Samsung Galaxy f54: कम से कम और शानदार बजट में सैमसंग ले आया सैमसंग का सबसे सस्ता स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी f54, फोन के लॉन्च होते ही लोगो द्वारा भारी रिएक्शंस देखने को मिल रहे है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग 108 मेगापिक्सल का तगड़ा कैमरा और 256 जीबी का दमदार स्टोरेज दे रहा है यह फोन एक लो बजट स्मार्टफोन है जो की शानदार फीचर्स के साथ आता है
आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम देखेंगे सैमसंग गैलेक्सी f54 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, कैमरा, स्टोरेज, प्रोसेसर, बैटरी और चार्जर साथ ही लास्ट में स्मार्टफोन की कीमत और Antutu स्कोर भी देखेंगे तो बने रहिएगा आज के इस शानदार आर्टिकल में.
Samsung Galaxy f54: कैसी है स्क्रीन.
सबसे पहले अगर बात की जाए सैमसंग गैलेक्सी f54 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो इस स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से 6.7 इंच का सुपर अमोलेड प्लस डिस्पले देखने को मिल जाता है साथ ही 2400 * 1080 पिक्सल्स का डिस्पले रेजोल्यूशन, 393 ppi का पिक्सल डेंसिटी और 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।
Samsung Galaxy f54: Specifications.
- 6.7 inch Super Amoled Display.
- 120 Hz refresh rate.
- Exynos 1380 Processor.
- 108 MP Rear Primary Camera.
- 32 MP front Photos Clicking Camera.
- 4k.@30fps Ultra- Hd recording support.
- 6000 mah Battery and 25w fast charging with type- C cable.
- 8gb ram, 256 Gb Storage Capacity.
Samsung Galaxy f54 Processor.
इस स्मार्टफोन को एक गेमिंग स्माटफोन के लिहाज से भी देखा जा सकता है क्योंकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Exynos 1380 का दमदार प्रोसेसर का यूज किया है जो कि एक शानदार प्रोसेसर माना जाता है साथ ही यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है।
Samsung Galaxy f54 Camera.
अगर बात की जाए इस फोन के कैमरा की तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है जिसमें से प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का वही, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर कैमरा देखने को मिल जाता है वही सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जो आपके फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा, वही है इस फोन में काफी अच्छा वीडियो रिकॉर्डिंग एक्सपीरियंस भी देखने को मिल जाता है क्योंकि यह स्मार्टफोन 4K. @30fps की एचडीआर रिकॉर्डिंग कर सकता है।

Samsung Galaxy f54 Battery & Charger.
अगर बात की जाए स्मार्टफोन की बैटरी की तो यह स्मार्टफोन 6000 mah की दमदार बैटरी के साथ आता है। वही कंपनी इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 25 वोट का फास्ट चार्जिंग भी देती है साथ ही type-c केबल और यह स्मार्टफोन जीरो से हंड्रेड परसेंट तक चार्ज होने में केवल 30 मिनट का समय लगाता है।
Samsung Galaxy f54 Ram & Storage.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में अच्छे खासे स्टोरेज की सुविधा दी है स्मार्टफोन में कंपनी ने 8GB रैम और 256 जीबी का तगड़ा स्टोरेज दिया है जो की एक स्मार्टफोन के लिए बहुत होता है।

Samsung Galaxy f54 Price in india & Antutu Score.
यह सभी फीचर्स देखने के बाद अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस स्मार्टफोन को आप नजदीकी मोबाइल की दुकान है या फिर किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन से 24,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन के Antutu Score की तो सैमसंग गैलेक्सी F54 को. 4,93,224 का अच्छा खासा Antutu Score दिया गया है।
Disclaimer: तो आज की इस बेहतरीन आर्टिकल को यहीं खत्म करते हैं मिलेंगे किसी और भी शानदार टॉपिक के साथ आज के इस आर्टिकल में हमने बात की सैमसंग गैलेक्सी f54 के कैमरा, स्टोरेज, बैटरी और चार्जर साथ ही प्रोसेसर और कीमत भी देखी। – samsung galaxy f54
Read More: रिंग लाइट फिचर्स के साथ आ गया vivo का सबसे सस्ता 5G स्माटफोन Vivo Y200 5G, मिलेगा धाकड़ कैमरा.