Xiomi 14 Civi: 512GB स्टोरेज और स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ 12 जून को लाॅन्च होने जा रहा है ये 5G स्मार्टफोन, चलो देखे डीटेल्स.

Xiomi 14 Civi: 2024 में कई एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं और कई लॉन्च हो भी चुके हैं हर स्मार्टफोन अपने आप में एक अलग पहचान बनाता है इसी बीच चीनी कंपनी शाओमी अपने एक और शानदार फोन को लॉन्च करने वाली है यह फोन भारत में जल्द ही लॉन्च होगा, जिसमें कंपनी कई फीचर्स दे रही है इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुके हैं इस नए स्मार्टफोन के लाॅन्च में अब कुछ ही दिन बचे हैं। शाओमी 14 सीवी भारत में 12 जून को लॉन्च होगा। जिसमें अभी कुछ ही दिन बचे हैं यह फोन दिखने में काफी खूबसूरत और यूनिक है इसमे सामने की तरफ 32 + 32 मेगापिक्सल का डबल सेल्फि कैमरा सेटअप पर मिल जाता है वही कंपनी ने स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन 3 का दमदार प्रोसेसर दिया है जो की एक पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है तो चलिए शुरू करते हैं आज के इस बेहतरीन tech आर्टिकल को.

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे शाओमी कंपनी की Civi सीरीज के Xiomi 14 civi की, इस आर्टिकल के अंत तक हम सारी जानकारी देने का पूरा प्रयास करेंगे, आज के इस लेख में हम देखेंगे इस स्मार्टफोन की सारी स्पेसिफिकेशंस, कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी- चार्जर, कीमत और लॉन्च डेट, तो बने रहिएगा इस बेहतरीन आर्टिकल में चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देरी के।

 

Xiomi 14 Civi: Design (कैसा है लुक)

इस पोस्ट में हमने कई सारी तस्वीरो का यूज किया है जिससे आपको इस फोन का ओवरओल लुक का अंदाजा लग सके। इस फोन को डेवलपर्स ने काफी प्रीमियम लुक दिया है इस फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैशलाइट देखने को मिल जाती है जो की देखने में काफी बढ़िया लगती है। कंपनी इस फोन को भारत में तीन कलर ऑप्शंस के साथ लाॅन्च करेगी। जिसमें क्रूजर ब्लू, मैचा ग्रीन और शैडो ब्लैक कलर शामिल है। इस फोन का ढाँचा मेटल से बना हुआ है जो की 7.4mm चौड़ा है।

Xiomi 14 Civi
Xiomi 14 Civi #1

यह फोन ड्यूल शेडेड डिजाइन के साथ आता है जिसमें आधा गिलास टेक्सचर और आधा लेदर फिनिशिंग के साथ मिक्स किया गया है। यह कांबिनेशन काफी बढ़िया लुक देता है साथ ही यह फोन 179 ग्राम बजनी है जिससे इस फोन को हाथ में लेने पर काफी हल्का फील होता है साथ ही नीचे की तरफ यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, ड्यूल सिम पोर्ट, एक इयरफोन जैक और ऊपर नीचे डुएल स्पीकर मिल जाता है वहीं ऊपर एक आईआर सेंसर भी दिया गया है।

 

Xiomi 14 Civi: Display (कैसी है स्क्रीन).

अगर बात करें xiomi के इस अपकमिंग फोन की स्क्रीन की तो इस फोन में फ्लोटिंग 6.55 इंच का क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिल जाता है जो कि चारों तरफ से कर्व्ड यानी घुमावदार है साथ ही 120 hz का रिफ्रेश रेट, 1.5k का रेजोल्यूशन, 240 hz का टच सैंपलिंग रेट और आखिर में 3000 Nits का बढ़िया ब्राइटनेस भी मिल जाता है। इस फोन को आप दिन में आउटडोर भी काफी आसानी से यूज कर सकते हैं यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन के साथ मिलता है और ओवरओल इस डिस्प्ले के साथ आप फुल एचडी मूवीस और वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं।

 

Xiomi 14 Civi: Specifications (सोर्ट रिव्यू)

  • Colour Options (Cruise Blue, Shadow Black, Matcha Green).
  • Dual shaded design & 179g weight.
  • 6.55 Quad Curved Display with 120Hz refresh rate.
  • 3000nits peak brightness.
  • Snapdragon8 gen.3 powerfull processor.
  • 12GB ram & 512GB Storage.
  • 2g, 3g, 4g, 5G Network Support.
  • 50+50 MP Primary Camera & 32+32 MP front camera.
  • 4k.@60fps Video recording.
  • 4,700 man battery & 67w super Fast charger.

