Vivo X100 Ultra: वैसे तो वीवो एक चीनी कंपनी है जो भारत में अभी तक कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है लेकिन यह स्मार्टफोन उन सभी का बाप है इस स्मार्टफोन को अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है अगर यह फोन भारत में दस्तक देता है तो यह फोन आईफोन और सैमसंग s24 अल्ट्रा को जबरदस्त से टक्कर देने वाला है इस फोन का सबसे मेंन पार्ट इसका कैमरा है जो कि 200 मेगापिक्सल का है जिसे चीन में डीएसएलआर से जोड़कर देखा जा रहा है साथ ही 16GB रैम और 512 जीबी का दमदार स्टोरेज भी मिल जाता है इस फोन का लुक इतना जबरदस्त है की नजरे हटने का नाम ही नहीं लेगी, तो चलो शुरू करते हैं आज के इस टेक आर्टिकल को।
आज के टेक रिव्यू आर्टिकल में हम बात करेंगे vivo x100 ultra स्मार्टफोन की जिसे हाल ही में चीनी बाजारों में लॉन्च किया गया है। इस आर्टिकल में हम देखेंगे इस चीनी स्मार्टफोन के फीचर्स, लुक, डिजाइन, कैमरा, स्टोरेज, प्रोसेसर, कीमत और लास्ट में बात करेंगे यह स्मार्टफोन भारत में कब दस्तक देने वाला है तो चलिए शुरू करते हैं।
Vivo X100 Ultra: Design (प्रीमियम लुक)
इस फोन को कंपनी ने काफी प्रीमियम लुक दिया है जो कि इस स्मार्टफोन को देखकर ही पता लगता है इस प्रीमियम डिजाइन में कैमरास और फ्लैशलाइट को कवर करते हुए एक गोल उभरता हुआ बॉर्डर भी शामिल है जो इसे बाकी स्मार्टफोन से डिफरेंट बनता है। अगर बात की जाए वीवो x100 अल्ट्रा के पोर्ट्स और बटन की तो राइट साइड में वॉल्यूम और पाॅवर बटन देखने को मिल जाता है साथ ही ऊपर नीचे डुएल स्पीकर, नीचे सिम पोर्ट और चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में एक सेल्फी कैमरा मिल जाता है फोन की बैक काफी स्मूद फिनिशिंग और राउंड कॉर्नर्स के साथ देखने को मिल जाती है, इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस के साथ लाॅन्च किया गया है ब्लैक, व्हाइट और टाइटेनियम तीनों कलर देखने में बहुत ही खूबसूरत है।
Vivo X100 Ultra: Camera (200 मेगापिक्सल)
यह फोन दिखने में जितना खूबसूरत है उतना ही खतरनाक इसका कैमरा है इस फोन में वीवो ट्रिपल कैमरा सेटअप देता है जिसमें से 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का LYT- 900 सेंसर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिल जाता है इस फोन से 100x तक जूम किया जा सकता है। वहीं 20x तक बढ़िया फोटोस क्लिक कर सकते हैं साथ ही इस फोन की शटर स्पीड भी काफी बढ़िया है।
अगर बात की जाए इस फोन के फ्रंट सेल्फी कैमरा की तो फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है इस फोन के बैक और फ्रंट कैमरा से 4K. @60fps की एचडी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं वहीं पीछे के 200 मेगापिक्सल के कैमरा से 4K. @120fps की अल्ट्रा एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है, इस फोन से क्लिक किए गए फोटोस आप नीचे देख सकते हैं।
Vivo X100 Ultra: Processor & Storage.
कंपनी ने इस दमदार स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 का पावरफुल प्रोसेसर दिया है जो की एक बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है साथ ही यह 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है जिससे आप फास्ट हाई स्पीड नेटवर्क का मजा ले सकते हैं। वहीं अगर बात की जाए वीवो x100 अल्ट्रा के स्टोरेज की तो इस फोन को 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया हैं जिसमें से पहला वेरिएंट 12 जीबी रैम + 256 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है वही दूसरा वेरिएंट 16GB रैम और 512 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है। अगर बात की जाए तीसरे वेरिएंट की तो यह भी 16GB रैम और 1000 जीबी यानी 1Tb के स्टोरेज के साथ मिलता है।

Vivo X100 Ultra: Display & Battery-charger (पॉवर और डिस्प्ले)
कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का QHD+ का फुल एचडी डिस्प्ले देती है साथ ही 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 3000 नीट्स का तगड़ा ब्राइटनेस भी देखने को मिल जाता है वही इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शंस के साथ लाॅन्च किया गया है ब्लैक, व्हाइट और टाइटेनियम, इस फोन में वीवो कंपनी 5500 mah की पावरफुल बैटरी और 80w का फास्ट चार्जर देती है वही चार्ज के साथ Type-C केबल भी मिल जाती है इसके साथ ही कंपनी 30 वोट का एक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देती है।
Vivo X100 Ultra: Price & Launch Date in india.
तो फाइनली लास्ट में बात करते हैं इस फोन की कीमत और लॉन्च डेट की, यह फोन अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है और लॉन्च डेट भी सामने नहीं आई है। इस फोन को चीन में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें से 12gb/256GB की कीमत 74,500 रूपये है वहीं दूसरे वेरिएंट 16GB/512 जीबी की कीमत 84,000 रूपए है और तीसरे वेरिएंट 16GB/1Tb की कीमत 92,000 रूपए है।