Vivo V30 Pro 5G: आज तक इस वेबसाइट पर हमने कई टेक रिव्यू दिए हैं जो कि किसी नए स्मार्टफोन के लाॅन्च होने पर हो या किसी बजट फ्रेंडली फोन पर, लेकिन आज जो हम फोन आपके लिए लेकर आए हैं वो सबसे हटके होने वाला हैं, यह फोन वीवो कंपनी की तरफ से आता है जिसका नाम वीवो v30 प्रो रखा गया है। इस 5G स्मार्टफोन का लुक काफी जबरदस्त है साथ ही Zeiss के लेंस और ऑरोरा लाइट्स का सपोर्ट भी मिलता है जो इसे देखने में और भी खूबसूरत बनाता है, इस नए फोन में 50 मेगापिक्सल के कैमरो की भरमार है इस फोन में ट्रिपल 50 मेगापिक्सल के कैमरे का सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसकी ऑरोरा लाइटिंग एक रिंग लाइट की याद दिलाती है, इस फोन में 512gb का स्टोरेज और मेडिया टेक का पावरफुल प्रोसेसर जैसा तगड़ा प्रोसेसर मिलता है।
तो आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम बात करेंगे वीवो v30 प्रो स्माटफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में, जिसमें हम इस फोन के कैमरा से लेकर डिस्प्ले तक सभी चीजों को काफी बारिकी से देखने वाले है जैसे बैटरी और चार्जर चार्जिंग टाइम, कीमत, स्टोरेज, प्रोसेसर, डिजाइन आदी तो चलिए शुरू करते हैं एक छोटे से इंट्रो के साथ.
Vivo V30 Pro 5G: Design & Display (कैसी है स्क्रीन)
अगर आप पतले 5G स्मार्टफोन की तलाश में है तो यह फोन बेस्ट होगा क्योंकि यह 5G स्मार्टफोन काफी पतला और लाइटवेट है इसके बैक पर ग्लास पैनल मिलता है जिससे फिंगरप्रिंट के निशान नहीं दिखते, वहीं अगर बात की जाए स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो यह फोन 6.78 इंच के कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसके साथ 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 2800 nits का तगड़ा ब्राइटनेस मिलता है। यह 5G फोन क्लासिक ब्लैक, पीकॉक ग्रीन और अंडमान ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, यह सभी कलर काफी प्यार और खूबसूरत है।

Vivo V30 Pro 5G: Camera (सुपर से भी उपर)
इस फोन का कैमरा सुपर डुपर धमाल होने वाला है क्योकि कंपनी ने स्मार्टफोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है साथ ही एक ऑरोरा लाइट भी दी है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। इन तीनों कैमरे में से पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का सोनी आईमैक्स 920 कैमरा है वहीं दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस है। इस स्मार्टफोन में सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का सेल्फि कैमरा दिया गया है जिससे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के काफी मजे होने वाले हैं। दर्शकों को यह भी बता दे कि यह कैमरा 90 डिग्री तक का फील्ड व्यू दे सकता है, स्मार्टफोन के बैक कैमरा सेटअप से 4K रेजोल्यूशन. 60fps की एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Vivo V30 Pro 5G: Processor (जबरदस्त प्रोसेसर)
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने सीधा ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 के प्रोसेसर इस्तेमाल किया है। जो की 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ट funtouchOs 14 पर दौड़ता है। ओवरओल परफॉर्मेंस के मामले में यह 5G फोन काफी बेहतर है।

Vivo V30 Pro 5G: Storage (बढ़िया स्टोरेज)
स्टोरेज के मामले में भी यह स्मार्टफोन कई स्मार्टफोंस को पीछे छोड़ देता है इस स्मार्टफोन के 2 स्टोरेज वेरिएंट है, जिसमें से पहले स्टोरेज वेरिएंट में 8GB रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिलता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 12gb रैम और 256gb का दमदार स्टोरेज दिया गया है इन दोनों ही वेरिएंट्स में थोड़ा बहुत प्राइस का डिफरेंस देखने को मिल सकता है।
Vivo V30 Pro 5G: Battery & Charger (बैटरी और चार्जर)
Vivo v30 pro 5G स्मार्टफोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और आईपी 54 की रेटिंग के साथ आता है जिससे यह डस्ट प्रूफ और वॉटर रेजिस्टेंट का फीचर प्रदान करता है कंपनी इस स्मार्टफोन में 5000 mah की बैटरी और 80 वाॅट का सुपर फास्ट चार्जर देती है, जो कि टाइप सी 2.0 केबल के साथ आता है इस स्मार्टफोन को जीरो से हंड्रेड परसेंट तक चार्ज होने में लगभग 48 मिनट का समय लगता है वही एक बार फुल चार्ज होने पर 16 घंटो की वीडियो वाॅचिंग, 8 घंटो की गेमिंग और 13 घंटो तक इंस्टाग्राम चलाया जा सकता हैं, यह डिटेल्स कुछ टेस्टिंग्स के दौरान पता चली है।
Vivo V30 Pro 5G: Price in India (कीमत)
अगर नजर डाली जाए इस फोन की कीमतों पर तो जैसा कि हमने बताया यह फोन 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें से 8GB/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,870 रुपए और दूसरे 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 46,360 रूपये है यह स्मार्टफोन आप इन्हीं कीमतों के साथ अमेजॉन की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं किसी और धमाकेदार आर्टिकल में धन्यवाद.
Nice phone