Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की दमदार रोडस्टर बाइक, मिलेगा 11 लीटर का फ्यूल टेंक, 452cc का दमदार इंजन.

Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड, जिसे कौन नहीं जानता यह एक बहुत ही पुरानी भारतीय बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है यह कंपनी ब्लैक एंड व्हाइट टीवी के जमाने से ही अपनी बाइक्स भारत में उतार रही है, जो लोगो के बीच खूब प्रचलित है। यह उस समय से अब तक अपनी हर एक बाइक को बेहतर करते-करते अब 2024 में इन्होंने एक और नई बाइक लॉन्च कर दी है। इस बाइक का नाम कंपनी ने रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 रखा है जो की एक रोडस्टर बाइक है।

यह बाइक देखने में जितनी खूबसूरत है उतनी ही पावरफुल भी है यह बाइक 11 लीटर के फ्यूल टैंक और 452 सीसी के पाॅवरफुल इंजन के साथ आती है। तो अगर आप भी इस बाइक के बारे में और भी ज्यादा जानने के लिए इच्छुक है तो बने रहिएगा आज के हमारे इस ऑटोमोबाइल आर्टिकल में.

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस बाइक की पूरी डिटेल्स के बारे में, भले वह फ्यूल टैंक कैपेसिटी हो या सस्पेंशन, इंजन हो या टॉप स्पीड, कीमत हो या लॉन्च डेट, सभी जानकारी आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में मिलने वाली है साथ ही यह भी देखेंगे कि यह बाइक कब से आप खरीद पाएंगे और इसकी एडवांस बुकिंग कैसे कर सकते हैं।

 

Royal Enfield Guerrilla 450: Design & features (मस्त लुक और एडवांस फीचर्स)

जैसा कि हमने बताया यह बाइक एक रोडस्टर बाइक है जिसका मतलब है कि यह बाइक एक आरामदायक सवारी और रोड पर लंबी दुरी तय करने के लिए बनी है। इस बाइक में काफी प्यारे कलर्स और डिजाइन देखने को मिलते है जैसे कि यह बाइक ब्रावा ब्लू, डिप गोल्ड, प्लाया ब्लैक, स्मोक सिल्वर, येलो रिबन जैसे खूबसूरत कलर्स के साथ आती है। साथ ही राउंड एलइडी हेडलैंप, स्टील ट्विन स्पर ट्यूबलर फ्रेम, आगे टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, पीछे लिंकेज टाइप का मोनोशोक सस्पेंशन, 17 इंच के फ्रंट और बैक के ट्यूबलेस टायर, 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी शामिल है।

Royal Enfield Guerrilla 450
Royal Enfield Guerrilla 450 #1

अगर बात की जाए इस बाइक के फीचर्स की तो यह रोडस्टर बाइक काफी फीचर्स से लेस आती है इस बाइक के सिर पर 4 इंच का राउंड टीएफटी डिस्प्ले और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है, साथ ही जीपीएस रूट रिकॉर्डिंग, म्यूजिक लिसनिंग, मोनसून की जानकारी जैसी और भी कई जानकारियां देने में सक्षम है।

 

Royal Enfield Guerrilla 450: Engine & Mileage (दमदार परफोर्मेंस)

यह बाइक 450 सीसी सेगमेंट में आने वाली एक बहुत बढ़िया और प्रीमियम रोडस्टर बाइक है यह बाइक लंबी और आरामदायक दूरी तय करने के लिए बनाई गई है। इस बाइक में कंपनी ने 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8000 आरपीएम पर 39.4 Bhp की ताकत जनरेट कर सकता है वही 5500 आरपीएम पर 40 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 मैनुअल स्पीड गीयर सिस्टम जुड़े हुए है, यह बाइक 29.5 kmpl का माइलेज देती है वही इस बाइक की टॉप स्पीड के बारे में अभी तक हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Royal Enfield Guerrilla 450
Royal Enfield Guerrilla 450 #2

 

Royal Enfield Guerrilla 450: Suspension & Price.

गौरिल्ला 450 दिखने में एक मस्कुलर और छोटी बाइक है जिसका कुल वजन 185 किलोग्राम है वही इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 169 mm है। इस मोटरसाइकिल में सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है यह बाइक टोटल तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च की गई है जिसमें से इसका लॉ वेरिएंट 2.39 लाख रूपये की कीमत के साथ आता है, वहीं इसका मिडिल वेरिएंट 2.49 लाख रूपये की कीमत और आखिरी टॉप वैरियंट की कीमत 2.56 लाख रूपये हैं, इस बाइक की बिक्री 1 अगस्त से शुरू हो जाएगी, फिलहाल बाइक लवर्स इसकी बुकिंग कर सकते है।

रॉयल एनफील्ड गौरिल्ला 450 मोटरसाइकिल के बारे में हमने पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में बस इतना ही मिलते हैं किसी और भी अच्छे और बढ़िया आर्टिकल मे, धन्यवाद. #Royal Enfield Guerrilla 450

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top