Redmi note 13 pro plus cover: अगर आप भी एक स्मार्टफोन यूजर है तो आपको पता ही होगा किसी भी फोन के लिए एक कवर कितना जरूरी होता है कवर के बिना कोई फोन जैसे बिना शक्कर की चाय, वैसे तो हर फोन के साथ कंपनी एक ट्रांसपेरेंट कवर देती है जो कि ज्यादा दिनों तक टिक नही पाता। यह बहुत जल्द ही सफेद से पीला पड़ने लगता है साथ ही फोन की सेफ्टी भी कम होती जाती है अगर आपके पास भी रेडमी का नोट 13 प्रो प्लस स्मार्टफोन है तो इस आर्टिकल में हम देखेंगे इस फोन के 5 सबसे बढ़िया सेफ्टी कवर जो सेफ्टी के हिसाब से भी बहुत ही बढ़िया होने वाले हैं और लुक वाइस भी प्रीमियम होंगे, तो चलो शुरू करते हैं।
आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम बात करेंगे रेडमी नोट 13 प्रो प्लस के कवर के बारे में, जिसमें हम 5 बेस्ट कवर देखेंगे और लास्ट में इनकी कीमतों पर भी नजर डालेंगे, वही इन्हें आप कहां से सबसे सस्ते दाम में खरीद सकते हैं यह भी देखेंगे।
Redmi note 13 pro plus Cover: KWINE CASE Back Cover.
Flipkart Search: redmi note 13 pro plus case: KWINE CASE Back Cover for Redmi Note 13 Pro Plus 5G, Redmi Note 13 Pro+ 5G (Red, Dual Protection, Pack of: 1)

क्विने का यह स्मार्टफोन कवर रेड और ब्लैक कलर कॉन्बिनेशन के साथ आता है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत है यह कवर एडवांस शौक अब्जॉर्प्शन प्रोटेक्शन के साथ आता है जो की गिरने पर बंप होकर फोन के कैमरा और स्क्रीन को गार्ड करता है साथ ही इस कवर को स्मार्टफोन में फिट करने के बाद आप किसी भी बटन और हॉल को आसानी से यूज कर सकते हैं। इस कवर के तीन हिस्से हैं जिसमें से ब्लैक पार्ट को स्मार्टफोन के पीछे से पहनाकर रेड पार्ट को ऊपर नीचे से लॉक करना होता है जिससे कवर एकदम टाइटली फिट हो जाता है इस कवर को आप फ्लिपकार्ट से मात्र 395 में खरीद सकते हैं कवर को खरीदने के लिए आपको फ्लिपकार्ट पर ऊपर दिए गए नाम को सर्च करना है।
Redmi note 13 pro plus Cover: SmartBuy Back Cover.
Flipkart Search: Redmi note 13 pro plus Cover: Flipkart SmartBuy Back Cover for Redmi Note 13 Pro+ 5G, Redmi Note 13 Pro Plus 5G (Black, Shock Proof, Pack of: 1)

यह कवर भी एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन हो सकता है जो की खास रबर और ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक के कॉन्बिनेशन के साथ आता है इस कवर को हाई क्वालिटी रबड़ से बनाया गया है जिसे आसानी से फोन पर इंस्टॉल और रिमूव किया जा सकता है कवर को इंस्टॉल करने पर फोन के लुक पर कोई असर नहीं पड़ता, फोन की खुबसूरती बरकरार रहती है। इस कवर के चारों तरफ हाई क्वालिटी रबड़ का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन के हाथ से छूट जाने पर भी अच्छी प्रोटेक्शन प्रदान करता है यह कवर बहुत ही फ्लैक्सिबल और इजी टू यूज है जो की काफी बढ़िया प्रोटेक्शन और अच्छी ड्युरेबिलिटी के साथ आता है अगर आप भी इस कवर को खरीदना चाहते हैं तो यह भी फ्लिपकार्ट पर मात्र 206 रुपए में मिल जाता है साथ ही फ्री डिलीवरी और 4+ रेटिंग के साथ मिल जाता है, यह एक बढ़िया कर साबित होता है।
Redmi note 13 pro plus Cover: MeMi Back Cover.
Flipkart Search: Redmi note 13 pro plus Cover: MeMi Back Cover for Redmi Note 13 Pro Plus 5G (Multicolor, Flexible, Silicon, Pack of: 1)

यह कवर मीमी की तरफ से देखने को मिल जाता है जो की स्पेशली डिजाइन किया गया है जिसके मिडिल में Nike का सिंबल और कई थीम्स, Quotes, Signs, Simbols की प्रिंटिंग के साथ आता है जो की देखने में बहुत ही शानदार लगता है साथ ही यह कवर सिलिकॉन मटेरियल से बना हुआ है जो की फ्लैक्सिबल और मजबूत है। यह कवर प्रोटेक्शन के हिसाब से काफी शानदार है इस कवर में एडवांस्ड ड्रॉप प्रोटेक्शन, मैक्सिमम डिफेंस और शोक अब्ज़ॉर्प्शन जैसे फिचर्स मिल जाते हैं इसे भी आप फ्लिपकार्ट से ऊपर लिखे हुए नाम को सर्च करके 214 रुपए में खरीद सकते हैं इस कवर को 4.5 की रेटिंग मिली हुई है।
Redmi note 13 pro plus Cover: B Super Shop Back Cover.
Flipkart Search: Redmi note 13 pro plus Cover: B Super Shop Back Cover for Redmi Note 13 Pro Plus 5G (Black)

यह कवर बी सुपर शॉप ने बनाया है जो की फ्लिपकार्ट पर मात्र 275 रुपए में अवेलेबल है यह कवर हाई क्वालिटी मटेरियल से बना हुआ है जो की बैक एयर बैग के साथ और Antifall फीचर्स के साथ आता है यह कवर फोन को काफी शानदार प्रोटेक्शन देता है। साथ ही स्क्रैच प्रूफ और Airbag के साथ यह कवर लोगों के बीच काफी पॉपुलर है इसे भी आप फ्लिपकार्ट से ऊपर दिए गए नाम को सर्च करके खरीद सकते हैं।
Redmi note 13 pro plus Cover: CASEKOO IN LOVE Back Cover.
Flipkart Search: redmi note 13 pro plus cover: Casekoo – IN CASEKOO IN LOVE Back Cover for REDMI Note 13 Pro Plus 5G (Black, 3D Case, Silicon, Pack of: 1)

यह Casekoo का एक सिलिकॉन कवर है जो खासकर रेडमी नोट 13 प्रो प्लस के लिए डिजाइन किया गया है Casekoo का यह बैक कवर भी हाई क्वालिटी मटेरियल से बना हुआ है जिसे बैटमैन थीम के साथ डिजाइन किया गया है इस केस के पीछे बैटमैन का चेहरा बना हुआ है वही प्रोटेक्शन के लिहाज से यह एंटी ड्रॉप डैमेज और एनहांस स्क्रीन एंड कैमरा प्रोटेक्शन के साथ आता है यह कवर स्क्रीन से 0.95 mm बड़ा है जिससे गिरने के बाद स्क्रीन को कोई भी डैमेज नहीं होता, इसे भी आप फ्लिपकार्ट से ऊपर दिए गए नाम को सर्च करके खरीद सकते हैं।