 

Xiomi 14 Civi: Processor & Storage.

इस फोन के लॉन्च में अभी कुछ दिन बाकी है लेकिन इसके सभी स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 का प्रोसेसर दे रही है जो की एक बढ़िया प्रोसेसर माना जाता है यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है जिससे इस फोन में आप 5G की हाई स्पीड कनेक्टिविटी का मजा ले सकेंगे। इस फोन में कंपनी 12 जीबी की LPPDDR5x रैम और 512 जीबी का स्टोरेज देती है जो की कीमत के हिसाब से काफी जबरदस्त होने वाला है।

xiomi 14 civi
xiomi 14 civi #2

 

Xiomi 14 Civi: Camera (जबरदस्त कैमरा)

इस फोन में कंपनी ने Leica के कैमरे दिए हैं, फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक एलइडी फ्लैशलाइट दी गई है जिसमें से 50 मेगापिक्सल का मेंन प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा और तीसरा और लास्ट 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा देखने को मिल जाता है। इस कैमरा सेटअप के साथ काफी बढ़िया फोटोस निकलकर आती है यह तीनों कैमरे Leica के हैं

xiomi 14 civi
xiomi 14 civi #3

वही सामने की तरफ ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप भी दिया गया है यह दोनों ही कमरे 32+32MP के हैं इस फोन के पीछे और सामने के कैमरा सेटअप से साथ 4K.@60fps की अल्ट्रा एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है इस फोन की स्क्रीन को देखने पर कुछ-कुछ आईफोन 15 का लुक आता है क्योंकि इस फोन में कंपनी ने स्क्रीन पर Notch दिया है जिसे आप चाहे तो सेटिंग्स में जाकर हाइड भी कर सकते हैं।

 

Xiomi 14 Civi: Price & Battery- Charger.

शाओमी के इस 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 4,700 mah की बैटरी और 67 वोट का फास्ट चार्जर दिया है कंपनी के हिसाब से इस बैटरी को 1600 बार फुल चार्ज करने पर भी आपको सेम बैकअप मिलने वाला है इस फोन को जीरो से 100% तक चार्ज होने में लगभग 40 मिनट का समय लगता है वहीं अगर बात की जाए इस फोन की कीमत की तो यह फोन 12 जून को लाॅन्च होने के बाद लगभग 40 से ₹50000 के बीच ग्राहकों को मिलेगा।

आज के इस टेक रिव्यू को यहीं खत्म करते हैं इस रिव्यू में हमने शाओमी 14 सीवी के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में बात की, आशा करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी साथ ही लास्ट तक बने रहने के लिए भी धन्यवाद.

 

Xiaomi 14 Civi related FAQ?

 

Q. कंपनी Xiaomi 14 civi में कितने Os अपडेट देने वाली है?

इस फोन में कंपनी चार जेनरेशन एंड्रॉयड ओएस अपडेट्स और 5 साल तक सिक्योरिटी पेज अपडेट देने वाली हैं।

Q. क्या Xiaomi 14 civi एक बढ़िया 5G फोन है?

जी हां, Xiaomi 14 civi एक स्टाइलिश और प्रीमियम लुकिंग फोन है जिसमें काफी बढ़िया फीचर्स और सामने की तरह दो सेल्फी कैमरास मिलते हैं।

Q. Xiaomi 14 civi कितने कलर्स के साथ पेश किया गया है?

Xiaomi 14 civi का यह फोन Matcha green, Cruise blue और Shadow black कलर के साथ आता है।

Q. Xiaomi 14 civi भारत में कब लॉन्च होगा?

यह फोन 12 जून 2024 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है यह फोन अब भारत में भी उपलब्ध है।

Read More: Realme P1 Pro 5G: मार्केट में धूम मचाने आ गया है रियलमी का नया 5G स्मार्टफोन, 50 MP का कैमरा और 128 GB का स्टोरेज, चलो देखे फीचर्स और कीमत.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top