Realme P1 Pro 5G: मार्केट में धूम मचाने आ गया है रियलमी का नया 5G स्मार्टफोन, 50 MP का कैमरा और 128 GB का स्टोरेज, चलो देखे फीचर्स और कीमत.

Realme P1 Pro 5G: फाइनली रियलमी ने अपनी एक और सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है इससे पहले भी रियलमी कई सीरीज जैसे Number Series, Narzo Series, C-Series लॉन्च कर चुका है। लेकिन अब एक और सीरीज आ गई है इसका नाम है P सीरीज, इस सीरीज के साथ रियलमी ने 2 फोन लॉन्च किए हैं। Realme P1 और Realme P1 Pro जिसमें P का मतलब परफॉर्मेंस है लेकिन आज हम बात करेंगे रियलमी P1 प्रो स्माटफोन की, इस स्मार्टफोन को भारत में 15 अप्रैल को लाॅन्च किया जा चुका है जिसे लोग धनाधन खरीद रहे हैं इस फोन में कंपनी काफी शानदार फीचर्स, स्नैपड्रैगन 6th जेनरेशन 1 का तगड़ा ऑक्टाकोर प्रोसेसर और काफी बढ़िया स्पेसिफिकेशंस दे रही है।

तो आज के इस लाजवाब ब्लॉक पोस्ट में हम बात करेंगे रियलमी पी1 प्रो 5G स्मार्टफोन की, जिसमें हम इसकी कनेक्टिविटी, फीचर्स और प्रोसेसर की बात करेंगे। साथ ही लास्ट में देखेंगे इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस जैसे कैमरा, स्टोरेज, प्रोसेसर, डिजाइन, बैटरी-चार्जर, कीमत वही साथ ही अंत में इस फोन को आप कहां से सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं यह भी देखेंगे तो चलो शुरू करते हैं आज के इस टेक रिव्यू आर्टिकल को.

 

Realme P1 Pro 5G: Design (बेहतरीन लुक)

इस फोन को कंपनी ने काफी प्रीमियम लुक दिया है रियलमी ने इस 5G फोन को दो कलर ऑप्शंस के साथ लाॅन्च किया है पीकॉक ग्रीन और फियोनिक्स रेड यह दोनों कलर इस फोन को काफी प्रीमियम और खूबसूरत बनाते हैं इन दोनों कलर के साथ अलग-अलग टेक्सचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। साथ ही बात की जाए इस फोन के बटन्स और पॉर्टस की तो इस फोन में इयरफोन जैक और मेमोरी कार्ड का कोई भी ऑप्शन शामिल नहीं है यानी आप चाहकर भी इस फोन का स्टोरेज नहीं बढ़ा सकते।

 Realme P1 Pro 5G
Realme P1 Pro 5G #1

बाकी नीचे एक यूएसबी Type-C चार्जिंग पोर्ट, ड्यूल स्पीकर, ड्यूल सिम पोर्ट मिल जाता है वही यह फोन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है जो काफी बढ़िया और फास्ट काम करता है वहीं अगर इस फोन पर पानी टच हो जाता है फिर भी आप डिस्प्ले को आसानी से यूज़ कर सकते हैं यह फीचर खासकर बारिश में काम आता है।

 

Realme P1 Pro 5G: Display (टच स्क्रीन)

डिस्प्ले की बात करें तो रियलमी इस 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ अमोलेड डिस्प्ले देती है जो की 3D कर्व्ड डिस्प्ले है साथ ही 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 950 Nits का तगड़ा ब्राइटनेस भी मिल जाता है यह डिस्प्ले गेमिंग और रेगुलर यूज के हिसाब से काफी स्मूद और फास्ट है साथ ही बेसल्स भी लगभग ना के बराबर देखने को मिलते हैं क्योंकि कर्व्ड डिस्प्ले है यह डिस्प्ले 4K वीडियो क्वालिटी और ड्रैगन ट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है जो की काफी अमेजिंग है इस फोन में आपको Air Gesture का फीचर भी मिल जाता है जिससे आप इस फोन को बिना टच किए हाथों के इशारों से चला सकते हैं।

 Realme P1 Pro 5G
Realme P1 Pro 5G #2

 

Realme P1 Pro 5G: Short Review (specs.)

  • All Colurs (Phoenix Red & Parrot blue)
  • 6.7 inch FHD+ 3D Curved Display with 120Hz Refresh rate.
  • 950 Nits Peak Brightness & Dragon tail glass protection.
  • Snapdragon7 Gen.1 Processor with 5G connectivity.
  • 50 MP main primary Camera & 16 MP Selfie Camera.
  • 2 years major updates and 3 years security patch updates.
  • 8GB Ram & 128GB Storage.
  • 5000mah Battery & 45w powerfull charger.

 

Realme P1 Pro 5G: Processor (फास्ट एंड पॉवरफुल)

डिस्प्ले के बाद अब बात करते हैं प्रोसेसर की, कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 1 का प्रोसेसर प्रोवाइड करती है जो की अगेन एक बढ़िया प्रोसेसर है इस प्रोसेसर के साथ आप BGMI, Free fire, Call of Duty जैसे हाई लेवल गेम्स अल्ट्रा ग्रैफिक्स के साथ बड़ी आसानी से खेल सकते हैं और कई गेम मोड्स भी देखने को मिल जाते हैं।

 

Realme P1 Pro 5G: Camera & Storage.

अगर बात की जाए इस फोन के कैमरा और स्टोरेज की तो कंपनी रियलमी P1 प्रो 5G फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT- 600 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा देती है इस फोन के पिछले कैमरा से आप 4K.@30fps की एचडी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, रिकॉर्डिंग करते समय ठीक-ठाक स्टेबिलिटी भी मिल जाती है यह फोन एंड्रॉयड 14 पर वर्क करता है।

Realme P1 Pro 5G
Realme P1 Pro 5G #3

जिससे रियलमी इस फोन में बहोत से प्री इंस्टॉल्ड गेम्स देती है इस फोन के साथ 2 साल के मेजर अपडेट्स और 3 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट्स देखने को मिल जाते हैं। इस फोन में कंपनी 8GB रैम और 128 जीबी का स्टोरेज देती है साथ ही सेटिंग्स में जाकर इस रैम को आप 8GB तक और भी वर्चुअली बढ़ा सकते हैं।

 

Realme P1 Pro 5G: Battery- Charger & Price.

आगे बढ़ते हुए अब बात करते हैं इस फोन के बैटरी और चार्जर की, जिसमें रियलमी ने इस फोन में 5000 mah की बैटरी और 45 वोट का फास्ट चार्जर दिया है जो की काफी बढ़िया है यह फोन फुल चार्ज होने पर 1 दिन तक आराम से चलाया जा सकता है वहीं अगर बात की जाए P1 प्रो 5G की प्राइस की तो सभी ऑफर्स मिलाकर यह फोन लगभग 19,999 रुपए की कीमत के साथ निकलकर आता है जबकि इसकी एक्चुअल प्राइस 21,999 रूपये है यह फोन फ्लिपकार्ट से आप 19,999 की कीमत में आसानी से खरीद सकते हैं। आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगले एक और बेहतरीन टेक आर्टिकल में धन्यवाद।

Read More: Asus zenfone 10 india: क्रेजी लुक, दमदार फिचर्स, 50 MP का कैमरा, यह 5G फोन बवाल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top