Urfi Javed Net Worth: ऊर्फी जावेद की कुल नेटवर्थ देख आंखें फटी की फटी रह जाएगी, लग्जरी कारे, बोल्ड ड्रेस.

Urfi Javed Net Worth: ऊर्फी जावेद को कौन नहीं जानता हर दिन अपने बोल्ड और अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सनसनी मचाती रहती है खासकर इंस्टाग्राम पर तो काफी फेमस है इन्हें बड़े बुजुर्ग ज्यादा पसंद नहीं करते लेकिन युवाओं के बीच उर्फी काफी पॉप्युलर है जिसका सबूत उनके इंस्टाग्राम पर 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनकी हर फोटोस और रिल्स पर आने वाले लाखों लाइक्स और व्यूज हैं जिससे पता चलता है कि इन्हें ऐसी ड्रेसो में देखना लोगों को कितना पसंद है इन्होंने अपने करियर की शुरुआत में बहुत कुछ किया है लेकिन कुछ भी नहीं हो पाया, पर कहते हैं ना जो नसीब में होता है वह मिलकर ही रहता है।

उर्फी को लोकप्रियता बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद मिली जहां से उनके अजीबोगरीब आउटफिट्स और बोल्ड लुक को लोगों ने काफी पसंद किया और आज उर्फी को एक सेलिब्रिटी की तरह देखा जाता है। तो आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम देखेंगे ऊर्फी जावेद की नेटवर्थ, अजीबोगरीब आउटफिट, उनकी लग्जरी कारे, लग्जरी लाइफ़स्टाइल, उनकी अभी तक की कुल कमाई और हर महीने कितना कमाती है तो बने रहिएगा आज के इस एंटरटेनिंग और दमदार आर्टिकल में शुरू से लेकर अंत तक.

 

Urfi Javed Net Worth: उर्फी की शुरुआत

ऊर्फी जावेद के आउटफिट्स और बोल्डनेस को लेकर हर दिन कई गंदे कमेंट सामने आते हैं बहुत से लोग उर्फी को गंदी नजर से भी देखते हैं लेकिन उर्फी को इस बात से कोई फर्क पड़ता हुआ नही दिखाई देता है आज के समय में उर्फी एक डिजाइनर और मॉडल है जो हर अजीबोगरीब ड्रेस में दिखाई देती हैं लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था इन सबसे पहले ऊर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की चलो जानते हैं उर्फी का जन्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अक्टूबर 1996 में हुआ था, उर्फी की उम्र आज 26 वर्ष है। #Urfi Javed Net Worth

Urfi Javed Net Worth 2024
Urfi Javed Net Worth

उन्होंने अपने करियर की शुरूआत फिल्मों और सीरियल्स में काम करने से शुरू किया, उन्होंने अभी तक कई सीरियस में काम किया है जैसे यह रिश्ता क्या कहलाता है, दुर्गा, जीजी मां, सात फेरों की हैराफेरी, कसौटी जिंदगी, डायन, बेपनाह और इन सबके अलावा भी कई गानों में भी नजर आई जिसके बाद उर्फी को बिग बॉस में जाने का मौका मिला और वहां से उनकी जिंदगी बदल गई। बिग बॉस की लड़ाई और चुनौतियों का सामना करते हुए वह रातों-रात एक स्टार बन गई इनके इंस्टाग्राम पर आज के समय में 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। #Urfi Javed Net Worth

 

Urfi Javed Net Worth: करोड़ों की मालकिन

तो फाइनली अब बात करते हैं ऊर्फी जावेद की कुल नेटवर्थ के बारे में, बहुत से लोग अभी भी यह सोचते होंगे कि उर्फी अतरंगी कपड़े पहनकर महीने का लाखों छापती होगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है उर्फी जावेद के ऐसे लुक्स के पीछे केवल सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बने रहना है ताकि हर रोज उनके व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ते रहे और इन्हें कोई भूल ना, अगर बात की जाए उर्फी जावेद की नेटवर्थ की तो आप इनकी संपत्ति का अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे।

  • 172 Crore Net Worth.
  • 4 million followers on insta.
  • Known for Crazy Outfits & daring wardrobe Choices.
  • Age 26 years.
  • Monthly earning Predicted to 80 lakh.

उर्फी जावेद की कुल संपत्ति 172 करोड़ के आसपास है जीतनी की किसी युटुबर की भी नहीं हो पाती तो सवाल आता है कि आखिर उर्फी कमाती कैसे हैं तो चलो बताते है।

 

Urfi Javed Net Worth: कैसे कमाती आती है उर्फी

देखो यह तो हमें पता ही है कि उर्फी हर रोज अतरंगी ड्रेस डिजाइन करती है जो कि उनके डिजाइनर द्वारा डिजाइन की जाती है जिन्हें वह पहनकर लोगों के सामने आती है और ट्रेंड में बनी रहती है इससे वह कई कपड़ों के ब्रांड का प्रमोशन भी कर पाती हैं साथ ही वह इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप कर लाखों कमाती आती है लेकिन इनकी मुख्य कमाई का स्रोत सीरियल है

Urfi Javed Net Worth 2024
Urfi Javed Net Worth 2024

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्फी एक सीरियल में काम करने के लाखों रुपए चार्ज करती है और किसी भी सीरियल के एक एपिसोड को करने के लिए 30000 रूपये तक लेती हैं वही यह कई एडवर्टाइजमेंट का हिस्सा भी बनती है और कई युटुब शो और वीडियो में भी नजर आती है कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्फी हर महीने 80 लाख रुपए से ज्यादा कमाती है और हर साल लगभग 22 करोड़ की कमाई करती है।

 

Urfi Javed Crazy Outfits & Cars.

उर्फी के पास कई कारे है, उनके पास जीप कंपनी की दो लग्जरी कारें हैं जिसमें से पहली जीप कंपास और दूसरी जीप मेरिडियन है जिसमें से जीप मेरिडियन की कीमत 33.77 लाख रुपए और जीप कंपास की कीमत है 20.69 लाख रुपए हैं । वैसे तो उर्फी के आउटफिट्स को बोलकर नहीं बताया जा सकता लेकिन कभी उर्फी कागज के कपड़े पहनती हैं तो कभी आइसक्रीम कौण से खुद को ढकती है कभी बोरे डालकर घूमती हैं तो कभी पिज़्ज़ा बर्गर पहन लेती है। #Urfi Javed Net Worth

Read More: Mirzapur 3 release Date: खत्म हुआ इंतजार, आ रहा है मिर्जापुर का सीजन 3 होगा गुड्डू भैया का खात्मा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top