Vivo V30 lite 5g: 80w के सुपर फास्ट चार्जिंग और 50 MP के दमदार कैमरा के साथ लॉन्च होने जा रहा है ये 5G स्मार्टफोन, जल्दी देखे फीचर्स.

Vivo V30 lite 5g: इस फोन के फिचर्स और लुक को देख खरीदे बिना रह नहीं पाएंगे आप, पिछले साल ही वीवो v30 लाइट को चीन में सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया जिसको लोगों ने खूब पसंद किया, इस फोन के लुक और फिचर्स बहुत ही शानदार है। वही हाल ही में यह फोन सऊदी अरब में भी लॉन्च कर दिया गया है वीवो की इस सीरीज को कुछ महीनो बाद भारत में भी लॉन्च किया जाना है इस 5G फोन का नाम भले ही लाइट हो पर इसके फीचर्स बिल्कुल भी लाइट नहीं है इस स्मार्टफोन में कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप, 128 जीबी का तगड़ा स्पेस और 5G इंटरनेट की सुविधा देने वाली है तो चलो देखते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत.

आज के इस धमाकेदार आर्टिकल में हम देखेंगे इस 5G स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, कैमरा, स्टोरेज, डिस्प्ले, प्रोसेसर वही लास्ट में बात करेंगे इस फोन की कीमत और लॉन्च डेट की तो चलो शुरू करते हैं आज के इस दमदार आर्टिकल को.

 

Vivo V30 lite 5g: Design (कैसा है लुक)

अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन के लुक की तो यह फोन 7.79 mm मोटा और 185 ग्राम वजनी है शायद इसी वजह से इसे वीवो v30 लाइट कहा गया है। इस स्मार्टफोन में ऊपर की तरफ साइड में एक नॉइस कैंसिलेशन, साइड में वॉल्यूम और पावर बटन, टाइप सी केबल चार्जिंग पोर्ट और नीचे-ऊपर डुएल स्पीकर दिया गया है जिसकी वॉल्यूम 300% तक बताई गई है वही इस फोन को पकड़ने में बिलकुल आईफोन वाली फिल आती है इस स्मार्टफोन की बैक लेदर कोटिंग, anti stain एंड anti scratch के साथ आती है जिससे इस फोन पर धूल और पानी नहीं रुकता और काफी अच्छी ग्रिप बनी रहती है।

Vivo V30 lite 5g
Vivo V30 lite 5g #1

 

Vivo V30 lite 5g: Display (क्या है खास)

वीवो के इस 5G फोन में 6.67 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है साथ ही पतले bezels और 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाता है वही 2400 × 1080 पिक्सल का डिस्प्ले रेजोल्यूशन और 1200 निट्स का पिक ब्राइटनेस भी दिया गया है। जिससे आप इस फोन को तेज धूप में भी आसानी से यूज कर सकते हैं। इस फोन की बैक एंट्री स्टैंन एंड एंटी स्क्रैच कोटिंग के साथ आती है जिससे इस फोन के ऊपर पानी और धूल नहीं टिकती, यह बैक लेदर कोटिंग के साथ मिलती है जो की ग्रिप को बढ़ावा देती है।

 

Vivo V30 lite 5g: Specifications (क्या क्या मिलेगा)

  • anti stain एंड anti scratch
  • 50MP main primary camera.
  • 8MP front selfie camera for photos and video calling.
  • 6.67 inch amoled display with 120 hz refresh rate.
  • 1200 nits peak brightness with easy to use in sunlight.
  • back leather finishing.
  • 5000 mah powerfull battery & 80w fast charging.
  • 0% to 80% charge in only 30 minutes.
  • 12gb/ 256gb storage + 12gb ram expandable.

 

Vivo V30 lite 5g: Camera (एचडी फोटोस)

इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है वही यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें से दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है अगर बात की जाए इस कैमरा सेटअप के फोटोस की तो फोटोस बहुत जबरदस्त देखने को मिल जाते हैं वहीं इस फोन में सेल्फी कैमरा के रूप में 8 मेगापिक्सल का ठीक-ठाक डिसेंट सा कैमरा दिया गया है जिससे आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का मजा ले सकते हैं ओवरऑल इस फोन में ठीक-ठाक कैमरा देखने को मिल जाते हैं।

Vivo V30 lite 5g
Vivo V30 lite 5g #2

 

Vivo V30 lite 5g: Battery, Charger and Processor (तगड़ा परफॉर्मेंस)

कंपनी Vivo v30 lite 5G में 5000 mah की पावरफुल इनबिल्ट बैट्री और इसको चार्ज करने के लिए 80w का सुपर फास्ट चार्जिंग देती है कंपनी के मुताबिक इस फोन को जीरो से 80 परसेंट तक चार्ज होने में मात्र 30 मिनट का समय लगता है वही कंपनी का यह भी कहना है कि यह फोन इस गारंटी के साथ 1600 बार फुल चार्ज किया जा सकता है जो कि रोज चार्ज करने पर भी लगभग 4 साल से ऊपर होता हैं वही इस चार्जर के साथ Type-C केबल भी देखने को मिल जाती है।

अगर बात की जाए स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 के दमदार प्रोसेसर के साथ आता है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है मतलब कि आप फास्टेस्ट 5G इंटरनेट की सुविधा को एंजॉय कर सकते हैं।

 

Vivo V30 lite 5g Price: Storage & Price (स्टोरेज और कीमत)

इस नई जनरेशन वाले 5G फोन में कंपनी 12gb रैम और 256 जीबी का तगड़ा स्पेस देती है वही इस रैम को आप वर्चुअली 12gb तक और भी बढा सकते हैं इस फोन को कंपनी ने क्रिस्टल ब्लैक और लेदर पर्पल कलर ऑप्शन के साथ लाॅन्च किया है यह दोनों कलर दिखने में बहुत प्यारे और खूबसूरत हैं इस फोन के भारत में लाॅन्च होने की अभी तक कोई भी पुख्ता तारीख नहीं हाथ लग पाई है लेकिन लाॅन्च होने के बाद कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इसकी कीमत ₹25000 तक रहेगी।

Read More: Redmi note 13 pro plus Cover: 5 सबसे पॉपुलर और बेस्ट कवर रेडमी नोट 13 प्रो प्लस के लिए, चलो देखें कीमतें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top