटर की है वही स्क्रीन टू बॉडी रेटियो 90.7% का है अगर बात की जाए इस फोन की ब्राइटनेस की तो रियलमी c35 6/128GB फोन में 600 नीट्स का ठीक-ठाक ब्राइटनेस मिल जाता है इस ब्राइटनेस के साथ इस फोन को धूप में इस्तेमाल करने में थोड़ी सी मुश्किलें हो सकती है साथ ही इस फोन की डिस्प्ले पर हल्के बेजल्स भी देखने को मिल जाते हैं। जिसे डिस्प्ले की ब्लैक बॉर्डर भी कह सकते हैं।

Realme C35 6 128: Storage & Processor (कैसा है परफॉर्मेंस)
अगर बात की जाए रियलमी c35 के प्रोसेसर और स्टोरेज की तो इस फोन में Unisoc Tiger T616 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो की एक ठीक-ठाक प्रोसेसर माना जा सकता है अगर आप एक 5G स्मार्टफोन की तलाश में है तो रियलमी c35 6GB/128GB एक 5G स्मार्टफोन बिल्कुल भी नहीं है यह फोन 4G नेटवर्क सपोर्ट करता है इस फोन में कंपनी 6GB रैम और 128 जीबी का बढ़िया स्पेस देती है जिसे आप माइक्रो यूएसबी कार्ड डालकर 256 जीबी तक और भी बढ़ा सकते हैं।
Realme C35 6 128: Battery और Charger.
इस फोन को अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं तो रियलमी इस फोन को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश करती है जिसमें से पहला है ग्लोइंग ग्रीन और दूसरा है ग्लोइंग ब्लैक, यह दोनों कलर दिखने में काफी शाइनी और प्यारे हैं। इस फोन में रियलमी की तरफ से 18 वाट का पावरफुल चार्जर देखने को मिल जाता है चार्जर के साथ USB Type-C केबल भी मिल जाती है वही 5000 mah की बैटरी भी इनबिल्ट है। इस फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर दो दिन तक का बैकअप आराम से मिल जाता है वही जीरो से हंड्रेड परसेंट तक चार्ज होने में लगभग 1 से 1 घंटा 20 मिनट का समय लगता है।
Realme C35 6 128: Price (कितने में मिलेगा)
अगर आप इस फोन के फीचर्स से सहमत हो और खरीदने की सोच रहे हो तो यह फोन आपको अमेजॉन पर 13,490 रुपए में खरीदने को मिल जाएगा। साथ ही इस फोन पर अमेजॉन पर काफी Emi प्लांस भी मिल जाते हैं जिससे आप इसे छोटी डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते है। इस फोन के डिजाइन और लुक को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि इतनी कम कीमत में ऐसा फोन भी मिल सकता है वही इस फोन के लो वेरिएंट रियलमी c35 (4GB/64GB) को आप सभी डिस्काउंट को मिलाकर 10,999 रूपये में खरीद सकते हैं।