रिंग लाइट फिचर्स के साथ आ गया vivo का सबसे सस्ता 5G स्माटफोन Vivo Y200 5G, मिलेगा धाकड़ कैमरा.

Vivo Y200 5G: जैसे-जैसे भारत में टेक्नोलॉजी का मार्केट बढ़ता जा रहा है वैसे ही टेक कंपनियों की रातों की नींद उड़ गई है हर दिन नए और लाजवाब स्मार्टफोन कम से कम प्राइस में मार्केट में दस्तक दे रहे हैं। इसी बीच कुछ समय पहले Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया, स्मार्टफोन का नाम Vivo Y200 5G स्मार्टफोन है जो रिंग लाइट फीचर्स और 64 मेगापिक्सल के धाकड़ कैमरे के साथ आता है।

तो आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम बात करेंगे Vivo Y200 5G स्मार्टफोन के कैमरा, डिस्प्ले, स्टोरेज, प्रोसेसर, बैटरी और चार्जर के बारे में साथ ही लास्ट में इस फोन की कीमतों पर भी नजर डालेंगे, तो बने रहिएगा आज के इस बढिया आर्टिकल में शुरू से लेकर अंत तक।

 

Vivo Y200 5G Display.

अगर बात की जाए इस दमदार फोन के डिस्प्ले की तो वीवो ने इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल साइज एचडी प्लस अमोल्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है साथ ही 1080 * 2400 पिक्सल का डिस्पले रेजोल्यूशन और 800 Nits का तगड़ा ब्राइटनेस भी देखने को मिल जाता है वही 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

Vivo Y200 5G photos
Vivo Y200 5G photos

 

Vivo Y200 5G: Short Review.

  • 6.67 inch big size HD+ Amoled Display.
  • 800 nits peak brightness and 120 Hz refresh rate.
  • 64 MP Primary Camera with bright ring flashlight.
  • Qualcomm Snapdragon 4+ Gen 1 Processor.
  • 5G Network Support.
  • 4,800 mah Battery & 44w charging system.

 

Vivo Y200 5G: कैमरा प्लस रिंग फिचर्स.

अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो यह फोन डबल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें से पहला प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है वही साथ ही दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का स्पॉटेड लेंस है वही इस कैमरा सेटअप के साथ एक यूनिक फिचर भी मिल जाता है जो कि है पीछे की तरफ एक रिंग लाइट, जो की एक ब्राइट रिंग एलइडी लाइट है साथ ही सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल जाता है। साथ ही यह फोन 4k.@60fps की वीडियों रिकोर्टिंग करने के केपेबल है।

 

Vivo Y200 5G Processor.

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 1 का प्रोसेसर का यूज किया है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है साथ यह प्रोसेसर एंड्रॉयड 13 लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम प्लेस है।

Vivo Y200 5G
Vivo Y200 5G photos

 

Vivo Y200 5G: Storage & Ram.

अगर बात की जाए वीवो y200 5G के रैम और स्टोरेज की तो इस फोन में 8GB रैम और 128 जीबी का अच्छा खासा स्टोरेज देखने को मिल जाता है, कंपनी ने व्हाइ 200 5G में 4,800 mah की पावरफुल बैटरी यानी इलेक्ट्रिसिटी स्टोरेज बैटरी दी है वही 44w वोट का फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल जाता है इस फोन को जीरो से 50% तक चार्ज होने में लगभग 28 मिनट का समय लगता है वही जीरो से 100% तक चार्ज होने में लगभग 56 मिनट का समय लगता है।

 

Vivo Y200 5G कितनी है कीमत.

Vivo के इस 5G स्मार्टफोन को 2024 अक्टूबर में लॉन्च किया गया था वहीं अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह फोन आपको आसानी से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर 22,000 रुपए की कम कीमत में मिल जाएगा या फिर आप यह फोन किसी भी नजदीक है मोबाइल शॉप से भी खरीद सकते हैं।

Disclaimer: यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद आशानदार आर्टिकल में हमने बात की वीवो कंपनी के वो y200 5G स्मार्टफोन के कैमरा, स्टोरेज, प्रोसेसर, बैटरी और चार्जर साथ ही लास्ट में हमने इस फोन की कीमत देखी.

Read More: दीवाने हो चुके हैं लोग, Infinix ने लॉन्च किया अपना धाकड़ स्मार्टफोन Infinix Gt 10 Pro 5G, चलो देखे फीचर्स और कीमत.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top