Suzuki V Strom 800De: वैसे तो आए दिन कई गाड़ियां मार्केट में धूम मचाती रहती हैं हाल ही में सुजुकी कंपनी ने अपनी नई बाइक लॉन्च की है जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है यह क्रेजी बाइक एक एडवेंचर बाइक है इस बाइक को भारतीय बाजारों में कंपनी की तरफ से 29 मार्च 2024 को लाॅन्च कर दिया गया था जिसे लोगों द्वारा भारी रिएक्शंस देखने को मिल रहे है। इस बाइक का नाम सुजुकी व स्ट्रोम 800 डीई है इस बाइक को भारत में बेहतरीन तीन कलर्स के साथ लाॅन्च किया गया है साथ ही इस बाइक में कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स और दमदार इंजन का इस्तेमाल किया है।
आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम बात करेंगे Suzuki V Strom 800DE बाइक के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, ओन रोड प्राइस और सस्पेंशन एंड ब्रेक्स के साथ ही लास्ट में देखेंगे इस एडवेंचर बाइक के कंपीटीटर्स तो बने रहिएगा हमारे इस बेहतरीन तड़पते भड़कता आर्टिकल में।
Suzuki V Strom 800DE: तड़पते भड़कते फिचर्स.
अगर बात की जाए इस शानदार एडवेंचर बाइक के फीचर्स की तो इस बाईक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं साथ ही ब्राइट एलइडी लाइट्स, टेल लाइट, एलईडी टर्न सिंगल लैंप साथ ही लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे कई फिचर्स भी देखने को मिल जाते हैं इस बाइक का कुल वजन 230 किलोग्राम है जिससे यह बाइक हैवी कैटेगरी में आती है। 20 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 855 एमएम की सीट हाइट भी शामिल है।

Suzuki V Strom 800DE: दमदार इंजन.
अगर बात की जाए इस घातक बाइक के इंजन की तो कंपनी ने इस बाइक में 776 सीसी का फोर स्ट्रोक डबल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है साथ ही यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स से लैस है यह इंजन 83 BHP की ताकत और 78 nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही ऑफ रोडिंग के लिए 21 इंच का फ्रंट स्पोक व्हील और पीछे की तरफ 17 इंच का स्पोक व्हील दिया गया है यह बाइक तीन कलर ऑप्शन और एक वेरिएंट के साथ आता है।
Suzuki V Strom 800DE: माईलेज.
अगर बात की जाए इस शानदार बाइक के माइलेज की तो यह बाइक इस रेंज में काफी शानदार माइलेज निकाल कर देती है इस बाइक में कंपनी की ओर से 20 लीटर के फ्यूल टैंक का इस्तेमाल किया गया है हमारी जानकारी के मुताबिक यह बाइक 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो की एक ठिक ठाक माइलेज माना जाता है।

Suzuki V Strom 800DE: Suspensions & Brakes.
क्योंकि यह बाइक एक एडवेंचर बाइक है इसलिए इस बाइक मैं काफी अच्छा ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है इस बाइक के दोनों पहियों पर डुएल चैनल एप्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है साथ ही अगर बात की जाए इस बाइक के सस्पेंशन की तो इस बाइक में सामने की तरफ इनवर्टेड टेलीस्कोपिक कोयल स्प्रिंग आयल डैम्प सस्पेंशन और पीछे की तरफ लिंक्ड टाइप कोयल स्प्रिंग आयल डैम्प सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है।
Suzuki V Strom 800DE: Competitors & Price.
मार्केट में कई एडवेंचर बाइक्स मौजूद है जिस वजह से इस बाइक के कई कंपीटीटर्स हैं जैसे Honda XL750 Transalp and Triumph tiger rally model और BMW 850 GS जैसे तगड़े कंपीटीटर्स मोजूद है। साथ ही यह बाइक आप किसी भी नजदीकी शोररूम से 10,30,000 रूपये की कीमत में खरीद सकते है।
Suzuki V Strom 800DE: FAQ (पुछे जाने वाले कुछ सवाल)
Q. Suzuki V-Storm 800DE 1 लीटर पेट्रोल पर कितना माइलेज देती है?
सुजुकी की इस बाइक का माइलेज 22.7 kmpl/ 22 किलोमीटर प्रती लीटर है।
Q. Suzuki V-Storm 800DE की फूल स्पीड कितनी है?
यह एडवेंचर बाइक 6 स्पीड गीयर ट्रांसमिशन के साथ 210 किलोमीटर प्रती घंटा की रफ्तार से सडकों पय भाग सकती है।
Q. क्या कंपनी द्वारा Suzuki V-Storm 800DE बाइक में ट्यूबलैस टायर दिए जाते है?
जी हां Suzuki V-Storm 800DE एडवेंचर बाइक में कंपनी ने दोनो टायर ट्यूबलैस दिए है।
Disclaimer: आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हमने बात की हाल ही में लाॅन्च हुई सुजुकी की Suzuki V Strom 800DE बाइक की, जिसमें हमने सभी जानकारी देने की कोशिश की है तो आज के इस बेहतरीन आर्टिकल को यहीं विराम देते हैं धन्यवाद.