Samsung galaxy f55: इंटरनेट पर तहलका मचाने आ गया सैमसंग का नया 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 50 MP का कैमरा और 45w का चार्जर.

Samsung galaxy f55: सैमसंग यूजर्स के लिए खुशखबरी आई है सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है इसे लांन्च हुए अभी कुछ ही समय हुआ है लेकिन इंटरनेट पर हलचल जारी है यह फोन F सीरीज का एक हिस्सा है इसका नाम samsung galaxy f55 5G रखा गया है पहली बार कंपनी ने किसी फोन को लेदर के प्रीमियम बेग में पेश किया है यह फोन वीगन लेदर बैक फिनिशिंग और लेदर बैग के साथ आता है इस बॉक्स के अंदर Type-c to c केबल, फोन और कुछ डाक्यूमेंट्स भी देखने को मिल जाते हैं इस फोन में कंपनी जबरदस्त फिचर्स और स्टोरेज दे रही है तो चलिए देखते हैं क्या है खास इस 5G स्मार्टफोन में।

आज के इस धमेक्युलस इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सैमसंग के F सीरीज के नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी f55 5G स्मार्टफोन के बारे में, जिसमें हम इस नए कम बजट फोन के स्पेसिफिकेशंस, कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी-चार्जर, ओवरऑल लुक और कीमत भी देखेंगे, तो चलिए शुरुआत करते हैं आज के इस टेक्निकल आर्टिकल की.

 

Samsung galaxy f55: Design (मस्त डिजाइन)

इस फोन को कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है और हाल ही में इस फोन की बिक्री शुरू हुई है यह फोन सैमसंग ने ऑरेंज और ब्लैक कलर में लॉन्च किया है यह दोनों ही कलर वीगन लेदर फिनिशिंग के साथ आते हैं वही फोन के कैमरा और edges पर गोल्डन पट्टी देखने को मिल जाती है जिसे कि आप इसके फोटोस में देख सकते हैं। पोर्ट्स और बटन के रूप में नीचे की तरफ पर स्पीकर, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग केबल, माइक्रोफोन, लेफ्ट हैंड साइड ऊपर की साइड सिम कार्ड ट्रे, ऊपर नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन, राइट साइड में वॉल्यूम बटन और पावर ऑन ऑफ बटन दिया गया है इस फोन की बिल्ड क्वालिटी बहुत बढ़िया और इन हैंड फील भी जबरदस्त है।

samsung galaxy f55 5g
samsung galaxy f55 5g #1

 

Samsung galaxy f55: Processor & Storage (जबरदस्त परफॉर्मेंस)

सैमसंग का एक भी ऐसा फोन नहीं देखने को मिलता है जिसमें प्रोसेसर अच्छा ना हो क्योंकि प्रोसेसर के बिना कोई भी फोन एक टीन का डिब्बा है इसलिए सैमसंग कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 1 का प्रोसेसर देती है जो की एक पावरफुल और दमदार प्रोसेसर है साथ ही यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है जो की 2024 के हर नए फोन में देखने को मिल जाती है वहीं अगर बात की जाए स्टोरेज की तो कंपनी इस फोन में दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ 12gb रैम और 256 जीबी का तगड़ा स्टोरेज देती है जिसे आप 1TB यानी 1000 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

 

Samsung galaxy f55 5G: Specs (क्विक रिव्यू)

  • Comes with orange & Black colour.
  • Leather Back finishing.
  • Qualcomm Snapdragon7 Gen.1 Processor.
  • 12GB Ram & 256GB Storage, Can be expand to 1tb.
  • 6.7 Inch Amoled Display.
  • 1000 Nits Peak Brightness & 120 Hz refresh rate.
  • 5000mah Battery & 45w charger.
  • 50 MP Back Camera & 50 MP Selfie Camera.
  • Price: 24,999 indian rupees.

 

samsung galaxy f55: Display ( फुल HD+)

अगर बात की जाए डिस्प्ले की और सैमसंग पीछे रह जाए यह हो नहीं सकता, सैमसंग के फोंस में डिस्प्ले का कोई मुकाबला नहीं है सैमसंग इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले देता है इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 2400 × 1080 पिक्सल का डिस्प्ले रिजोल्यूशन भी मिलता है वही 86.4% का स्क्रीन टू बॉडी रेटियो, 393 ppi का पिक्सल डेंसिटी और 1000 नीट्स का तगड़ा ब्राइटनेस भी मिलता है। इस ब्राइटनेस के हिसाब से इस फोन को घर के बाहर धूप में भी आसानी से यूज किया जा सकता हैं।

samsung galaxy f55 5g price in india
samsung galaxy f55 5g #2

 

Samsung galaxy f55: Battery & Charger.

वहीं अगर देखा जाए इस 5G स्मार्टफोन के बैटरी और चार्जर को तो कंपनी इस फोन में 5000 mah की बैटरी और 45 वाट का सुपर फास्ट चार्जर टाइप सी केबल के साथ देती है। लेकिन चार्जर को आपको अलग से खरीदना पड़ता है, इस एडेप्टर के साथ ये फोन जीरो से हंड्रेड परसेंट तक लगभग 1 घंटे में चार्ज हो जाता है।

 

Samsung galaxy f55: Camera (कैसा है कैमरा)

सैमसंग के इस फोन में भी पहले लाॅन्च हुए कई फोंस की तरह ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है इस फोन का पीछे का मेंन कैमरा 50 मेगापिक्सल का OIS लेंस है वही दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और लास्ट वाला एक छुटकू 2 मेगापिक्सल का माइक्रो यूनिट है अगर देखा जाए सेल्फी कैमरे को तो कंपनी इस 5G फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी फोटो कैमरा देती है जिससे काफी बढ़िया फोटोस क्लिक की जा सकती है यह कैमरा स्क्रीन के टॉप में बीच में दिया गया है इस फोन के रियर और फ्रंट कैमरा से 4k.@30fps की एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

samsung galaxy f55 5g price in india
samsung galaxy f55 5g #3

 

Samsung galaxy f55 Price in india (कीमत)

अगर आप भी एक 5G स्मार्टफोन लेने की फिराक में है तो यह फोन एक बढ़िया फोन साबित हो सकता है यह फोन भारत में सभी ऑफर्स को मिलाकर 24,999 रूपये की कीमत मैं देखने को मिल जाता है जिसे आप घर बैठे भी ऑर्डर कर सकते हैं।

 

Samsung Galaxy F55 related FAQ?

 

Q. क्या सैमसंग गैलेक्सी f55 वाटरप्रूफ है?

जी हां, सैमसंग कंपनी का यह फोन एक वाटरप्रूफ फोन है यह फोन ip68 वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है।

Q. सैमसंग गैलेक्सी f55 का अंतूतू स्कोर क्या है?

सैमसंग गैलेक्सी f55 का ओवरऑल अंतूतू स्कोर 5,22,931 है यह रिजल्ट 2024 के है।

Q. सैमसंग की कौन सी सीरीज बेस्ड है M या F?

दोनों सीरीज में से f सीरीज को एक बढ़िया सीरीज माना जाता है, f सीरीज के फोन प्रीमियम लुकिंग और बढ़िया फीचर्स के साथ आते हैं।

Q. सैमसंग गैलेक्सी f55 को चार्ज होने में कितना समय लगता है?

इस फोन को जीरो से 100% तक चार्ज होने में लगभग 1 घंटे का समय लगता है।

Read More: Motorola edge 50 fusion: मोटोरोला ने लाॅन्च किया एक और फाडु फोन, ₹20,000 में मिलेगा 50 MP का कैमरा और 256 GB का स्टोरेज.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top