Vespa 946 Dragon: जैसे-जैसे भारत विकसित हो रहा है वैसे-वैसे ऑटोमोबाइल्स और टेक्नोलॉजी में भी कंपटीशन बढ़ता जा रहा है, पहले जब किसी कंपनी को मार्केट में दबदबा बनाना होता था तो उसे काफी मेहनत करनी पड़ती थी। वहीं अब नई कंपनियां एक दो लॉन्च में ही आगे बढ़ जा रही है। हाल ही में एक नई कंपनी वेस्पा इंडिया ने भारत के ऑटोमोबाइल्स में कदम रखे हैं, जिसमें यह कंपनी टू व्हीलर स्कूटर बाइक्स को टारगेट कर रही है। इस कंपनी ने कुछ दिनों पहले अपना नया स्कूटर लॉन्च किया था, जिसकी कीमत सून अच्छे-अच्छो के दिल धड़क जाते हैं। क्योंकि इतनी कीमत में आप एक सुपर बाइक तक खरीद सकते हैं इस लग्जरी स्कूटर का नाम वेस्पा 946 ड्रैगन एडिशन है, जो दिखने में तो काफी सुंदर है लेकिन कीमत भी उतनी ही ज्यादा है।
आज के टेक रिव्यू आर्टिकल में हम बात करेंगे भारत की नई कंपनी वेस्पा के नए स्कूटर वेस्पा 946 ड्रैगन एडिशन की जो की एक पेट्रोल पर चलने वाला स्कूटर है। आज हम देखेंगे इसके फीचर्स, बैटरी बैकअप, चार्जिंग टाइम, डिजाइन, कीमत और लॉन्च डेट, हालांकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सभी लोग नहीं खरीद पाएंगे क्योंकि कंपनी इसके कुछ यूनिट्स ही शेल कर रही है, इसके दुनियांभर में सिर्फ 1,888 यूनिट ही उपलब्ध हैं।
Vespa 946 Dragon Edition: Design & Features (लुक है जबरदस्त)
वेस्पा 946 ड्रैगन एडिशन पिछले वर्जन वेस्पा 946 का ही एक अपडेटेड पर बेहतर वर्जन है। यह स्कूटर केवल एक ही कलर के साथ पेश किया गया है जिसमें स्कूटर की पूरी बॉडी गोल्डन कलर की है और उस पर एमेरल्ड ग्रीन कलर की एक ड्रैगन आकृति बनाई गई है जो पीछे से लेकर हैंडल तक फैली हुई है, जिससे इस स्कूटर को जाना जाता है।

बाकी यह स्कूटर देखने में फिल्मों के ओल्ड स्कूटर की तरह ही है इसकी खूबसूरती और डिजाइन आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं। इस स्कूटर में 8 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी वाला टैंक जोड़ा गया है। साथ ही दोनों तरफ 220 mm के डिस्क ब्रेक्स, सींगल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, 12 इंच के एलॉय व्हील्स और स्टील प्लेट मोनोकॉक के एक स्टाइलिश फ्रेम के साथ बनाया गया है, वही स्कूटर में किसी भी तरह की टच स्क्रीन नही दी गई है।
Vespa 946 Dragon: Engine & Mileage (स्पेसिफिकेसंस)
अगर बात की जाए वेस्पा के इस नए लग्जरी स्कूटर के इंजन की, तो कंपनी ने इस स्कूटर में 150 सीसी का एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो 12.7 bhp की मैक्सिमम पॉवर और 12.8 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। कुछ ऑटोमोबाइल वेबसाइट्स के मुताबिक यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकता है। अगर बात की जाए इस स्कूटर के माइलेज की है तो यह स्कूटर 35 KMPL का माइलेज देता है इस स्कूटर में आपको एंटी ब्रेक लॉकिंग सिस्टम और यूएसबी टाइप सी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम पर मिल जाता है।
Vespa 946 Dragon: Price (उड़ जाएंगे तौते)
वेस्पा 946 ड्रैगन एडिशन कंपनी की तरफ से केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है साथ ही एक कलर ही देखने को मिलता है जो की ड्रैगन आकृति के साथ आता है। वहीं अगर देखा जाए इस स्कूटर की कीमत को तो इस लग्जरी स्कूटर की कीमत 14.27 लाख रुपए हैं। इतनी कीमत में आप आराम से एक महिंद्रा xuv400 तक ले सकते हो, इस स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है। अगर आप भी 1888 यूनिट्स में से एक खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ी जल्दबाजी करनी पड़ सकती हैं।
Vespa 946 dragon Edition : FAQ (पुछे जाने वाले प्रश्न)
Q. Vespa 946 इतनी महंगी क्यो है?
वेस्पा 946 ड्रैगन एडिशन का लुक कुछ-कुछ विंटेज स्कूटर जैसा है, इस स्कूटर को केवल एक ही रंग में लॉन्च किया गया है जिस पर ड्रैगन की आकृति बनी हुई है। जो कि इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाती है साथ ही कंपनी स्कूटर के साथ मिलता-जुलता ड्रैगन जैकेट भी देती है।
Q. भारत का सबसे महंगा स्कूटर कौनसा है?
भारत का सबसे महंगा स्कूटर Vespa 946 Dragon edition है।
Q. भारत में वेस्पा 946 ड्रेगन एडिशन की कीमत कितनी है?
भारत में वेस्पा 946 ड्रैगन एडिशन स्कूटर की कीमत 14,27,999 रूपये है, जिस वजह से इसे भारत का सबसे महंगा स्कूटर भी कहा जाता है।
Q. कौनसी कंपनी वैस्पा स्कूटर को बनाती है?
2012 में एक इटालियन कंपनी Piaggio ने ऑटो एक्सपो के दौरान भारत में वेस्पा ब्रांड स्कूटर्स को उतारा था, जिसका ही एक स्कूटर है Vespa 946 Dragon.
Read More: MG Comet ev: कम बजट में भारत में हुई लॉन्च, बन गई है सबकी चहेती, चलो देखे क्या है खास.