Samsung Galaxy a14 5G: अगर आप भी एक बेहतर और शानदार फोन की तलाश में है तो यह डाउट भी आपका आज साफ हो जाएगा वैसे तो सैमसंग हर साल कई स्मार्टफोन लॉन्च करता है जिनमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी के मार्केट में उछाल आ रहा है वैसे-वैसे सभी कंपनीयां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है पर अब बारी 4G की नहीं 5G की है, तो इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सैमसंग के नए स्मार्टफोन की जिसे लोगों द्वारा काफी रेटिंग दी जा रही है।
पहले के जैसे आज के इस धांसु आर्टिकल में हम देखेंगे सैमसंग गैलेक्सी f14 5G स्मार्टफोन के सभी फीचर्स छोटे-मोटे पार्ट्स, तो बने रहिएगा आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में, तो चलो देखें इस फोन के फीचर्स, कैमरा, प्रोसेसर, लुक, डिस्प्ले, स्टोरेज, बैटरी और चार्जर और कीमत.
Samsung Galaxy a14 5G: कैसा है लुक
इस फोन को कंपनी ने किसी आईफोन की तरह चौड़ा बनाया है जो हाथ में लेने से प्रीमियम फिल देता है इस फोन के कॉर्नर मेटल से बने हुए हैं वहीं बैक प्लास्टिक फिनिशिंग के साथ आती है। इस फोन को मार्केट में तीन कलर ऑप्शन के साथ लाॅन्च किया गया है सिल्वर, ऑरेंज, लाइट ब्लू इन तीनों कलर के साथ प्राइस भी तीन वेरिएंट में होगी, यह डिपेंड करता है कि आप कौन सा कलर वेरिएंट खरीदते हैं साथ ही इस फोन के कैमरा और डिस्प्ले भी काफी ब्राइट है, हां पर इस फोन के डिस्प्ले के साइड में एक ब्लैक बॉर्डर दी गई है जो कि थोड़ा लुक बिगाड़ती है।

Samsung Galaxy a14 5G Display.
इस फोन में काफी ब्राइट और फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिल जाता है सैमसंग ने इस फोन में 6.6 इंच का PLS LCD डिस्प्ले दिया है और 1080 × 2408 पिक्सल का डिस्प्ले रेजोल्यूशन भी मिल जाता है लेकिन सबसे जरूरी है इस फोन के हैंग ना होने की जिसके लिए इस फोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है साथ ही यह डिस्प्ले 16 मिलियन कलर सपोर्ट और 480 नीड्स के पिक ब्राइटनेस के साथ आता है, वही इस फोन के डिस्प्ले में फ्रंट सेल्फी कैमरा स्क्रीन के मिडिल में दिया गया है।

Samsung Galaxy a14 5G: Storage & Updates.
अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी f14 5G स्मार्टफोन के स्टोरेज की तो कीमतों के हिसाब से इस फोन में काफी अच्छा स्पेस देखने को मिल जाता है इस स्मार्ट मोबाइल में 8GB रैम और 128 जीबी का अच्छा खासा स्टोरेज दिया गया है वहीं अगर स्टोरेज कम लगे तो आप एक मेमोरी कार्ड डालकर स्टोरेज को 1000 जीबी तक बढ़ा सकते हैं वहीं इस फोन के रैम को 8GB तक वर्चुअल बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy a14 5G: कैसा है कैमरा.
तो चलो देखते हैं यह फोन कैसे फोटोस ले सकता है सबसे पहले इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है जिसमें से पीछे के तरफ रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता हैं, जो की दिन में काफी शानदार फोटोस खींच सकता है वही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है वही सामने की तरफ 13 MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल जाता है जो कि ठीक-ठाक या कहे डीसेंट से फोटोज क्लिक कर सकता हैं।
इस फोन से खींचे गए फोटोस और वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। वही यह फोन 4K वीडियो को सपोर्ट करता है आप आराम से इसमें 4K क्वालिटी तक के एचडी वीडियो देख सकते हैं।

Samsung Galaxy a14 5g: Specifications.
- 6.6 inch PLS LCD Display.
- 90 Hz refresh rate and 480 Nits Peak Brightness.
- Display Resolution 1080×2408.
- Storage: 8gb/128gb. 50 MP Primary Camera.
- 13 MP front selfie Camera.
- Processor: Exynos 1330 And 5g Support.
- 5000 mah Battery & 15w charging.
Samsung Galaxy a14 5G: Processor.
वैसे तो सैमसंग हर फोन में डिजाइन से लेकर प्रोसेसर तक काफी शानदार देता है तभी तो कंपनी से करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं सैमसंग ने इस फोन में Exynos 1330 का प्रोसेसर दिया है साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ट है One Ui Core 5 से चलता है जो की एक ठीक-ठाक प्रोसेसर माना जाता है वही फोन के साथ आप 5G कनेक्टिविटी और अनलिमिटेड डाटा का भी मजा ले सकेंगे और कंपनी इस फोन में 2 साल तक अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने वाली है।
Samsung Galaxy a14 5G: Battery & Charger.
इस फोन में कई कनेक्टिविटी जैसे वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोस और ब्लूटूथ वर्जन 5.2 देखने को मिल जाता है वही साथ ही 5000 mah की बैटरी और 15 w का फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है। इस फोन को चार्ज करने के लिए नई जनरेशन की यूएसबी टाइप सी केबल भी देखने को मिल जाती है।

Samsung Galaxy a14 5G Hanging Problem.
जब भी कोई नया फोन लेते हैं खासकर सैमसंग तो हैंग होने की प्रॉब्लम तो नहीं होनी चाहिए लेकिन बहुत से लोगों को सैमसंग a14 और a15 में हैंग होने की प्रॉब्लम्स का सामना कर करना पड़ रहा है जिसे बिल्कुल जड़ से खत्म करने के लिए केवल फोन को अपडेट करना होगा और प्रॉब्लम छु अंतर हो जाएगी.
Samsung Galaxy a14 5G: Price.
यह फोन आप फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी वेबसाइट से केवल 16,499 रूपये की कम कीमत में खरीद सकते हैं या चाहे तो अपने आसपास के किसी मोबाइल शॉप से भी खरीद सकते हैं।